WhatsApp एक नए फ़ीचर ‘Avatar’ को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें यूज़र अपने कस्टमाइज़ अवतार बना सकते हैं।   आइये जानते हैं कैसे  

सबसे पहले एंड्राइड और iOS दोनों फोनो में ऐप स्टोर अपर जाकर WhatsApp को अपडेट करें।  

1- WhatsApp अपडेट करें 

कोई भी चैट विंडो खोलकर, उसमें इमोजी वाले आइकॉन को क्लिक करें अब दायीं तरफ सबसे नीचे बने  '+' पर क्लिक करें।  

2.  चैट विंडो खोलें 

यहां Avatar पर टैप करें और सामने आये पेज में "Get Started" बटन दबाएं। अब आपके सामने अवतार को कस्टमाइज़ करने के विकल्प आएंगे।  

3. Avatar पेज पर जाएँ 

लाइट येलो ऐरो

अब सामने आये पेज में बॉडी टाइप, कपडे, बाल, चेहरे के फ़ीचर इत्यादि के विकल्पों को सेलेक्ट करते हुए, अपना Avatar तैयार करें। 

4. अपना अवतार बनाएं 

ऐरो
ऐरो
लाइट येलो ऐरो

आप इसमें बने मिरर आइकॉन के साथ अपने चेहरे के फीचरों द्वारा भी अवतार बना सकते हैं और उसमें कस्टमाइज़ेशन कर सकते हैं।

5. अपने चेहरे के साथ बनाएं अवतार 

सारे फीचर चुन लेने के बाद मिरर आइकॉन के ऊपर मौजूद Done बटन को दबाएं और Save Changes पर क्लिक करते हुए अवतार को सेव करें। 

 6. Avatar को सेव करें 

WhatsApp पर आप अब आसानी से अपने खुद के अवतार स्टीकर सभी को भेज सकते हैं। ये आपको नीचे स्टीकर आइकॉन के पास ही मिलेंगे। 

WhatsApp पर Avatar का इस्तेमाल