OnePlus इस महीने के आखिर तक अपने बाये इअरबड्स OnePlus Buds Pro 3 लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख एक्स अकाउंट के माध्यम से साझा की है, ये बड्स 21 अगस्त को शाम 6:30 बजे लॉन्च होंगे। ये बड्स Buds Pro सीरीज के अभी तक के सबसे शानदार बड्स होने वाले हैं, जिनमें यूजर को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले OnePlus Buds Pro 3 टीज़र साझा किया है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Samsung Galaxy S24 FE Geekbench लिस्टिंग पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
OnePlus Buds Pro 3 टीज़र
कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका टीज़र साझा किया है, जिसमें लॉन्च की तारीख और समय के साथ इसके चार्जिंग केस की तस्वीर नजर आ रही है। कंपनी के अनुसार Buds Pro 3 इसके पिछले बड्स OnePlus Buds Pro और OnePlus Buds Pro 2 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किये जाएंगे। पिछले बड्स में पर्सनलिज़्ड ऑडियो प्रोफाइल्स, लेटेस्ट ऑडियो कोडेक, फ़ास्ट चार्जिंग, स्ट्रांग नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए थे, जिन्हें Buds Pro 3 में और भी बेहतर वर्जन के साथ पेश किया जायेगा।
OnePlus Buds Pro 3 स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के अनुसार इन बड्स में Digital-to-Analog Converter (DAC) मिलने वाला है। बड्स 25-bit/192 kHz के हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो को सपोर्ट करेंगे, और इनमें 43 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इतना ही नहीं ये बड्स एनहांस्ड Active Noise Cancellation (ANC) फीचर के साथ पेश किये जा सकते हैं, और इनमें कंपनी कुछ ने AI फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। हालांकि ये जानकारी लीक्स के माध्यम से सामने आयी है, और कंपनी ने फ़िलहाल इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
ये पढ़े: 6,000 रूपए से कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन; मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।