OnePlus Open रिव्यु: हार्डवेयर में मारी बाज़ी, लेकिन सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन और कैमरा में पायी बैक सीट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

काफी समय से चर्चा में मौजूद रहे OnePlus Open, को आखरिकार कंपनी ने स्मार्टफोन जगत में लॉन्च कर दिया है। ये OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है और अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपने पहले इस फ़ोन की तस्वीरें देखी हैं, तो आपको याद दिला दें कि इसकी पहली झलक हम यही आपके लिए लेकर आये थे और थोड़े समय पहले इसकी वीडियो भी लीक हुई थी। अब कंपनी ने इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, और हमने भी इस पर कुछ देर हाथ आज़माया है, तो आइये OnePlus Open रिव्यु में आपको इसकी विस्तार से जानकारी देते हैं। [Read In English]

OnePlus Open रिव्यु: डिज़ाइन

OnePlus Open कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे प्रीमियम हार्डवेयर के साथ आया है। जैसे की चर्चा हो रही थी, OnePlus का ये फोल्डेबल फ़ोन कहीं नहीं चूका और देखने में ये जितना प्रीमियम और आकर्षक है, हाथ में उतनी ही अच्छी फील भी देता है। अगर आप Samsung Galaxy Z Fold 5 के मुकाबले में देखते हैं, तो मेरे अनुसार OnePlus Open का फॉर्म फैक्टर है ज़्यादा यूज़र फ्रेंडली होना। इसकी चौड़ी कवर स्क्रीन पूरी तरह से दिन भर के सारे काम कर पाने में सक्षम है, जिनके लिए आपको इसे अनफोल्ड करने की कोई ज़रूरत ही नहीं होगी।

डिज़ाइन के बारे में विस्तार से जानें तो, OnePlus Open के बाहरी फ्रेम के किनारे गोल हैं और हिन्ज की तरफ से इन्हें थोड़ा इस तरह से राउंड किया गया है, जिससे ये स्टाइल में मेल भी खाते हैं और कार्यक्षमता में भी बाधा नहीं बनते। ये फ़ोन दो शेड में आया है। इसके ‘Emerald Dusk’ वैरिएंट पर मैट फिनिश के साथ फ्रॉस्टेड ग्लास बैक है और दूसरी तरफ ‘Voyager Black’ वैरिएंट में लैदर फिनिश मिलती है, जो हमें इस्तेमाल करने को मिला है। इन दोनों ही विकल्पों में सबसे पहले आपका ध्यान इनके बड़े कैमरा आइलैंड पर जायेगा, जो गोलाकार है।

कुछ समय तक Samsung Galaxy Z Fold 5 को अपने प्राइमरी फ़ोन के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद हम पक्के तौर पर कह सकते है कि OnePlus Open हाथ में हल्का महसूस होता है। ये, उस फ़ोन के मुकाबले 13 ग्राम हल्का है। साथ ही OnePlus Open, Samsung Z Fold 5 की तुलना में थोड़ा पतला भी है। आयामों की बात करें तो, OnePlus Open 5.8mm (खुलने के बाद) और 11.7mm (फोल्ड होने पर) मोटा है, जबकि Samsung Z Fold 5 की मोटाई 6.1mm (खुलने पर) और 13.4mm (फोल्ड होने पर) है। मोटाई में इस अंतर का श्रेय OnePlus की नयी Flexion Hinge को जाता है।

OnePlus के इस फ़ोन को यहां ख़ास बनाने वाली विशेषता ये है कि उसके हिंज में मात्र 68 कॉम्पोनेन्ट इस्तेमाल हुए हैं, जिनके कारण ये अपने प्रतियोगियों की तुलना हल्का और पतला है। ये Flexion हिन्ज काफी मज़बूत महसूस होती है और उम्मीद है कि लम्बे समय तक ये ऐसी ही बनी रहेगी। OnePlus Open में यहां विशेष रूप से कुछ फ़ीचर भी मौजूद हैं, जैसे अलर्ट स्लाइडर और फिंगरप्रिंट सेंसर सहित पावर बटन

इस फ़ोन की मज़बूत बनावट की बात करें तो, कंपनी ने यहाँ कोबाल्ट मोलिब्डेनम एलॉय और टाइटेनियम एलॉय के मिश्रण के साथ OnePlus Open को तैयार किया है, जबकि हिन्ज की प्लेट में जिर्कोनियम-आधारित अमॉर्फस एलॉय मौजूद है, जो सामान्यत: कृत्रिम (आर्टिफीसियल) हड्डियों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही OnePlus यहां इस फ़ोन के IPX4 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ होने का दावा भी करता है।

