WhatsApp चैट रिस्टोर: Android और iPhone यूज़र्स ऐसे करे अपनी डिलीट WhatsApp चैट और मीडिया फाइल्स को रिस्टोर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

WhatsApp आपको ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर किसी भी चैट या मैसेज को डिलीट करने की अनुमति देता है। लेकिन क्या हो, यदि आप किसी महत्वपूर्ण WhatsApp संदेश या चैट को गलती से डिलीट कर देते हैं या अपने डिवाइस को रीसेट या बदलते समय अनजाने में अपने मैसेज या डाक्यूमेंट्स को खो देते हैं? क्या उन्हें दोबारा प्राप्त करने का कोई विकल्प है?

ख़ैर, ख़ुश हो जाइए क्योंकि डिलीट हुए या गुम हुए WhatsApp मैसेज को पुनः प्राप्त करना निश्चित रूप से संभव है। हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे कि आप Android और iOS डिवाइस में WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज या मीडिया को कैसे वापस पा सकते हैं, आप मैसेज रिकवर के लिए अपने WhatsApp अकाउंट का बैकअप कैसे बना सकते हैं? और बहुत कुछ। तो चलिए शुरू करते है!

यह भी पढ़े :-जल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

एंड्राइड फोन में कैसे करें WhatsApp मैसेज रिकवर

यदि आप एक Android उपयोगकर्ता हैं, तो WhatsApp आपको दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर Google ड्राइव या डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज पर अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप बनाने की अनुमति देता है। इसका उपयोग किसी भी डिलीट WhatsApp मैसेज को पुनर्प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है, अपितु बैकअप डाटा चयनित ऑटो-बैकअप अवधि के भीतर ही होना आवश्यक है, ताकि अगले बैकअप से पहले की कोई भी चैट हमेशा के लिए खो न जाए।

Google Drive से कैसे करें WhatsApp चैट रिकवर

Google Drive से डिलीट मैसेज को प्राप्त करने के लिए आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप उसी फ़ोन नंबर और Google अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं जिसका उपयोग बैकअप बनाने के लिए किया गया था। इन स्टेप्स की सहायता से आप Android डिवाइस पर Google ड्राइव से WhatsApp चैट बैकअप कैसे पुनर्प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1- अपने Android डिवाइस से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें।

स्टेप 2- अब, App खोलें और साइन इन (sign in) करने के लिए अपना रजिस्टर WhatsApp नंबर दर्ज करें। वेरिफिकेशन के लिए उसी नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा। प्राप्त OTP दर्ज करें।

स्टेप 3- वेरिफिकेशन के बाद, आपको Google ड्राइव से अपने चैट बैकअप को रिस्टोर करने का मैसेज मिलेगा। रिकवर प्रक्रिया शुरू करने के लिए रिस्टोर पर टैप करें।
इनिशियलाइज़ेशन पूरा होने के बाद, अपने सभी चैट्स को खोजने के लिए नेक्स्ट पर टैप करें।

स्टेप 4- आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन बैकग्राउंड पर आप WhatsApp फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और अन्य मीडिया फाइलों को डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरनल स्टोरेज से कैसे करें WhatsApp चैट रिकवर

अगर आपने Google Drive पर अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप नहीं लिया है, तो चिंता मत कीजिये। आपके इंटरनल स्टोरेज में आपकी WhatsApp बैकअप फ़ाइल सेव होती है। आपको फाइल एक्सप्लोरर, कंप्यूटर या एसडी कार्ड का उपयोग करके बैकअप WhatsApp फाइलों को अपने एंड्रॉइड फोन पर ट्रांसफर करना होगा। इन स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1- अपने एंड्रॉइड फोन पर एक फाइल मैनेजर ऐप डाउनलोड करें या वह ऐप खोलें जो आपके डिवाइस के साथ पहले से इंस्टॉल आता है।

स्टेप 2- अब App में, Android 12 या अन्य डिवाइसों के लिए /sdcard/WhatsApp/Databases या Android/media/com.whatsapp/WhatsApp/Backups पर नेविगेट करें।

स्टेप 3- बैकअप फ़ाइलों की सूची से, नयी फाइल्स को कॉपी करें और इसे अपने मौजूदा या नए डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज या डेटाबेस फ़ोल्डर में पेस्ट करें।

