भारत सरकार ने PAN के साथ आधार को लिंक करने का जो समय दिया था, वो 30 जून, 2023 को ख़त्म हो गया। इस डेडलाइन के बाद, सरकार द्वारा इसे बढ़ाने की और कोई घोषणा नहीं की गयी और इसके अनुसार जिन्होंने 1 जुलाई तक आधार कार्ड को PAN कार्ड से लिंक नहीं किया है, उन सभी के PAN कार्ड अमान्य हो जाएंगे। इसके अलावा, जिन्होंने अब तक इन दोनों कार्डों को लिंक नहीं किया है, उन लोगों को ऐसी कोई सेवाएं भी अब नहीं मिल सकेंगी जहां पैन कार्ड अनिवार्य हो। हालांकि इसे फिर से री-एक्टिवेट (सक्रीय) करने का तरीका भी है।
अगर आपसे भी आधार-पैन को लिंक करने की ये डेडलाइन चूक गयी है, तो चिंता ना करें। हम यहां आसान स्टेप्स के साथ पूरी गाइड तैयार कर रहे हैं, जिसके द्वारा आप आप अपने पैन कार्ड को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं। सरकार ने ये गाइडलाइन तभी जारी कर दी थीं, जब 28 मार्च 2023 को इस डेडलाइन की घोषणा की गयी थी।
- पैन कार्ड री-एक्टिवेट करने के लिए 1,000 रुपए की फीस देनी होगी।
- इस प्रक्रिया में 30 दिन का समय लगता है।

पहले जांचें की पैन कार्ड मान्य है या नहीं ?
- इनकम टैक्स फाइलिंग की वेबसाइट पर जाएँ – incometax.gov.in/iec/foportal/
- यहां बायीं तरफ Quick Links में “Verify Your PAN” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इस पेज पर अपना PAN number, नाम, जन्म तिथि, इत्यादि जानकारी भरें।
- “Continue” बटन के साथ आगे बढ़ें।
- अब आपके दिए हुए नंबर पर एक OTP आएगा, उसे यहां भरकर “Validate” का बटन दबा दें।
- ये वेरिफिकेशन पूरी होते ही, आप अपने PAN कार्ड का स्टेटस जान पाएंगे।
पैन कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें – How to activate inactive PAN Card
ये ध्यान रखें कि पैन कार्ड को फिर से एक्टिव करने में 30 दिन का पूरा समय लगता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन 1,000 रुपए भी बतौर जुर्माना देना होगा।
- इनकम टैक्स फाइलिंग की वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएँ और Quick links में विकल्प ‘e-Pay Tax’ चुनें।
- अगले पेज पर PAN नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए Continue का बटन दबाएं। अब आगे आधार-पैन को लिंक करने का आवेदन देने के लिए CHALLAN NO./ITNS 280 चुनें।
- इसके लिए आपको जो फीस देनी है, वो Minor head 500 और Major head 0021 सेक्शन में एक ही चालान में भरें।
- यहां भुगतान करने का माध्यम (Payment mode) चुनें।
- अब PAN डिटेल, असेसमेंट का साल और घर का पता भरें।
- सामने आये Captcha कोड को भरें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।