अंत में, मुझे इस फ़ोन के डिज़ाइन को लेकर कहीं कोई कमी नहीं दिखती है।

OnePlus Open रिव्यु: डिस्प्ले

Samsung ने काफी समय से बेहतरीन डिस्प्ले होने का ताज पहना हुआ है, लेकिन लगता है कि इस बार OnePlus ने स्तर बढ़ा दिया है, ख़ासतौर से OnePlus Open की फ्रंट स्क्रीन के साथ। OnePlus Open में आगे की तरफ, 6.31-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसमें कटिंग-एज LTPO 3.0 पैनल का इस्तेमाल किया गया है। ये स्क्रीन iPhone 14 की स्क्रीन से थोड़ी बड़ी है और आपको अपने सभी रोज़ के काम आसानी से करने की अनुमति देती है, जब तक आप खुद न चाहें, किसी ऐप के लिए आपको इसे अनफोल्ड करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

और अगर फिर भी आपको डिस्प्ले पूरी नहीं पड़ती, तो आप इसे खोलकर, इसकी मुख्य और बड़ी 7.82-इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं, और ये भी Samsung Galaxy Z Fold 5 की प्राइमरी स्क्रीन से बेहतर है। यहां जो OnePlus Open को और भी ख़ास बनाता है, वो है अनफोल्ड होने के बाद स्क्रीन पर ना के बराबर दिखने वाली क्रीज़। ये क्रीज़ सिर्फ आपको तभी नज़र आती है, जब आप इसे ऑफ-एक्सिस एंगल से देखते हैं।

ये मुख्य डिस्प्ले 2K पैनल है, जो 2440×2268 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 426 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। ये सैमसंग द्वारा ही बना है और इसमें आपको 1Hz से 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। 1440Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ ये स्क्रीन उनके लिए काफी आरामदायक होगी, जिनकी आँखें फ़्लिकरिंग को लेकर संवेदनशील हैं।

रंगों और डायनामिक रंग के मामले में भी OnePlus Open वाकई में बेहतरीन डिवाइस है। इसके 10-बिट पैनल, DCI-P3 कलर गैमेट सपोर्ट के साथ आते हैं, जिनके साथ ये दोनों डिस्प्ले विविड और वाइब्रेंट रंग प्रदर्शित करती हैं। कॉन्ट्रास्ट लेवल भी यहां काफी अच्छे हैं। दोनों अंदर और बाहर की डिस्प्ले 1400 निट्स की टिपिकल और 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं। इसी के साथ अब तक की सबसे ब्राइट स्मार्टफोन डिस्प्ले भी हैं, जिनके साथ आपको कंटेंट देखने का भी एक अनोखा अनुभव मिलता है। दोनों में Dolby Vision सपोर्ट भी है।

एक और बात यहां ध्यान देने वाली है कि, अंदर की मुख्य डिस्प्ले की थोड़ी अनोखी एस्पेक्ट रेश्यो 1.0758:1 के कारण, यहां कोई कंटेंट देखते समय ब्लैक बार दिखाई दे सकते हैं। OnePlus ने आपके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए यहां ‘नेचर टोन’ विकल्प भी दिया है, जो फ़ोन के एम्बिएंट सेंसर का उपयोग करके, डिस्प्ले के रंगों को आपके आस-पास के वातावरण के अनुसार एडजस्ट करता है।

साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो, इसके स्पीकर काफी प्रभावित करते हैं। हालांकि कुछ परिस्थितियों में यहां बास थोड़ा कम लगता है, लेकिन मिड और हाई काफी अच्छे सुनाई देते हैं। जो यहां सबसे अच्छा है, वो है इसकी वॉल्यूम, क्योंकि OnePlus Open में चारों कोनों में स्पीकर हैं।

OnePlus Open रिव्यु: परफॉरमेंस

OnePlus Open में Android 13 सॉफ्टवेयर हैं जिस पर कंपनी की अपनी OxygenOS 13.2 स्किन भी है। OnePlus ने यहां सॉफ्टवेयर को फोल्डेबल फ़ोन का बेहतरीन अनुभव देने के अनुसार काफी ऑप्टिमाइज़ किया है, जिसके कारण कुछ फ़ीचर भी जोड़े गए हैं, जैसे multi-window functionality. इस फ़ीचर के साथ, यूज़र तीन ऐप्स को एक साथ स्क्रीन पर इस्तेमाल कर सकता है। इन ऐप्स की विंडो का साइज़ भी आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं और इन्हें अपनी सुविधा के अनुसार अरेंज भी कर सकते हैं। आप स्क्रीन को और सुविधाजनक तरीके से इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए स्क्रीन पर दो उँगलियों से स्वाइप करते ही, ये दो स्क्रीन में स्प्लिट हो जाती है, यानि बंट जाती है।