स्टेप 4- अब, अपने एंड्रॉइड फोन पर WhatsApp को अनइंस्टॉल और रीइंस्टॉल करें और अपने रेजिस्टिड फोन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।

नोट: आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज आपकी लोकल बैकअप फाइलों में पिछले सात दिनों के व्हाट्सएप हिस्ट्री को स्वचालित रूप से संग्रहीत करता है। यह बैकअप हर दिन रात में 2.00 बजे बनाया जाता है और फ़ाइल के रूप में संग्रहित किया जाता है।

यह भी पढ़े :-Instagram Influencer को लगा झटका, सरकार ने लागू की नई गाइडलाइंस, नहीं माने तो लगेगा 10 लाख का जुर्माना

iPhone में कैसे रिकवर करें WhatsApp चैट को

इससे पहले कि आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें, आपको यह वैरीफाई करने की आवश्यकता है कि आपके पास WhatsApp के लिए iCloud बैकअप है। इसके लिए आप अपना WhatsApp खोलें और सेटिंग > चैट > चैट बैकअप पर जाएं। यदि आपने पहले से बैकअप किया हुआ है, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना WhatsApp चैट रिकवर करें।

स्टेप 1- रिमूव App> डिलीट App को चुनकर अपने iPhone से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें।

स्टेप 2- अब, App स्टोर पर जाएं और WhatsApp को अपने फोन में फिर से इंस्टॉल करें।

स्टेप 3- इंस्टालेशन पूरा होने के बाद, App को खोलें और अपना फोन नंबर वैरीफाई करें।

स्टेप 4- ICloud से अपने डिलीट या खोये हुए संदेशों को पुनर्प्राप्त करने के लिए संकेतों का पालन करें।

कैसे करें WhatsApp Media रिकवर ?

Android और iOS पर WhatsApp मैसेजेस को पुनर्प्राप्त करने के लिए उपर्युक्त तरीकों का पालन करने से आपकी चैट से हटाए गए मीडिया को भी पुनर्प्राप्त किया जा सकता है। यदि यह तरीका भी काम नहीं करता है, तो उन्हें आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज या क्लाउड स्टोरेज में ढूंढना संभव है।

WhatsApp चैट हिस्ट्री से आप डिलीट किए गए मीडिया को इन आसान स्टेप्स की सहायता से रिकवर कर सकते हैं,

Android पर

स्टेप 1- फाइल मैनेजर > WhatsApp > मीडिया पर जाएं और अपनी डिलीट की गई उन फोटोज को सेलेक्ट कर लें जिन्हें आप किसी एक फोल्डर में रिकवर करना चाहते हैं।
स्टेप 2- अपने फोन के गैलरी App (एल्बम > व्हाट्सएप) के अंदर एक नज़र डालें।
स्टेप 3– आपको अपने Google Photos में वह सभी मीडिया फाइल्स मिल जाएँगी। ध्यान रहे आपको ऑटोमैटिक कैमरा अपलोड फीचर को ऑन रखना होगा।

iPhone पर

स्टेप 1- यदि आप एक iPhone यूज़र्स हैं तो सबसे पहले चेक करें कि आपने अपने WhatsApp में सेव टू कैमरा रोल फीचर को ऑन किया है, यदि हाँ तो आपको फोटो App में डिलीट की गई इमेज की बैकअप कॉपी मिल सकती है।
स्टेप 2- यदि आपने iCloud पर फोटोज का बैकअप ऑन किया हुआ है, तो आप iCloud पर कैमरा रोल, कैमरा अपलोड या इसी तरह के फ़ोल्डर को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।


आपको पहले ही बता दिया गया है कि, आप केवल डिलीट किए गए WhatsApp मैसेजेस और मीडिया को रिकवर कर सकते हैं यदि आपके पास क्लाउड स्टोरेज पर आपकी चैट का बैकअप है। भले ही WhatsApp हर रात एंड्रॉइड डिवाइस पर एक स्थानीय बैकअप बनाता है, यदि आप अपना फोन खो देते हैं तो यह किसी काम का नहीं होगा। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप Google ड्राइव या आईक्लाउड पर क्लाउड बैकअप बनाएं।

