Samsung काफी समय से अपना नया फ़ोन Samsung Galaxy S24 FE को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। इंटरनेट पर इस फ़ोन के बारे में कई लीक्स भी सामने आये हैं। हाल ही में फ़ोन को Geekbench वेबसाइट पर देखा गया है, इसके पहले फ़ोन के डिज़ाइन, कलर्स, और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आ गयी थी। आगे Samsung Galaxy S24 FE Geekbench लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: 6,000 रूपए से कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन; मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
Samsung Galaxy S24 FE Geekbench लिस्टिंग की जानकारी
हाल ही में इस फ़ोन को Geekbench लिस्टिंग पर मॉडल नंबर SM-S721N के साथ देखा गया है, यहाँ मॉडल नंबर के आखिर में N का मतलब साउथ कोरिया से हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन Exynos 2400 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है, हालाँकि फ़ोन में Exynos 2400e चिपसेट होने की जानकारी भी सामने आयी है। लिस्टिंग के अनुसार चिपसेट की क्लॉक स्पीड 3.11GHz है, जबकि Exynos 2400 की क्लॉक स्पीड 3.2GHz है। फ़ोन ने सिंगल कोर टेस्टिंग में 1,625 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्टिंग में 5,698 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है।
इसके अतिरिक्त इसमें 8GB RAM ऑप्शन मिलने वाला है। फ़ोन Android 14 पर रन होगा और ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Samsung Xclipse 940 GPU दिया जा सकता है।
Galaxy S24 FE स्पेसिफिकेशन्स
फ़िलहाल कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशन्स से सम्बंधित कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है, लेकिन खबरों के अनुसार इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 10MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फ़ोन 4,565mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
ये पढ़े: Vivo T3 Pro 5G रेंडर्स आये सामने; जल्द होगा भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।