OnePlus ने यहां सैमसंग के सॉफ्टवेयर से भी थोड़ी प्रेरणा ली है, और नीचे की तरफ एक फिक्सड टास्कबार दिया है। ये टास्कबार ऐप पिन करने का और रीसेंट ऐप्स दिखाने का, दोनों का काम करता है। लेकिन यहां सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्रीमियम फोल्डेबल फ़ोन ब्लोटवेयर से पूरी तरह मुक्त है, जिसके आपको एक अच्छा अनुभव मिलेगा। हालांकि सॉफ्टवेयर अच्छा और कस्टमाइज़्ड है, लेकिन ये सैमसंग के सॉफ्टवेयर का मुकाबला नहीं कर सकता। यहां दोनों स्क्रीन के बीच ऐप कॉन्टिनुइटी और ऑल्वेज़ ऑन फ़ीचर में कुछ कमियाँ दिखती हैं। उदाहरण के लिए कवर स्क्रीन पर ऐप इस्तेमाल करते हुए, बड़ी स्क्रीन पर जाकर उस ऐप को इस्तेमाल करना, उतना स्मूथ नहीं है, जितना आपको सैमसंग के फोल्डेबल में मिलता है।

हार्डवेयर की बात करें तो, OnePlus Open में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है, जो इस समय का सबसे बेहतरीन एंड्राइड चिप है और इसकी परफॉरमेंस हम कई फ्लैगशिप फोनों में देख चुके हैं। इसके अलावा हमारी रिव्यु यूनिट में 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज है, जो काफी है। इसके अलावा स्टोरेज के 12GB हिस्से को आप वर्चुअल रैम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके साथ यहां आपको ज़रुरत पड़ने पर 28GB की रैम मिल जाती है।

हालांकि इसमें इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि यहां माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं दिया गया, लेकिन 512GB स्टोरेज अपने आप में काफी है।

OnePlus Open pरोज़ के कामों में काफी स्मूथ है, और कई ऐप्स को आप इस पर एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। गेमिंग के लिए भी ये एक दमदार फ़ोन है, और इसी कारण ये फ़ोन अलग अलग तरह के फीचरों को प्राथमिकता देने वाले कई यूज़र्स की पसंद बन सकता है।

OnePlus Open कैमरा रिव्यु

OnePlus के अन्य फ्लैगशिप फोनों की तरह, OnePlus Open में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसे प्रोफेशनल कैमरा ब्रैंड Hasselblad ने ट्यून किया है। ये कैमरा सेटअप, इस फ़ोन के सबसे बेहतरीन फीचरों में से एक है और ये बात इसके आकर्षक कैमरा डिज़ाइन से प्रमाणित भी होती है।

इस प्रभावशाली ट्रिपल कैमरा सेटअप में तीन कैमरे शामिल हैं, जिनमें 64MP का टेलीफ़ोटो लेंस, एक 48MP का प्राइमरी वाइड सेंसर और एक 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। ये तीनों सेंसर, विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में अलग अलग तरह के दृश्यों को कैद करने की क्षमता रखते हैं।

OnePlus Open के कैमरा के साथ मेरा अनुभव थोड़ा मिला-जुला सा रहा है। जहां कुछ फोटो बेहद शार्प नज़र आयी हैं, वहीँ कुछ कैमरा शॉट्स में थोड़ी सॉफ्टनेस दिखती है। अन्य OnePlus फ्लैगशिप फोनों की तरह, ये कैमरा भी काफी अच्छे से तस्वीरों को प्रोसेस करता है, कई बार ये थोड़ी ज़्यादा शार्प भी दिखती हैं। वहीँ टेलीफ़ोटो सेंसर से आप 6x ज़ूम ता की भी तस्वीरें ले सकते हैं, लेकिन इनमें किनारों में थोड़ी सॉफ्टनेस आ जाती है।