यह भी पढ़े :-UPI: गलत UPI आईडी पर भेजे गए पैसे कैसे वापस पाएं ? जानिए यहाँ

यह जानने के लिए पढ़ें कि आप Google Drive और iCloud पर WhatsApp मैसेज का बैकअप कैसे ले सकते हैं:

Google Drive पर (एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए)

स्टेप 1 – व्हाट्सएप खोलें और शीर्ष-दाईं ओर तीन-डॉट आइकन टैप करें।
स्टेप 2 – सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप पर जाएं और बैक अप टू गूगल ड्राइव चुनें।
स्टेप 3 – खुलने वाले पृष्ठ पर, दैनिक, साप्ताहिक या मासिक से एक बैकअप फ्रीक्वेंसी (backup frequency) का चयन करें।
स्टेप 4 – इसके बाद, वह Google अकाउंट चुनें जहां आप अपने WhatsApp चैट हिस्ट्री का बैकअप लेना चाहते हैं (या यदि आपने अपने फोन को किसी Google अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो पहले अकाउंट को लॉगिन करें।)
स्टेप 5 – अब बैकअप ओवर चुनें और उस नेटवर्क पर क्लिक करें जिसे आप बैकअप के लिए उपयोग करना चाहते हैं। (सेलुलर डेटा के बजाय बैकअप के लिए स्थिर वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग करना बेहतर है।)
यदि आप किसी भी समय अपने WhatsApp चैट को Google ड्राइव पर मैन्युअल रूप से बैकअप करना चाहते हैं, तो बस App खोलें, तीन-डॉट मेनू खोलें और सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप> बैक अप पर टैप करें।

iCloud पर (iOS यूज़र्स के लिए)

स्टेप 1- अपने iPhone में WhatsApp को खोले और सेटिंग पर टैप करे।

स्टेप 2- अब चैट > चैट बैकअप पर जाएं और ऑटो बैकअप को चुनें।

स्टेप 3- अब, दैनिक, साप्ताहिक या मासिक किसी एक बैकअप फ्रीक्वेंसी (backup frequenc) को चुनें।

iOS पर WhatsApp आपको बैकअप में वीडियो को शामिल करने या डिलीट करने का विकल्प भी देता है। iCloud बैकअप प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ समय लग सकता है इसलिए वाई-फाई का उपयोग करना बेहतर है। यदि आप किसी भी समय अपने WhatsApp चैट का मैनुअल iCloud बैकअप बनाना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप खोलें, सेटिंग मेनू पर जाएं और चैट> चैट बैकअप> बैक अप नाउ पर टैप करें।

नोट: जब भी कोई नई बैकअप फ़ाइल बनाई जाती है, WhatsApp पुरानी बैकअप फ़ाइलों को हटा देता है। एंड्रॉइड फोन बैकअप फाइलों को सात दिनों तक स्टोर करते हैं, जबकि iPhone केवल नवीनतम फाइल को ही सेव रखता है।

यह भी पढ़े :-ग्लोबल लॉन्च से पहले Vivo X90 Pro के स्पेक्स हुए लीक, जानिए यहाँ

प्रश्नोत्तरी (FAQs)

1- क्या परमानेंट डिलीट WhatsApp मैसेज को बिना बैकअप के रिकवर किया जा सकता है ?

नहीं। आपके WhatsApp संदेशों को पुनर्प्राप्त करने का एकमात्र तरीका उनका बैकअप ही है। यदि आप चैट बैकअप विकल्प को सक्षम करना भूल गए हैं, तो चैट हमेशा के लिए खो जाएगी।

2- मैं Google Drive बैकअप को रिस्टोर करने में असमर्थ क्यों हूं?

यदि आप Google डिस्क से WhatsApp बैकअप फ़ाइल को रिस्टोर करने में असमर्थ हैं, तो निम्न को वेरीफाई करें:

क्या आप उसी Google अकाउंट और फ़ोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसका उपयोग बैकअप बनाने के लिए किया गया था।
कहीं आपकी फोन स्टोरेज भरी हुई तो नहीं है । आपने अपने Android डिवाइस पर Google Play सेवाएं इंस्टॉल की हैं।

आप बैकअप के लिए एक मजबूत और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन, अधिमानतः वाई-फाई का उपयोग कर रहे हैं।
आपका स्मार्टफ़ोन 100% चार्ज है या पावर स्रोत में प्लग किया गया है।

3- मैं आईक्लाउड बैकअप को रिस्टोर करने में असमर्थ क्यों हूं?

