Oppo ने हाल ही में अपने दो शानदार फ्लैगशिप फ़ोन्स Find X8 और Find X8 Pro को चीन में लॉन्च किया है, जो वैश्विक बाजार में भी पेश किये जा सकते हैं। फ़ोन Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होते हैं। हाल ही में इस सीरीज के अगले फ़ोन Find X8 Ultra की खबरें सामने आयी थी और अब एक और नए लीक्स के अनुसार इस सीरीज में एक और नया मेंबर शामिल होने वाला है।
ये पढ़ें: Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro भारत में होंगे लॉन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Oppo Find X8 mini Find X8 Ultra के साथ हो सकता है लॉन्च
Apple की तरह पहले Vivo और अब Oppo भी अपनी सीरीज में mini वैरिएंट को शामिल करने वाला है। ये फ़ोन समान फीचर्स के साथ पेश किये जायेंगे, लेकिन इनका साइज अन्य वैरिएंट्स के मुकाबले थोड़ा छोटा होता है। हाल ही में चीनी टिपस्टर ने इससे सम्बंधित जानकारी अपनी Weibo पोस्ट के माध्यम से साझा की है। पोस्ट में “Find X8 Ultra + Find X Next” लिखा गया है, और टिपस्टर के अनुसार “Find X Next” का मतलब ये एक छोटी स्क्रीन वाला फ्लैगशिप फ़ोन होने वाला है।
हालाँकि टिपस्टर ने नाम मेंशन नहीं किया है, परन्तु रिपोर्ट्स के अनुसार ये “Find X8 mini” हो सकता है। ये पोस्ट अन्य टिपस्टर “Smart Pikachu” दी गयी जानकारी की पुष्टि करती है, जिसके अनुसार कंपनी इस सीरीज में दो नए मेंबर्स को शामिल करेगी।
‘mini’ फ्लैगशिप मार्च 2025 तक हो सकता है लॉन्च
DCS ने अपनी पोस्ट में फ़ोन की लॉन्च टाइम लाइन की जानकारी देते हुए “next spring” लिखा है, और ये सीजन चीन में मार्च से शुरू होकर जून तक रहता है। वहीँ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने “Ultra” वैरिएंट को मार्च 2025 में लॉन्च करने वाली है, इससे अंदाजा लगाया है जा सकता है, कि “mini” वैरिएंट भी इसी के साथ मार्च में पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: OxygenOS 15 रोलआउट: शानदार फीचर्स के साथ सिर्फ इन डिवाइसों में उपलब्ध होगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।