Nothing Phone (1) Vs OnePlus Nord 2T: दाम कम, लेकिन स्पेक्स पावरफुल
Nothing, OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई की नयी कंपनी, ने आज अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) लॉन्च कर दिया है। ये कहना सही है कि इस स्मार्टफोन का प्रचार और हाइप जितनी ज़्यादा हुई है, उतनी शायद अब तक किसी फ़ोन की नहीं हुई। साथ ही लोग इस स्मार्टफोन के ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन को लेकर भी उत्साहित है। कंपनी इस स्मार्टफोन को वही 120Hz AMOLED डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी, Snapdragon 778G+ के साथ सामने लायी है।
Nothing Phone (1) कीमतें और उपलब्धता
भारत में इस स्मार्टफोन को आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद सकते हैं। Nothing Phone (1) तीन स्टोरेज वैरिएंट में 21 जुलाई 2022 को शाम 7.00 बजे से Flipkart पर उपलब्ध होगा।
- 8GB+128GB – ₹32,999
- 8+256GB – ₹35,999
- 12+256GB – ₹38,999
ऑफर:
- जिन्होंने ये फ़ोन इन्वाइट के साथ प्री-आर्डर किया है, उन्हें सभी मॉडलों पर 1,000 रूपए की छूट मिलेगी।
- HDFC क्रेडिट / डेबिट कार्डों के साथ खरीदने पर और 2,000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानि अगर आप प्री-आर्डर किया है और HDFC कार्ड द्वारा खरीद रहे हैं, तो ये फ़ोन आपको 29,999, 32,999 और 35,999 रूपए में मिल सकता है।

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन
डिज़ाइन
साथ ही यहां सबसे ख़ास बात ये है कि डिस्प्ले के निचले बेज़ेल को कम करने के लिए फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जैसे कि iPhone में भी होता है। बाकी स्मार्टफोनों में तीन तरफ बेज़ेल पतली और निचले साइड पर थोड़ी मोटी होती है, लेकिन Nothing Phone (1) में ऐसा नहीं है। इसके अलावा फ़ोन में बाहर की तरफ कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हुआ है। साइड में भी यहां रीसायकल एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है। फ़ोन में अंदर जहां भी प्लास्टिक उपयोग किया गया है, उसमें 50% से ज़्यादा बायो-प्लास्टिक या रीसायकल किया हुआ प्लास्टिक है। कंपनी के अनुसार ये डिवाइस ईको-फ्रेंडली भी है।
इसके अलावा इसमें रियर पैनल की लाइटिंग भी काफी महत्वपूर्ण है, जिसे आप सेटिंग्स में जाकर अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। ये लाइटिंग रिंगटोन, नोटिफिकेशन, अगर आपने कांटेक्ट रिंगटोन लगाई है, तो किसका कॉल आ रहा है, उसकी जानकारी, चार्जिंग स्टेटस, वीडियो रिकॉर्डिंग ऑनहै या ऑफ, इत्यादि चीज़ें बताने में सक्षम है। विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Nothing Phone (1) में क्या है Glyph Interface, रियर पैनल की लाइटें देंगी ये सभी जानकारी
मुख्य स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone (1) में 6.5 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। फ़ोन में स्क्रीन पर और रियर पैनल पर दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है।
ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट पर काम करता है। साथ में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में Android 12 पर आधारित Nothing OS मिल रहा है। सॉफ्टवेयर को लेकर कंपनी का कहना है कि यहां उन्होंने स्टॉक एंड्राइड वर्ज़न में ज़्यादा छेड़-छाड़ नहीं की है, क्योंकि Android का डिफ़ॉल्ट वर्ज़न काफी अच्छा और सिंपल है। Nothing OS के साथ बाद क्वालिटी, स्टेबिलिटी और कनेक्टिविटी को थोड़ा और बढ़ाने की कोशिश की गयी है।
Nothing Phone (1) में प्राइमरी कैमरा 50MP का है, Sony IMX766 सेंसर के साथ मौजूद है। दूसरा 16MP का कैमरा 114 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और Samsung JN1 सेंसर के साथ दिया गया है।
इसके अलावा बैटरी भी यहां 4500mAh की ही है और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कार्ल पेई का कहना है कि 33W चार्जर के साथ ये बैटरी लगभग 1 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसके अलावा 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मौजूद है।