थोड़े समय पहले खबर आई थी कि Realme फ्रंट-फेसिंग डिस्प्ले नॉच कंपोनेंट को डिजाइन करने पर काम कर रहा है, जो iPhone 14 Pro में मिलने वाले डायनामिक आइलैंड एलिमेंट के समान दिखता है। काफी समय से यह में चर्चा भी थी, कि Realme कथित तौर पर एक नए डिवाइस पर काम कर रहा है, जो कि Realme C55 है। हाल ही में उसी का एक टीज़र वीडियो लीक हुआ था और अब एक टिपस्टर ने संभावित लॉन्च की तारीख और इसके फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
पॉपुलर टिपस्टर पारस गुगलानी के एक ट्वीट के अनुसार, C55 अगले सप्ताह यानी की 7 मार्च को वैश्विक बाजार में लॉन्च हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि डिवाइस इस साल के अंत में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े :-3D कर्व्ड डिस्प्ले और कलर चेंजिंग पैनल के साथ भारत में लॉन्च हुई Vivo V27 सीरीज़
Realme C55 लीक स्पेक्स
टिपस्टर द्वारा ट्वीट के माध्यम से Realme C55 के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। लीक खबर के अनुसार डिवाइस Helio G88 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेशकश करेगा। इसके अतिरिक्त, C55 उपयोगकर्ताओं को 8GB तक की वर्चुअल रैम प्रदान करेगा। हैंडसेट 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।
कुछ और लीक से पता चला है, कि Realme C55 में 6.52 इंच का LCD पैनल होगा, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। डिवाइस साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।
डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS और Realme UI 4.0 पर चलेगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक और यूएसबी-सी पोर्ट जैसी अन्य विशेषताएं होंगी। बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसकी मोटाई 7.89mm होगी। C55 तीन रंगों में उपलब्ध हो सकता है, रेनफॉरेस्ट, रेनी नाइट और सनशॉवर।
यह भी पढ़े :-Vivo V27 Pro रिव्यु: एक बेहतरीन मिड-रेंज फ़ोन