आज कल भारत में स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं, कुछ लोग मासूमों को डिजिट अरेस्ट के नाम से बेवकूफ बना के ठगी कर रहे हैं, तो कुछ लोग बैंक मैनेजर के नाम से ATM ब्लॉक होने का बहाना देकर लूट रहे हैं, ऐसे में इन स्कैमर्स ने अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से भी ठगी करना शुरू कर दिया है। दरअसल, अब स्कैमर्स लोगों से इनकम टैक्स नोटिस के नाम पर ठगी कर रहे हैं, और लोग जेल जाने से बचने के लिए इसका शिकार भी हो रहे हैं। यदि आप भी इस स्कैम से बचना चाहते हैं, तो आगे हमनें इनकम टैक्स नोटिस स्कैम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
ये पढ़ें: Oppo Find X8 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख सामने आयी, इन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च
इनकम टैक्स नोटिस स्कैम क्या है?
पहले ये स्कैमर्स लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लूट रहे थे, लेकिन अब इन्होनें अपना तरीका बदल लिया है, जिससे किसी को इनकी चाल पर शक न हो। अब ये लोग आपके घर पर डाक के माधयम से इनकम टैक्स नोटिस भेजते हैं, और उसमे अलग अलग धाराओं के नाम से आपको डराया जाता है, और जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, वो उस डाक में दिए गए नंबर पर कॉल करके इनके द्वारा मांगी गयी रकम इन्हें ट्रांसफर कर देते हैं।
कई बार उस डाक में QR कोड भी हो सकता है, जिसे स्कैन करके डाक में लिखी गयी कीमत को भेजने की मांग की जा सकती है, हालाँकि ऐसे स्कैम से बचने के लिए इससे सम्बंधित जानकारी होना आवश्यक है।
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
यदि आपके घर में इस प्रकार का कोई भी नोटिस आता है, तो सबसे पहले उस नोटिस की बारीकी से जांच करें, जैसे उसमें कोई स्पेलिंग गलत तो नहीं है, किसी अधिकारी का नंबर तो नहीं दिया गया है, या कुछ धमकाने जैसी बात तो नहीं लिखी है, किसी प्रकार की रकम की मांग तो नहीं की गयी है।
इसके अतरिक्त आपको ये निश्चित करना है, कि जितनी आपकी सालाना आय है, उसके अनुसार आप इनकम टैक्स स्लैब में आते हैं या नहीं। यदि नहीं आते हैं, तो परेशानी की कोई बात ही नहीं और इस चीज की और अच्छे से पुष्टि करने के लिए आप अपने शहर के इनकम टैक्स विभाग में जा सकते हैं। यदि समय की कमी है, तो नीचे बताई गयी स्टेप्स के माध्यम से आप ऑनलाइन भी इस चीज की पुष्टि कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ बायीं ओर “Authenticate notice/order issued by ITD” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “PAN” वाले ऑप्शन को चुनें, और “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उससे वेलिडेशन को पूरा करें।
- प्रक्रिया पूरी होने पर यदि कोई आपके खिलाफ कोई नोटिस इशू हुआ होगा, तो वो आपको स्क्रीन पर दिख जायेगा।
ये पढ़ें: 2024 Maruti Dzire 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत, वैरिएंट्स, और फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।