Nothing Phone (1) Vs OnePlus Nord 2T

Nothing Phone (1) फ़ोन में 6.5-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले आएगी। जबकि Nord 2T में 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है।

डिस्प्ले 

Nothing Phone (1) में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की पूरी सम्भावना है, जबकि OnePlus का ये फ़ोन आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है

रिफ्रेश रेट  

Nothing Phone (1) में ओक्टा कोर Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ Adreno 642L GPU है और Nord 2T में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट के साथ Mali-G77 MC9 GPU है।

प्रोसेसर 

OnePlus Nord 2T में  सामने की तरफ 32MP का सेल्फी सेंसर है, जबकि Nothing सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सिर्फ 16MP का फ्रंट सेंसर दे रहा है।

 फ्रंट कैमरा   

Nord 2T में रियर पैनल पर तीन कैमरे मौजूद हैं, जिनमें 50MP + 8MP + 2MP के सेंसर शामिल हैं। Nothing Phone (1) में Nord 2T के मुकाबले 50+ 16 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

रियर  कैमरा 

दोनों फोनों में 4500mAh की ही बैटरी है। Nord 2T में 80W फ़ास्ट चार्जिंग है, वहीँ Nothing Phone (1) में अफवाहों के अनुसार, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार हैं।

बैटरी  

Nothing Phone (1) कुछ खबरों के अनुसार 8+128GB की कीमत - 34,999 और अन्य रिपोर्टों अनुसार 30,000 से कम हो सकती है। 

OnePlus Nord 2T  – 8+128GB – ₹28,999 – 12+256GB - ₹33,999