Realme ने हाल ही में एक टीजर के माध्यम से अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन realme Neo7 की जानकारी साझा की थी, जिसे realme GT Neo 6 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा, हालांकि इसमें से GT शब्द को हटा दिया गया है। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च की तारीख की जानकारी साझा की है, आगे realme Neo 7 लॉन्च की तारीख और इससे संबंधित अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: HONOR 300 Ultra डिज़ाइन ऑफिशियली रिवील, बेहतेरीन टेक्सचर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
realme Neo 7 लॉन्च की तारीख सामने आयी
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है, कि इस फोन को 11 दिसंबर को 2:30am IST पर चीन में लॉन्च किया जाएगा। पिछले टीजर के अनुसार इस फोन की प्री बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, और ग्राहक इसे कंपनी की चीनी वेबसाइट और ईकॉमर्स वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
realme Neo 7 कीमत और फीचर्स (अपेक्षित)
लीक्स के अनुसार इस फोन को लगभग CNY 2,499 की कीमत पर चीन में पेश किया जा सकता है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 29,100 रुपए होते हैं। फोन का AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से भी ज्यादा है।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, और ये 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन की बॉडी 8.5mm पतली हो सकती है। फोन में IP68 रेटिंग की सुरक्षा दी जा सकती।
realme के चीनी वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase के अनुसार इस सीरीज प्रोडक्ट्स और R&D के लिए इस सीरीज में ज्यादा रिसोर्सेज को शामिल किया जाएगा, ताकि ये एक सफल e-sports फ्लैगशिप सीरीज बनने में सक्षम हो, और आसानी से नए कम उम्र के ग्राहकों को समझ पाए, ताकि उन्हें अपने फोन में बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिले।
ये पढ़ें: Lava Yuva 4 मात्र 6,999 रूपए में भारत में लॉन्च हो गया, इस कीमत पर मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।