Home Uncategorized OnePlus 5 हुआ लॉन्च- जानिये सभी खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 5 हुआ लॉन्च- जानिये सभी खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स

0

लम्बे इंतज़ार और अटकलों के बाद OnePlus 5 आखिरकार मंगलवार को लॉन्च हो गया। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस के फ्लैगशिप फोन वनप्लस 5 का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था। दो मुख्य कैमरा सेटअप, 8GB
रैम ,क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, शानदार बैटरी जैसी खूबियों से लैस यह फोन वनप्लस ब्रांड का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है।(Read in English)

यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं HTC U11? तो जानिये इसके ख़ास फीचर्स के बारे में

OnePlus 5 की कीमत के बारे में बात करें तो यह फोन अमेरिकी बाजार में 479 डॉलर की कीमत से मिलना शुरू होगा ,वहीं यूरोप में इसकी कीमत 499 यूरो रखी गयी है। हालांकि वनप्लस 5 भारत में,  22 जून को लॉन्च होगा और इसी दिन से सिर्फ अमेज़ॅन पर खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस 5 की कुछ ख़ास बातें

  • मात्र 7.25 मिमी की मोटाई का यह फोन अब तक का सबसे पतला वनप्लस फ्लैगशिप है, जिसमें एक ऑडियो जैक भी मौजूद है।
  • यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसे 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
  • इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ 1080×1920 पिक्सल रेसोलुशन वाली 5.5 इंच की फुल-HD ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। इसके ड्यूल कैमरा सिस्टम में एक सोनी आईएमएक्स 398 सेंसर है जो एफ/1.7 अपर्चर से लैस है और दूसरे कैमरे में एफ/2.6 अपर्चर के साथ सोनी आईएमएक्स 350 सेंसर दिया गया है।
  • इसका कैमरा सेटअप बोके इफेक्ट के साथ-साथ 2x ऑप्टिकल ज़ूम भी देता है। डाइनामिक रेंज को और बेहतर बनाने के लिए कैमरे में नए एल्गोरिदम भी हैं, और यह रॉ इमेजेज को भी शूट कर सकता है।
  • यह मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

OnePlus 5 के स्पेसिफिकेशन्स और विशेष फीचर्स

Model OnePlus 5
Display 5.5-Inch, AMOLED Display, Full HD, DCI-P3 Color gamut
Processor 2.45GHz octa-core Snapdragon 835, Adreno 306 GPU
RAM 6GB/ 8GB LPDDR4x
Internal Storage 64GB/128GB, Expandable
Software Android 7.1.1. Nougat based Oxygen OS
Primary Camera 16MP (f/1.7) + 20MP (f/2.6), 2X Zoom
Secondary Camera 16MP with f/2.0 aperture
Battery 3300mAh with fast charging
Others 4G VoLTE, dual-band WiFi, NFC, Bluetooth 5.0, Fingerprint sensor (home button, ceramic glass), NFC, USB Type-C, Dash charging
Expected India Price Rs. 32,999/ Rs. 37,999

अन्य खूबियों में ड्यूल सिम सपोर्ट, 3300mAh बैटरी, डैश चार्ज सपोर्ट, 4 जी VoLTE सपोर्ट, ड्यूल-बैंड वाईफाई, और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।  वनप्लस 5 एंड्रॉएड 7.1.1 नोगाट पर आधारित ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसमें रीडिंग मोड, सिक्योर मोड, एक्सपेंडेड स्क्रीनशॉट्स, ट्रेंसलुकेंट ड्रॉअर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

भारत में इस फोन की कीमत 6 GB रैम संस्करण के लिए 32,999 रुपये और 8 GB रैम वैरिएन्ट के लिए 37,999 रूपये होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लांच किये Galaxy J3 ,J5,और J7, जानिये इनके बारे में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version