अक्सर हम अपना फ़ोन बदलते हैं, या फॉर्मेट कर देते हैं, तो हमारे फ़ोन में सेव किये गए मोबाइल नंबर डिलीट हो जाते हैं, लेकिन एक तरीका है, जिससे डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। यदि आप भी अपने डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को रिकवर करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में हमनें बताया है कि Mobile से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर कैसे रिकवर करें? जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से।
जीमेल से लिंक रहते हैं आपके सेव मोबाइल नंबर
अब पहले की तरह हमें कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेने की आवश्यकता नहीं होती है, आज कल सभी फ़ोन में गूगल अकाउंट बनाने पर वो आपके फ़ोन पर कंट्रोल ले लेता है, और आपके द्वारा सेव किये जाने वाले मोबाइल नंबर्स अपने आप ही गूगल अकाउंट में सेव होने लगते हैं। ऐसे में जब आप उस जीमेल को अन्य फ़ोन में लॉगिन करते हैं, तो उस फ़ोन में भी आपके द्वारा सेव किये गए सभी नंबर दिखने लगते हैं। नीचे हमनें बताया है, यदि गलती से आपसे फ़ोन के कॉन्टेक्ट नंबर्स डिलीट हो जाये, तो क्या करे?
ये पढ़े: Instagram पर close friends के साथ post कैसे शेयर करें
Mobile से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर कैसे रिकवर करें?
यदि आपने अपने फ़ोन या गूगल अकाउंट से भी मोबाइल नंबर्स को डिलीट कर दिया है, तो आपको बता दे कि कोई भी डाटा चाहें फोटो हो या कांटेक्ट वो डिलीट करने पर परमानेंटली डिलीट नहीं होता है, नीचे बताई गयी स्टेप्स से आप अपने डिलीट हुए फ़ोन नंबर की लिस्ट को रिकवर कर पाएंगे।
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन करें।
- अब अपने फ़ोन में जो जीमेल लॉगिन है, उसे लैपटॉप/कंप्यूटर पर लॉगिन करें। यदि पहले से लॉगिन है तो उस क्रोम प्रोफाइल को ओपन करें।
- अब दाहिनी ओर ऊपर की तरफ प्रोफाइल आइकॉन के पास 9 डॉट्स बने होंगे, उन पर क्लिक करें।
- एक विंडो खुलेगी यहाँ पर “Contacts” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- आपके उस जीमेल में सेव सभी कांटेक्ट नंबर्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी यदि सभी कॉन्टेक्ट्स डिलीट हुए हैं, तो बायीं ओर “bin” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहाँ जो कांटेक्ट डिलीट हुए हैं , उनकी लिस्ट दिखेगी। सभी नंबर्स को सिलेक्ट करें, और रिकवर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके सभी कॉन्टेक्ट्स रिकवर हो जायेंगे और आपके फ़ोन में भी दिखने लगेंगे।
ये पढ़े: Whatsapp web पर स्क्रीन लॉक कैसे लगाएं; सबसे सही तरीका
डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर कैसे रिकवर करने से सम्बन्धित FAQ
जब भी आप अपने फ़ोन में कोई कांटेक्ट सेव करते हैं, तो उसमे ऑप्शन आता है, कि आपको उस नंबर को फ़ोन में सेव करना है, या किसी जीमेल में। उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस जीमेल में नंम्बर सेव करना चाहते हैं, उस जीमेल को सिलेक्ट करें।
क्या हम गूगल अकाउंट से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को रिकवर कर सकते हैं?
हाँ, यदि हम अपने गूगल अकाउंट में जाकर कॉन्टेक्ट्स के ऑप्शन पर जाएं, और “bin” के ऑप्शन पर जाकर डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट करके “recover” पर क्लिक करें तो हम गूगल अकाउंट से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को रिकवर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
ये Mobile से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर रिकवर करने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है, कि आप जब भी कोई मोबाइल नंबर सेव करें, तो उसे अपने जीमेल पर ही सेव करें। तभी आप गूगल अकाउंट से डिलीट हुए मोबाइल नंबर को रिकवर कर पाएंगे, अन्यथा नहीं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।