यदि आपको फोल्डेबल फोन्स पसंद है, और आप एक अच्छा फोल्डेबल फोन लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए क्योंकि साल 2025 कुछ शानदार फोल्डेबल फोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इस लेख में हमनें 2025 के अपेक्षित फोल्डेबल फोन्स की जानकारी दी है।
ये पढ़ें: Galaxy S25 Slim भी 22 जनवरी को होगा लॉन्च, लेकिन केवल 39 देशों में देगा दस्तक, देखें पूरी सूची
2025 के अपेक्षित फोल्डेबल फोन्स
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7
ये दोनों Samsung के आगामी फोल्डेबल फोन्स हैं, जिन्हें इस साल लॉन्च किया जाएगा। इन फोन्स के कुछ लीक्स सामने आएं हैं, जिनके अनुसार Galaxy Z Fold 7 Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता हैं। इसमें 8 इंच का इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन ओपन होने पर इसकी चौड़ाई मात्र 4.9mm हो सकती है।
दूसरी ओर Galaxy Z Flip 7 में Exynos 2500 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। इस फोन में 6.85 इंच का इनर डिस्प्ले और 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Google Pixel 10 Pro Fold
Google भी इस साल अपना एक और बेहतरीन फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन को सितंबर के महीने तक पेश किया जा सकता है। फोन Tensor G5 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें 16GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
फोन Android 16 पर रन हो सकता है। इसके अतिरिक्त, इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा के साथ एक अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस मिलने की भी उम्मीद है।
Xiaomi Mix Flip 2
इस लिस्ट का ये दूसरा फोन है, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। फोन को Mix Flip के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, और इसमें 5,600mAh की बैटरी मिल सकती है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप नजर आ सकता है। इन सब के अतिरिक्त, फोन में 6.85 इंच का LTPO OLED इनर डिस्प्ले और 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। फोन IPX8 रेटिंग की सुरक्षा के साथ पेश किया जा सकता है।
Oppo Find N5
OPPO का ये फोल्डेबल फोन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होने वाला है। फोन में टाइटेनियम बॉडी का उपयोग किया जा सकता है, और ये भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। जब फोन ओपन होगा तो इसका साइज मात्र 3.5mm हो सकता है।
कंपनी इसे भारत में OnePlus Open 2 के नाम से पेश कर सकती है। फिलहाल इसे इसकी ड्यूरेबिलिटी के साथ टीज किया जा रहा है। फोन IPX9 रेटिंग की सुरक्षा मिल सकती है, और 5,700mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Vivo X Fold 4
Vivo के इस फोल्डेबल फोन में आपको 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जो अभी तक अन्य किसी भी फोन में नहीं दी गई है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित होता सकता है। बड़ी बैटरी होने के बाद भी इस फोन का वजन और थिकनेस X Fold 3 की तुलना में कम हो सकती है।
लीक्स के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ये IPX8 रेटिंग की सुरक्षा और अल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है।
Motorola Razr 60 Ultra
इस फोन को Razr 50 Ultra के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 6.9 इंच का LTPO OLED इनर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, इसके अतिरिक्त एक 4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हाल ही में इस फोन को BIS वेबसाइट पर देखा गया है, और कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।
ये पढ़ें: OnePlus Open 2: सिक्कों जितना पतला होगा ये स्मार्टफोन, इसकी नयी तस्वीरों ने किया प्रमाणित
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।