काफी समय से Realme 13 Series 5G के जल्द भारत में लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही थी। इस बीच फ़ोन को कई सर्टीफिकेशन्स वेबसाइट पर भी देखा गया और इससे सम्बंधित कई लीक्स भी सामने आये हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने Realme 13 Series लॉन्च की तारीख की जानकारी एक टीज़र के माध्यम से साझा की हैं। आगे Realme 13 टीज़र के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: OPPO F27 5G भारत में लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स के बारे में
Realme 13 Series लॉन्च की तारीख आयी सामने
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर 13 सीरीज का टीज़र साझा किया है, जिसमें फ़ोन के लॉन्च की तारीख के साथ प्रोसेसर और फ़ोन के कलर ऑप्शंस की जानकारी को भी साझा किया गया है। टीज़र के अनुसार Realme 13 Series 5G 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी।
इस सीरीज को MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा। इसका AnTuTu स्कोर 750,000 से भी ज्यादा है। इसे Realme 12 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जायेगा, जिसमे Dimensity 7050 SoC का उपयोग किया गया था।
टीज़र में फ़ोन को ग्रीन और गोल्डन इन दो रंगों में दिखाया गया है। फ़ोन के बैक पैनल पर गोलाकार मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर मार्बल फिनिश दिया गया है।
लॉन्च के बाद ग्राहक इस सीरीज के सभी फ़ोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी कुछ क्रेडिट कार्ड्स द्वारा भुगतान करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे सकती है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy S24 FE BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर दिखा; जल्द होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।