Nothing Phone (2a) MWC 2024 के दौरान 5 मार्च, 2024 को लॉन्च होने वाला है। ये कंपनी का पहला फ़ोन होगा जो मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा। इसे पहले आये लीक हम आपके साथ साझा कर चुके हैं। अब हम टिपस्टर @OnLeaks के साथ मिलाकर आपके लिए इस फ़ोन के डिज़ाइन को पूरी तरह से दर्शाने वाली हाई रेज़ॉल्यूशन तस्वीरों को साथ शेयर करने वाले हैं। इन फोटो में आप Nothing Phone 2a के शानदार डिज़ाइन को अच्छे से समझ सकते हैं।
Nothing Phone (2a) 5K CAD रेंडर
इस फ़ोन के पहले 5K CAD-बेस्ड रेंडर को ऊपर आप गहरे ग्रे (Dark Gray) रंग में देख सकते हैं। इस नए मिड-रेंज मॉडल के लिए Nothing के थोड़ा अलग डिज़ाइन चुना है। जहां Phone (1) और Phone (2) में कैमरा सेटअप वर्टीकल है, वहीँ इस नए Phone 2a में ड्यूल कैमरा सेटअप को हॉरिजॉन्टल लाइन में पेश किया गया है। ये दोनों कैमरा एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में मौजूद हैं।
इस कैमरा मॉड्यूल के बीचों-बीच दो कैमरे हैं। इन सेंसरों के बाहर इस कैमरा मॉड्यूल पर अंत तक एक टेक्सचर है। कैमरों के दायीं साइड पर ऊपर इसी कैमरा आइलैंड पर एक फ़्लैश लाइट भी मौजूद है और इसके बाहर Nothing के ग्लिफ इंटरफ़ेस की तीन लाइटिंग स्ट्राइप है। इनमें दो बायीं साइड पर है और एक लाइन की तरह सीधी दायीं तरफ है।
इसका सेमि-ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन इसके अंदर के कुछ नट-बोल्ट भी दिखा रहा है और एक कर्व करता एलिमेंट जो कैमरा मॉड्यूल से नीचे तक जा रहा है। नीचे बायीं तरफ Nothing की ब्रैंडिंग भी है।
फ़ोन में स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ेल नज़र आ रहे हैं और बीच में एक पंच-होल कैमरा है। फ्रेम मेटल का है, जिस पर बटन भी हैं। इन 5K रेंडरों के अनुसार इस नए और अनोखे लुक के साथ, जिसके लिए Nothing जाना जाता है, फ़ोन का डिज़ाइन इस सेगमेंट में सबसे प्रीमियम फोनों में से एक हो सकता है।
Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशन (संभावित)
हमने दिसंबर 2023 में जो रिपोर्ट शेयर की थी, उसके अनुसार Nothing Phone (2a) में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। कैमरा की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में सैमसंग के दो कैमरे आएंगे – प्राइमरी सेंसर ISOCELL S5KG9 50MP का होगा जो OIS के साथ आएगा और दूसरा ISOCELL JN1 50MP कैमरा जो उल्ट्रा वाइड सेंसर होगा। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें आपको 32MP का कैमरा मिलेगा।
Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने ये तो पुष्टि कर दी है Phone (2a) में Dimensity 7200 प्रोसेसर नहीं होगा। अब हम ये कह सकते हैं कि ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट के साथ आने वाला ये पहला फ़ोन हो सकता है। यानि इस फ़ोन में MediaTek की कस्टम चिपसेट आएगी।
इसके अलावा Phone (2a) 8/12GB की रैम और 128/256GB की स्टोरेज के साथ आएगा और फ़ोन को पावर करने के लिए यहां 5,000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया आगया है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर साइड पर ये फ़ोन Nothing OS 2.5.2 पर चलेगा, जो Android 14 वर्ज़न पर आधारित है। फ़ोन का साइज़ लगभग 162.2 x 76.5 x 8.7mm होगा और इसका वज़न 188 ग्राम।
साथ ही हम ये भी बता दें कि Nothing Phone (2a) में NFC सपोर्ट भी मिलेगा और AI वॉलपेपर जनरेशन भी होगा। इसके अलावा ये फ़ोन धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है।
Nothing Phone 2a की भारत में क्या कीमत होगी ?
भारत में Phone (2a) की कीमत 25,000 रुपए से नीचे होगी। हमारे सोर्स के अनुसार इसके बेस मॉडल की कीमत लगभग 23,999 रुपए हो सकती है। हालांकि ये कहना मुश्किल है कि ये बैंक कार्ड ऑफरों के साथ होगी या उनके बिना।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।