यदि आप iCloud से अपने WhatsApp का बैकअप रिस्टोर करने में असमर्थ हैं, तो निम्न को वेरीफाई करें:

आप उसी फ़ोन नंबर और iCloud ID का उपयोग कर रहे हैं जिसका उपयोग बैकअप बनाने के लिए किया गया था।
बैकअप को रिस्टोर करने के लिए आपके iCloud और आपके डिवाइस पर पर्याप्त खाली स्थान है।
आप बैकअप के लिए एक मजबूत और स्थिर नेटवर्क, अधिमानतः वाई-फाई का उपयोग कर रहे हैं।
iCloud Drive को बंद करें और फिर iPhone सेटिंग्स से वापस चालू करें।
यदि बैकअप iCloud ड्राइव का उपयोग करके बनाया गया था, तो आप iOS 12 या इसके बाद के संस्करण वाले iPhone का उपयोग कर रहे हैं
अपने iCloud से लॉग आउट करें, फोन को रिबूट करें और फिर साइन इन करें।

यह भी पढ़े :-2023 फरवरी में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in February 2023 )

Related Articles

Imageकिसी भी तस्वीर में कैसे लगाएं अपना चेहरा ? ये 5 AI प्लेटफॉर्म करेंगे आसानी से करेंगे आपका फोटो एडिटिंग का काम

आजकल इंटरनेट पर किसी भी फोटो को फ़िल्मी सितारों के चेहरे लगाकर दिखाया जा रहा है या किसी फिल्ल्मस्टार या अच्छी जगह पर किसी की भी फोटो लेकर लोग उसमें अपना चेहरा लगा देते हैं। दरअसल ये और कुछ नहीं बल्कि AI की मदद से की जाने वाली फेस स्वैपिंग है, जो आप भी आसानी …

ImageWhatsApp मैसेज अब होंगे अपने आप गायब, जाने कैसा होगा ये नया फीचर

WhatsApp ने आज अपने FAQ पेज पर अपने अपकमिंग “Disappearing Message” फीचर की डिटेल्स को शेयर किया है। मुख्य रूप से कहे तो पर्सनल या ग्रुप चैट पर आपके द्वारा भेजे गये मैसेज अपने आप 7 दिन के अंदर डिलीट हो जायेंगे। यह नया फीचर एंड्राइड, iOS और डेस्कटॉप सभी प्लेटफार्म पर सपोर्ट करेगा। यह फीचर …

ImageWhatsApp चैट लीक होने से परेशान बॉलीवुड स्टार्स; क्या फ़ोन के डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर पाना संभव?

एक बार फिर WhatsApp चर्चा में है और क्यों न हो, आजकल WhatsApp मैसेजिंग ऐप किसी भी क्राइम में अहम भूमिका निभा रही है और केस से सम्बंधित व्यक्तियों की चैटिंग, पुलिस को काफी मददगार भी साबित हो रही है। इस समय के सबसे चर्चित मुंबई ड्रग केस, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के …

Imageक्या है e-SIM? Android और iPhones में कैसे एक्टिवेट करें e-SIM?

भारत में धीरे धीरे e-SIM का उपयोग बढ़ रहा है और धीरे धीरे कंपनियां भी अपने फ़ोन में एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम का चलन बढ़ा रही हैं। eSIM को फिज़िकल सिम की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके काफी फायदे भी हैं। सबसे पहले तो ये फ़ोन में फिज़िकल सिम के …

ImageWhatsApp वीडियो कॉल में इस तरह अपनी स्क्रीन शेयर करें

WhatsApp सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने अपनी मैसेजिंग ऐप के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फ़ीचर पेश किये हैं। इनमें वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करना और लैंडस्केप में वीडियो कॉल करना शामिल हैं। आप सही पढ़ रहे हैं ! अब आप इस मैसेजिंग ऐप पर वीडियो कॉल के दौरान अपनी …

Discuss

Be the first to leave a comment.