WhatsApp इस समय लगभग हर कोई इस्तेमाल कर रहा है, ये कहना गलत नहीं है कि ये इस समय सबसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल की जाने मैसेजिंग ऐप बन चुकी है। मेरे लिए तो स्कूल द्वारा बने क्लास ग्रुप के कारण ये और ज़रूरी है, जहां हम बच्चों की पढ़ाई को लेकर अपडेटेड रहते हैं। बिज़नेस ग्रुप, फोटो और ज़रूरी डाक्यूमेंट्स का आदान-प्रदान भी इसी ऐप पर होता है और बेहद आसानी से, जिसके कारण ये और पॉपुलर हो गयी है। लेकिन इन्हीं फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स के चलते फ़ोन में स्टोरेज की समस्या भी हो जाती है और हम WhatsApp चैट या चैट में से कई फाइलें डिलीट करने को मजबूर हो जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार कोई ज़रूरी फोटो, या डॉक्यूमेंट भी हमसे खो जाता है और फिर हम परेशान होते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो एक तरीका है, जिससे आप अपने डिलीट किये हुए WhatsApp फाइल (फोटो या डॉक्यूमेंट या वीडियो) को वापस पा सकते हैं।
आप जानते ही होंगे कि WhatsApp की सभी फाइलें केवल WhatsApp पर ही नहीं रहती, ये ऐप आपके फ़ोन की स्टोरेज में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट को सेव करती है, तो पहला तरीका तो यही है कि अगर आपने चैट में से फाइल डिलीट की है, तो वो अब भी आपकी फ़ोन गैलरी में होगी। आप फ़ोन गैलरी में जाकर इसे वापस देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Avatar फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें ?
Google Drive से वापस सेव करें बैकअप
कोई भी WhatsApp फाइल, फिर चाहे वो फोटो हो या वीडियो Google Drive पर भी सेव होती हैं। अगर आप iPhone यूज़र हैं, तो ये फाइलें आपके iCloud में सेव होंगी। अगर आपने फ़ोन स्टोरेज और WhatsApp से इन्हें हटा दिया है, तो Google Drive से आप इसे इस तरह रिस्टोर कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में से WhatsApp को अनइन्स्टॉल कर दीजिये।
- अब इसे फिर से इनस्टॉल करें।
- उसी नंबर से, जिससे आप पहले WhatsApp चला रहे थे, सेटअप करें।
- अब ये आपसे पूछेगा की बैकअप से डाटा रिस्टोर करना है?, तो इसे Yes या Accept या Continue कीजिये।
- जैसे ही सेटअप पूरा होगा, ये अपने आप बैकअप रिस्टोर करना शुरू करेगा, लेकिन इसके लिए फ़ोन में WiFi कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी।
ये पढ़ें: WhatsApp Desktop ऐप पर भी आया कॉलिंग का फ़ीचर
Android यूज़र फ़ोन के WhatsApp Media Folder से भी पा सकते हैं डिलीट किये हुए WhatsApp फाइल
- अब सबसे पहले अपने फ़ोन में फाइल एक्स्प्लोरर का फोल्डर ढूंढें।
- ऐप सर्च में ये आपको आसानी से मिल जायेगा।
- file explorer ऐप को खोलें।
- इसमें WhatsApp फोल्डर पर जाएँ।
- अब यहां media folder खोलें, जिसमें WhatsApp Images फोल्डर होगा।
- यहां आपको डिलीट हुई तस्वीरें मिल सकती हैं।
- इसके बाद एक Sent फोल्डर भी होगा, जिसमें आपके द्वारा भेजी गयी एयर डिलीट की हुई फोटो मिलेंगी।