Jio ने तीन नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किये हैं, और इनके अलावा अपना 999 रुपए का पुराना प्लान भी फिर से शुरू किया है। Jio का 999 रुपए वाला, जो पहले टैरिफ बढ़ जाने के कारण महंगा हो गया था, वो फिर से लौट आया है। कंपनी ने लोकप्रिय 999 रुपए के प्लान को फिर से पेश किया है, लेकिन इस बार इसमें सर्विस थोड़ी अलग होंगी। इसके अलावा 329 रुपए, 949 रुपए, और 1049 रुपए के नए प्रीपेड प्लान भी लॉन्च हुए हैं और इन सभी की वैधता अलग अलग है और सभी में अलग-अलग डेटा पैक और OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी है।
Jio के नए प्रीपेड प्लान
कीमतें | इनके साथ मिलने वाली सुविधाएं | वैलिडिटी |
329 रुपए | 1.5GB डाटा प्रति दिन, Jio Saavn Pro का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग | 28 दिन की वैधता |
949 रूपए | 2GB डाटा प्रति दिन, Disney+Hotstar Mobile का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग | 84 दिन की वैलिडिटी |
1049 रुपए | 2GB डाटा प्रति दिन, SonyLIV और Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग | 84 दिन की वैलिडिटी |
Jio ने फिर पेश किया 999 रुपए का प्लान
सबसे पहली बात कि कंपनी ने कभी भी 999 रुपए के प्लान को बंद नहीं किया था। जुलाई की शुरुआत में टैरिफ बढ़ जाने के कारण उस प्लान की कीमत 1199 रुपए हो गयी है और ये अब भी Jio पर उपलब्ध है। हालांकि 999 रुपए में कंपनी ने फिर से एक नए प्लान को पेश किया है या यूँ कहें कि सेवाओं में फेर-बदल करके 999 रुपए के उसी पुराने प्लान को पलाया गया है। इस प्लान में आपको लगभग वही सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन डाटा कम हो गया है।
जून 2024 ताल 999 रुपए के प्लान में 3GB डाटा प्रतिदिन मिलता था, लेकिन इस नए प्लान में केवल 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। हालांकि अब इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी गयी है। जहां पहले ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता था वहीँ अब ये 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। कुल मिलाकर वैलिडिटी बढ़ गयी है, लेकिन डाटा 252GB की जगह 192GB ही रह गया है।
Jio के नए प्री-पेड प्लानों में मिलेंगी ये सुविधाएं
- 329 रुपए का प्लान – 329 रुपए के Jio के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 1.5GB 4G डाटा प्रति दिन के लिए मिलेगा, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ के लिए 100 SMS और JioSaavn Pro का 28 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान का हिस्सा होंगे।
- 949 रुपए का प्रीपेड प्लान – इस प्लान में 84 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रति दिन मिलेगा, अनलिमिटेड 5G ऑफर भी इसका हिस्सा होगा और 3 महीने के लिए आपको Disney+Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी इसके साथ दिया जायेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ के लिए 100 SMS भी इसमें शामिल हैं।
- 1049 रुपए का प्लान – इस प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की ही है, लेकिन यहां SonyLIV और Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, जिसे आप JioTV Mobile ऐप की मदद से चला पाएंगे। इसके अलावा इसमें भी 2GB डाटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन जैसे सेवाएं होंगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।