Realme GT Neo 6 SE की पहली तस्वीर सामने आयी है। तस्वीर में GT Neo 6 SE के आस-पास दो अन्य फ़ोन भी दिखाए गए हैं, जिसका जिक्र पोस्ट में नहीं किया गया है। वीबो यूज़र्स का कहना है, कि इस फ़ोन के दाईं तरफ Redmi K70 Pro और बाईं तरफ iQOO 12 Pro है। तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कंपनी ने यह पोस्ट तीनों फोनों के डिज़ाइन की तुलना के लिए टीज़ की है। अन्य दोनों फोनों की तुलना में इस फ़ोन की स्क्रीन के चारों ओर बेहद ही पतले बेज़ेल्स दिखाई दे रहे हैं।
फ़ोन की डिज़ाइन के बारे में रियलमी चीन के प्रेसिडेंट जू क्यूई का कहना है, कि ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री में काफी शानदार फ़ोन होने वाला है। उनके अनुसार फ़ोन में BOE की स्क्रीन है, जिसके चारों तरफ अल्ट्रा नैरो बेज़ेल हैं और कर्व्ड डिज़ाइन, जिनके कारण ये और आकर्षक होने वाला है। अल्ट्रा-नैरो कर्व्ड स्क्रीन होने की वजह से डिज़ाइन के मामले में यह फ़ोन हाई-एंड फ्लैगशिप जैसा अनुभव दे सकता है।
ये पढ़ें: अप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

Realme GT Neo6 SE स्पेसिफिकेशन्स
पिछले महीने Realme GT Neo 6 SE फ़ोन के बैक साइड की इमेज इंटरनेट पर शेयर की गयी थी, जिसमें ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल LED फ्लैश दिखाई दे रहें हैं। फ़ोन के बारे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है, कि इसमें सोनी सेंसर, OIS और हाई-एन्ड अल्ट्रा-वाइड सेंसर का उपयोग किया जा सकता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें BOE की 1.5K रेज़ॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 6000 निट्स ब्राइटनेस, 0.5-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अतिरिक्त इस Pro-XDR अल्ट्रा-हाई डायनेमिक डिस्प्ले में 94.2% अल्ट्रा-हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2160Hz PWM डिमिंग, और हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते है।
ये पढ़ें: Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?
एक अच्छे लुक और बेहतरीन डिज़ाइन के लिए इसमें 1.36mm जितनी पतली स्क्रीन बॉर्डर मिल सकती हैऔर इस फ़ोन का वजन मात्र 191 ग्राम हो सकता है। इसमें भी Qualcomm का नवीनतम मिड-रेंज चिपसेट Snapdgraon 7+ Gen 3 देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन को अगले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।