चीन में अपने फ्लैगशिप फ़ोन को लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R को भारत में अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। ये फ़ोन भारत में 23 जनवरी, 2024 को आएगा, जो पिछले साल आये OnePlus 11 का सक्सेसर होगा। वहीँ OnePlus 12R चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 3 का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोनों के अधिकतर स्पेसिफिकेशन तो पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन एक प्रचलित टिपस्टर ने आज लॉन्च से पहले OnePlus 12 की कीमत का खुलासा भी कर दिया है।
ये पढ़ें: OnePlus 12 और OnePlus 12R 23 जनवरी को भारत में लॉन्च; टिकट बुक कर आप भी बन सकते हैं हिस्सा
ये पढ़ें: जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in January 2024
OnePlus 12 की कीमत लॉन्च से पहले लीक
टिपस्टर योगेश ब्रार ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया है कि OnePlus 12 हरे और काले रंगों में भारत में आएगा और इसके हाई एन्ड मॉडल में 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज होगी। इसके अलावा उन्होंने भी ये स्पष्ट किया कि ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा।
इन स्पेसिफिकेशनों के अलावा योगेस्ग ब्रार ने ये जानकारी भी साझा की है कि OnePlus 12 की भारत में कीमत 58,000 से 60,000 रुपए के बीच होगी और ये उसके बेस मॉडल की कीमत होगी। अगर हम अन्य फ्लैगशिप फोनों जैसे Galaxy S23 और Google Pixel 8, इत्यादि पर गौर करें, तो ये कीमत ज़्यादा नहीं है। हालांकि इसके अलावा अन्य वैरिएंट जो आएंगे, उनकी कीमत और ऊपर भी जा सकती है।
ये पढ़ें: iQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?
OnePlus 12R का बेस मॉडल 40,000 रुपए में हो सकता है लॉन्च
इसी टिपस्टर के अनुसार, OnePlus 12R भारत में नीले और काले रंगों में आ सकता है। ये फ़ोन पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करेगा और इसमें भी 16GB तक की रैम होगी और 256GB की स्टोरेज आएगी। इस फ़ोन के बेस मॉडल की कीमत इन्होंने 40,000 से 42,000 रुपए के बीच बतायी है। ये फ़ोन भी बहुत ज़्यादा महंगा नहीं है। इसके प्रीडिसेस्सर OnePlus 11R के बेस मॉडल (8GB+128GB) की कीमत भी इस समय 39,795 रुपए है।
OnePlus 12R फरवरी 2024 में होगा उपलब्ध
इन कीमतों के अलावा ब्रार का कहना है कि फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 12 भारत में पहले सेल के लिए उपलब्ध होगा, जबकि OnePlus 12R बाज़ार में इसके लगभग 2 हफ्ते बाद आएगा। अगर ऐसा होता है तो ज़ाहिर है कि कंपनी ये कदम अपने फ्लैगशिप मॉडल की सेल को थोड़ा बढ़ाने के इरादे से कर सकती है, हालांकि मिड-रेंज फ़ोन 12R की प्री-बुकिंग शायद इसके साथ ही ग्राहक कर सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।