iQOO Z9s सीरीज 21 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन से सम्बंधित कई जानकारी सामने आयी हैं, और अब कंपनी ने हिंट देते हुए iQOO Z9s सीरीज की कीमत की जानकारी नए टीज़र के माध्यम से साझा की है। लॉन्च के बाद फ़ोन को इसकी आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से ख़रीदा जा सकता है। आगे इसकी कीमत और टीज़र के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Galaxy A16 5G Geekbench लिस्टिंग पर आया नजर; जल्द हो सकता है लॉन्च
iQOO Z9s सीरीज की कीमत का टीज़र सामने आया
कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की हैं, जिसमें फ़ोन की इमेज के साथ लॉन्च की तारीख, AnTuTu स्कोर, और कीमत की जानकारी शामिल हैं। कंपनी ने iQOO Z9s सीरीज कीमत की हिंट देते हुए बताया है, कि सीरीज 25,000 रूपए से कम कीमत पर उपलब्ध होने वाली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि सीरीज का Pro मॉडल 25000 रूपए की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है, और इसका बेस मॉडल इससे कम 20000 या 22000 रूपए की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।
पोस्ट के अनुसार फ़ोन ने AnTuTu पर 8.2 लाख का स्कोर हासिल किया है। फ़ोन को मार्बल टेक्सचर डिज़ाइन के साथ पेश किया जायेगा, और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया जायेगा। इसकी डिज़ाइन को कंपनी के फ्लैगशिप फ़ोन iQOO 12 से प्रेरित हो कर बनाया है, हालांकि कंपनी इस मिड रेंज सीरीज में iQOO 12 से भी स्लिम बॉडी दे रही है। पिछले लीक्स के अनुसार फ़ोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फ़ोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
ये पढ़े: Infinix Xpad स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स लीक; जल्द हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।