हाल ही में Qualcomm ने अपना सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च किया था, और अभी तक इस चिपसेट द्वारा संचालित कई फ्लैगशिप फोन्स भी लॉन्च हो चुके हैं। हाल में नई जानकारी सामने आई हैं, जिनके अनुसार कंपनी एक नए फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8s Elite पर काम कर रही है, जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। आगे Snapdragon 8s Elite लॉन्च टाइम लाइन और परफॉरमेंस के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: Amazon Black Friday Sale: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, सिर्फ इस तारीख तक है मौका
Snapdragon 8s Elite लॉन्च टाइम लाइन लीक हुई
इसकी जानकारी चीनी टिपस्टर Smart Pikachu द्वारा Weibo पोस्ट के माध्यम से साझा की गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस चिपसेट को साल 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च कर सकती है।
इसके अतिरिक्त टिपस्टर ने जानकारी देते हुए ये भी बताया है, कि इस चिपसेट का उपयोग सबसे पहले Xiaomi फोन में किया जाएगा, हालांकि टिपस्टर ने फोन का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन हैशटैग के साथ “Xiaomi Civi 5” लिखा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस चिपसेट द्वारा संचालित ये पहला फोन हो सकता है।
इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है, कि इसके पहले कंपनी ने Xiaomi Civi 4 Pro के साथ बाजार में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट को उतारा था, और इसे भी मार्च महीने में पेश किया गया था।
‘s’ सीरीज परफॉरमेंस
बात करें परफॉरमेंस की, तो ये चिपसेट Snapdragon 8 Elite के मुकाबले कम परफॉरमेंस वाला चिपसेट होगा, जिसे मिड रेंज फोन्स में शामिल किया जा सकता है, हालांकि इसकी परफॉरमेंस Snapdragon 8s Gen 3 के मुकाबले बेहतर हो सकती है, जो एक 4nm ऑक्टा कोर चिपसेट है, और इसमें प्राइम कोर (Cortex-X4) 3.0GHz की क्लॉकस्पीड पर रन होता है, बाकी अन्य चार परफॉरमेंस कोर 2.8GHz की क्लॉकस्पीड और अन्य तीन 2.0GHz की क्लॉकस्पीड पर रन होते हैं।
ये पढ़ें: realme Neo 7 लॉन्च की तारीख सामने आयी, अगले महिने इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।