Realme भारत में जल्द ही अपने नए TWS Realme Buds N1 लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एक टीज़र के माध्यम से साझा की है। इन बड्स को Realme Narzo 70 Turbo 5G के साथ पेश किया जायेगा। कंपनी ने बड्स की लॉन्च की तारीख के साथ इसकी डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी रिवील की है। आगे Realme Buds N1 फीचर्स, डिज़ाइन और लॉन्च की तारीख के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशन्स, डिज़ाइन , और कीमत ऑफिशियली रिवील; 6 सितम्बर को होगा भारत में लॉन्च
Realme Buds N1 लॉन्च की तारीख और डिज़ाइन
इन बड्स को कंपनी 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और Amazon की माइक्रोसाइट के माध्यम से इसका टीज़र साझा किया है, जिसमें कुछ फीचर्स के साथ लाइट ग्रीन कलर में इन बड्स को दिखाया गया है। टीज़र के अनुसार ये बड्स एक रेक्टेंगल के आकर के चार्जिंग केस के साथ आएंगे, जिसके नीचे चार्जिंग इंडिकेशन के लिए एक लाइट दी गयी है। बात करें बड्स की तो इन्हें silicone tips और rounded stems के साथ पेश किया जायेगा।
Realme Buds N1 फीचर्स
इन बड्स में 12.4mm dynamic bass drivers मिलने वाले हैं, और ये 360-degree spatial ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ आते हैं। इनमें आपको 46dB तक का hybrid noise cancellation सपोर्ट मिल जाएगा। कंपनी के अनुसार ये बड्स चार्जिंग केस के साथ 40 घंटों तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं। पानी और धुल से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग की सुरक्षा दी गयी है।
इसके पहले कंपनी ने Realme Buds T01 को 1,299 रूपए की कीमत पर भारत में पेश किया था, जिनमें 13mm dynamic drivers का उपयोग किया गया है और एक बार पूरा चार्ज होने पर चार्जिंग केस के साथ 28 घंटों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।
ये पढ़े: iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल्स में शामिल होंगे ये AI फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।