हाल ही में Infinix Xpad के जल्द लॉन्च होने की खबरें सामने आयी थी और अब इसके कुछ लीक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हुए लीक्स में टैबलेट के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शामिल हैं। खबरों के अनुसार ये कंपनी का पहला टैबलेट होने वाला है। आगे Infinix Xpad स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स लीक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Samsung Galaxy F05 और Galaxy M05 BIS लिस्टिंग पर नजर आया; जल्द हो सकता है लॉन्च
Infinix Xpad रेंडर्स की जानकारी
Xpad रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस टैबलेट को तीन रंगों में पेश कर सकती है, जिसमें ब्लू, ग्रे, और गोल्ड कलर शामिल हैं। डिज़ाइन की बात करें, तो बैक पैनल पर बायीं ओर ऊपर की तरफ एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप है, और नीचे की तरफ कंपनी की बेजिंग है। टैबलेट को मेटल फिनिश जैसा लुक दिया गया है। फ्रंट में डिस्प्ले के मध्य में एक पंच होल कटआउट है। टैबलेट के दायीं ओर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिए गए हैं।
Infinix Xpad स्पेसिफिकेशन्स
लीक हुई जानकारी के अनुसार इस टैबलेट में 11 इंच का LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। ये टैबलेट MediaTek Helio G99 Ultimate द्वारा संचालित हो सकता है, और XOS लेयर के साथ Android 14 पर रन हो सकता है। इसमें 4GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज दो जा सकती है।
टैबलेट के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। Infinix Xpad 7,000 mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। ये एक Wi-Fi टैबलेट होने वाला है, इसमें सेलुलर कनेक्टिविटी को शामिल नहीं किया जायेगा।
ये पढ़े: POCO F7 Pro IMEI डेटाबेस लिस्टिंग पर नजर आया; इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।