इनकम टैक्स भरने की तारीख निकल चुकी है, लेकिन हर साल जैसे रिफंड मिल जाता है, इस साल अभी तक लोगों को इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) नहीं मिला है। आप और हम जैसे कई लोग हैं, जो अपने रिफंड का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को उनका रिफंड मिल चूका है। हालांकि इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है, यदि आपको इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला, तो क्या करें, इसकी जानकारी हमनें इस लेख में आगे दी है।
ये पढ़े: Whatsapp ने पेश किया voice note transcripts; ऐसे करे उपयोग
इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला तो करें ये काम
यदि अभी तक आपको इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला तो इसके कई कारण हो सकते हैं, नीचे हमनें उन सभी कारणों की जानकारी देते हुए बताया है, कि आपको क्या करना है।
ITR का फॉर्म कौन सा है?
सबसे पहले इसकी जांच करें, कि आपने ITR का फॉर्म कौन सा भरा है। इसके लिए 3 तरह के फॉर्म होते हैं, जिनमें ITR 1 सैलरी वाले लोगों के लिए होता है, ITR 2 भारत या उससे बाहर रहने वाले और अविभाजित हिन्दू परिवारों के लिए होता है, और ITR 3 बिज़नेस करने वालों के लिए होता है।
ITR स्टेटस चेक करें
अब आपको अपने ITR स्टेटस को चेक करने की आवश्यकता है। इसके लिये e-filing portal पर जाएं, और लॉगिन करने के बाद “View Returns/Forms” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ अपना स्टेटस चेक करें। यदि “Processed with No Demand No Refund” लिखा हुआ आ रहा है, तो आपका कोई रिफंड बकाया नहीं है।
ITR में एरर तो नहीं है, चेक करें
आपको ये जाँचने की आवश्यकता है, कि आपके द्वारा भरे गए ITR में किसी प्रकार की त्रुटि तो नहीं है। गलत बैंक डिटेल्स भरना, या TDS/TCS का मिसमैच होना, इन सब कारण से भी आपको रिफंड मिलने में परेशानी हो सकती है।
नोटिस और क्वेरी की जांच करें
यदि आपके ITR में कोई समस्या होगी, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर या e-filing portal पर उससे संबधित नोटिस भेजा गया होगा। एक बार उसकी जाँच करें, और यदि कोई नोटिस आया है, तो उसका उत्तर दें।
CPC से संपर्क करें
सब कुछ सही होने पर भी रिफंड नहीं मिला है तो आप Centralised Processing Centre (CPC) से संपर्क कर सकते हैं, आपके इनकम टैक्स रिफंड में क्या समस्या आ रही है, वें आपको इससे सम्बंधित उचित जानकारी प्रदान करेंगे।
ये पढ़े: ये एंड्रॉइड फ़ीचर्स बन सकते हैं आपके फ़ोन का सुरक्षा कवच, ऑनलाइन स्कैम से होगा बचाव
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।