Reliance Jio ने एक बार फिर से अपने प्री-पेड प्लानों की लिस्ट को रेवाइज़ किया है। पहले कम्पनी ने पिछले हफ्ते ₹189 का प्लान हटा दिया था और अब इसे अपने किफ़ायती प्लानों की सूची में दोबारा दर्ज कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने 448 रुपए के प्री-पेड प्लान की कीमत को भी, थोड़ा ही सही कम किया है।
Jio का ₹189 का प्लान क्या ऑफर करता है ?
Jio यूज़र्स एक बार फिर ₹189 का प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसकी सुविधाओं में ज़्यादा अंतर नहीं किया गया है। अब इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS, और 2GB कुल डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा JioTV, JioCinema, और JioCloud का फ्री एक्सेस भी इस प्लान का हिस्सा है।


Jio 448 रुपए के प्रीपेड प्लान में बदलाव
Jio ने अपने 448 रुपये के प्लान की कीमत 3 रुपए घटाकर 445 रुपए कर दी है। इसका कारण है कि इसी कीमत पर दो प्लान उपलब्ध थे, जिनमें से एक TRAI के निर्देशों के बाद, वॉइस ओनली प्लान है। वहीँ इस प्लान की कीमत कम इसीलिए की गयी, ताकी ग्राहकों को कंफ्यूशन न हो। 445 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा प्रति दिन और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV, Kanchha Lannka, Discovery+, SunNXT, Hoichoi, FanCode, Chaupal, व JioTV के मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।