हम सभी काफी समय से ये खबर सुन रहे हैं कि Samsung, Oppo के बाद अब OnePlus भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भी ये घ्ष्ण की है कि 2023 के तीसरे क्वार्टर यानि जुलाई से सितम्बर के बीच सामान्य अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लेकिन अब केवल इसकी खबरें ही नहीं है, बल्कि हम OnePlus Fold की पहली झलक भी आपके साथ यहां Smartprix पर शेयर करने जा रहे हैं। OnePlus के पहले फोल्डेबल फ़ोन OnePlus V Fold के लॉन्च से पहले इसकी तसवीरें हम यहां Steve Hemmerstoffer ‘OnLeaks’ के साथ मिलकर आपके दिखा रहे हैं।
काफी समय से ये अफवाहें आ रही थीं कि हाई-एन्ड फ़ोन OnePlus V Fold OPPO Find N2 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। लेकिन इन तस्वीरों के साथ ये अफवाहें सच नहीं लगती हैं। OnePlus फोल्ड की ये तस्वीरें टेस्टिंग के चरण के दौरान एक प्रोटोटाइप यूनिट की हैं और इसीलिए लॉन्च के समय तक फाइनल डिवाइस में छोटे बदलाव नज़र आने की सम्भावना रहती है, हालांकि मुख्य रूप से डिज़ाइन यही होगा। लेकिन इन रेंडर्स से ये साफ़ है कि OnePlus के V Fold एक नए डिज़ाइन के साथ आएगा और ये OPPO Find N2 से मिलता जुलता नहीं है।
ये पढ़ें: 2023 में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Foldable Smartphones in 2023)
अब आप OnePlus Fold की ये तस्वीरें यहां देख सकते हैं –
OnePlus Fold की एक्सक्लूसिव फोटो (5K रेज़ॉल्यूशन)
OnePlus Fold का डिज़ाइन
आने वाला OnePlus V Fold एक प्रीमियम फॉक्स लैदर बैक के साथ आएगा। इसके अलावा आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिस पर Hasselblad की ब्रैंडिंग भी साफ़ नज़र आ रही है। इनमें से एक कैमरा पेरिस्कोप लेंस हो सकता है, जिसमें Samsung Galaxy S23 Ultra जैसे ऑप्टिकल ज़ूम फ़ीचर मिलने की सम्भावना है।
OnePlus के इस फोल्डेबल फ़ोन में भी कंपनी का अपना सिग्नेचर फ़ीचर अलर्ट स्लाइडर मिलेगा, जो इसके ज़्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में ही देखा गया है। लेकिन इसका फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में नहीं, बल्कि पावर बटन में आ सकता है। इसके अलावा सामने बाहरी डिस्प्ले भी काफी बड़ी है, जिसके चारों तरफ स्लिम बेज़ेल नज़र आ रहे हैं, और बीच में ऊपर पंच-होल कैमरा है।
अब जैसे ही आप फ़ोन को खोलते हैं, इसमें मुख्य डिस्प्ले है और यहां आपको सेल्फी कैमरा स्क्रीन में बायीं तरफ मिलेगा। साथ ही इन तस्वीरों से ये भी पता चलता है कि इस वनप्लस फोल्ड में ट्रिपल स्पीकर सिस्टम हैं और हिन्ज मैकेनिज्म यहां OPPO Find N2 और Samsung Galaxy Z Fold 4 जैसा हो सकता है।
इन रेंडरों में जो कि एक प्रोटोटाइप यूनिट के हैं, फ़ोन लैदर बैक के साथ नज़र आ रहा है, लेकिन कंपनी इसे ग्लास या ग्रेडिएंट फिनिश के साथ अन्य रंगों में पेश कर सकती है। इसके अलावा अभी इस स्मार्टफोन के नाम का निर्णय भी बाकी है। कंपनी इसे OnePlus V Fold, OnePlus Fold या किसी अन्य नाम से लॉन्च करेगी, कहा नहीं जा सकता।
ये पढ़ें: अगर इस बार दूर हुईं ये कमियाँ, तो बेस्ट फोल्डेबल फ़ोन होंगे Samsung Galaxy Fold 5 और Flip 5
OnePlus V Fold स्पेसिफिकेशन (संभावित)
V Fold एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm का Snapdragon 8+ Gen 2 प्रोसेसर आने की सम्भावना है। इसके अलावा इसमें आपको 2K रेज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED (LTPO) डिस्प्ले मिल सकती है, लेकिन डिस्प्ले साइज़ के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।
फोटोग्राफी के लिए भी ये फ़ोन काफी लोगों को पसंद आ सकता है। आसार हैं कि वनप्लस फोल्ड में प्राइमरी 50MP (IMX 890) का सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक पेरिस्कोप लेंस के साथ मिले। वहीँ सामने की तरफ इसमें 32MP (OV32C) का कैमरा मिल सकता है, जिससे आप अच्छी सेल्फी ले सकेंगे। OnePlus V Fold को पावर देने के लिए कंपनी यहां 4800mAh की बैटरी दे सकती है और इसमें 100W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।