वैसे इस कैमरा के साथ आप 100x ज़ूम तक जा सकते हैं, लेकिन ये ज़रूर ध्यान रखें कि ऐसे में तस्वीर की क्वॉलिटी पर थोड़ा असर पड़ता है और वो उतनी शार्प नहीं होती, और ये बात पूरी तरह से समझी भी जा सकती है। हालांकि फिर भी इस फीचर के साथ कुछ डिटेल मिलती हैं, और इसीलिए इस डिवाइस का ये कैमरा फ़ीचर अच्छा भी है। लेकिन 100x ज़ूम के साथ थोड़ी अच्छी तस्वीर लेने के लिए या तो आपको ट्राई-पॉड का इस्तेमाल करना होगा, या आपके हाथ स्थिर रहने चाहिए।

लेकिन वहीँ OnePlus Open के कैमरा की लो-लाइट परफॉरमेंस इस फ़ोन की ख़ूबियों में से एक नहीं है। लो-लाइट की परिस्थितियों में ये कैमरा Samsung, iPhones और Pixel के कैमरा की क्षमता का मेल नहीं कर पाता।

वहीँ वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो, OnePlus Open 4K@60FPS रेज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है। ख़ास तौर से, ये वीडियो में स्टैबिलाइज़ेशन बनाये रखता है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है। हालांकि इसके सुपर स्टेडी मोड के साथ वीडियो क्वॉलिटी की क्षमता 1080P@60FPS तक रह जाती है। इसके अलावा इसका माइक्रोफोन यहां काफी अच्छा है, जिसके कारण वीडियो में आवाज़ काफी साफ़ रिकॉर्ड होती है।

OnePlus Open रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

OnePlus Open में काफी बड़ी 4805mAh की बैटरी है, जो सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल फ़ोन से 405mAh ज़्यादा है। ये फ़ीचर काफी अच्छा है और ख़ास तौर से दिन भर के इस्तेमाल के लिए या लम्बे समय गेमिंग के लिए एक चार्ज के बाद आपको काफी बैकअप मिल जाता है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको ONEPLUS OPEN खरीदना चाहिए ?

OnePlus Open फोल्डेबल फोनों की दुनिया में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आया है, जो अपने प्रतियोगी Z Fold 5 को एक उत्कृष्ट और बड़ी डिस्प्ले के साथ इस रेस में पीछे छोड़ रहा है। साथ ही इसे आगे रखने में इसकी बिल्ड क्वॉलिटी, इसकी बेहद कम दिखने वाली क्रीज़ भी इसके महत्वपूर्ण कारण हैं। परफॉरमेंस की बात की जाए तो, ये हाई-एन्ड फोनों से टक्कर लेने की क्षमता रखता है। इसके अलावा एक अच्छी बैटरी लाइफ और फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ भी ये बाकी फोल्डेबल फोनों से एक कदम आगे है। हालांकि सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन और कैमरा परफॉरमेंस में OnePlus Open में थोड़ी कमी है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

Image[एक्सक्लूसिव] Realme GT Neo 5 की पहली झलक सामने आयी

Realme काफी तेज़ी से स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। अभी कंपनी ने मिड-रेंज में Realme 10 Pro (रिव्यु) और Realme 10 Pro+ (रिव्यु) को लॉन्च किया है और अब लगता है कि कंपनी के फ्लैगशिप फ़ोन Realme GT Neo 5 की बारी है। GT Neo 5 की चर्चा तो काफी समय से हो रही, लेकिन …

ImageVivo iQOO Pro 5G होगा 22 अगस्त को 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ चीन में लांच

Vivo iQOO Pro 5G चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो के सब-ब्रांड का पहला 5G स्मार्टफोन इस महीने की 22 तारीख (22 अगस्त) को लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया साइट Weibo पर Vivo ने एक पोस्ट शेयर की है जिसपर डिवाइस का नाम और उसकी लांच डेट साफ तौर पर दिखाई देती है। वीवो के सब-ब्रांड iQOO …

ImageOnePlus 12 रिव्यु: कम कीमत में एक शानदार फ्लैगशिप

आज से 10 साल पहले जब OnePlus ने भारतीय बाज़ार में कदम रखा था, तब फ्लैगशिप फोनों तक में भी एक स्मूथ परफॉरमेंस न मिलना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं होती थी। ऐसे में OnePlus के फ़ोन स्मूथ परफॉरमेंस के साथ बहुत तेज़ी से लोगों में लोकप्रिय हो गये। लेकिन साल-दर-साल बेहतर होते गए प्रोसेसरों और …

ImageVivo V30 Pro रिव्यु: एक स्टाइलिश कैमरा फ़ोन

Vivo की V-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनमें Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। पिछले कुछ समय से इस सीरीज़ में आ रहे फोनों में एक स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन और साथ ही मिड-रेंज में बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस देने की कोशिश दिखती है। इस बार भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.