Nothing Phone 2 के बाद, कंपनी इसी सीरीज़ में अगले स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) पर काम कर रही है। ये एक मिड-रेंज फ़ोन होगा। इससे पहले भी इसके लीक सामने आये हैं, जिसमें रियर पैनल पर ग्लिफ इंटरफ़ेस को तीन भागों में देखा गया है और इसका डिज़ाइन काफी अलग है। आज इसी फ़ोन से सम्बंधित कुछ अन्य फिर सामने आये हैं, जिनमें काफी दिलचस्प हैं Nothing Phone (2a) की लाइव इमेज और इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन। साथ ही टिपस्टर द्वारा ये भी दावा किया गया है कि ये फ़ोन MWC 2024 में देखा जा सकता है और इसकी कीमत $400 तक होने के आसार हैं।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3 कब होगा लॉन्च; जानें स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन से जुड़ी खबरें
ये पढ़ें: नए Jio TV Premium Plans लॉन्च हुए – मात्र 398 रुपए की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन
इस नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के बारे में टिपस्टर योगेश ब्रार ने अपने X (पहले Twitter) अकाउंट द्वारा एक पोस्ट करके ये सारी जानकारी शेयर की है। इसके अलावा Phone (2a) में 120Hz OLED पैनल होगा। साथ ही ये ओक्टा कोर Dimensity 7200 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। हालांकि इसके अन्य स्टोरेज मॉडल भी आने के आसार हैं।
Nothing के इस फ़ोन में रियर पैनल का डिज़ाइन बदलने की सम्भावना है, जहां फोटो में तीन पार्ट्स में ग्लिफ इंटरफ़ेस, ग्रैनुलर कंट्रोल के साथ देखा जा सकता है। इसकी एलईडी भी Phone (2) की ही तरह अलग अलग ऐप्स की नोटिफिकेशन बताने के अनुसार शायद एडजस्ट की जा सकें। लीक हुई लाइव इमेज में आप फ़ोन को प्रोटेक्टिव कवर के साथ देख सकते हैं। इसके रियर पैनल पर दो कैमरे नज़र आ रहे हैं। हालांकि यहां ग्लिफ इंटरफ़ेस के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है, लेकिन ये पहली आयी लीक से थोड़ा मेल खाता है।
कैमरा की बात करें तो, Nothing Phone (2a) में दो 50MP के कैमरा आने के आसार हैं, जिसमें एक प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा वाइड लेंस हो सकता है।
ये पढ़ें: iQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?
Nothing Phone (2a) कब होगा लॉन्च और क्या होंगी इसकी कीमतें
Nothing अपने इस मिड-रेंज फ़ोन Nothing Phone (2a) को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में लॉन्च कर सकता है, जो 27 फरवरी, 2024 से बार्सिलोना में शुरू हो रहा है। साथ ही इन्होंने अपनी पोस्ट में फ़ोन की कीमत को लेकर भी अंदाज़ा दिया है। इस लेटेस्ट लीक के अनुसार ये फ़ोन $400 (लगभग 33,000 रुपए) में लॉन्च हो सकता है, वहीँ इसके लेटेस्ट मॉडल Nothing Phone (2) की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।