Home बेस्ट 5 OnePlus 7 Pro के 10 बेहतरीन विकल्प जिनको आप खरीद सकते है

OnePlus 7 Pro के 10 बेहतरीन विकल्प जिनको आप खरीद सकते है

0

OnePlus 7 Pro को हाल ही में लांच किया गया है जो इस साल के बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में से एक साबित होता है। डिवाइस में दिए गये हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ अब ये फ्लैगशिप किलर के टैग से निकल कर फ्लैगशिप ग्रेड लीग में शामिल हो गयी है। यहाँ लेटेस्ट चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, Oxygen OS, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। (OnePlus 7 Pro Alternative Read in English)

लेकिन इसकी कीमत और साइज़ के अलाव औडियो जैक ना होना या वजन में ज्यादा होना जैसी वजहों से अगर आप इस डिवाइस की जगह कोई और फोन ऐसी आकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ खरीदना चाहते है तो आइये देखे है OnePlus 7 Pro के कुछ दमदार विकल्प:

यह भी पढ़िए: 48MP के साथ उपलब्ध साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

OnePlus 7 Pro के कुछ विकल्प

1. Pixel 3a XL

हाल ही में इंडिया में लांच किया गया Pixel 3a XL अभी तक के बेस्ट कैमरा फोन P30 Pro से भी बेहतर कैमरा प्रदर्शन प्रदान करता है जो इसको फ्लैगशिप ग्रेड फ़ोनों की लिस्ट में एक काफी बेहतर डिवाइस साबित करता है। सामने की तरफ 6.3-इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले Asahi Dragontrail प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट जे साथ 4GB रैम का विकल्प भी दिया गया है।

इसके अलावा गूगल ब्रांड आपको 3 साल तक ऑपरेटिंग अपडेट और सिक्यूरिटी अपडेट देने का भी वादा करता है। यह डिवाइस आपको Titan M सिक्यूरिटी चिप और Active Edge सपोर्ट के साथ भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 12.2MP ड्यूल-पिक्सेल SonyIMX363 सेंसर, OIS, EIS सपोर्ट के साथ तथा सामने आपको 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

2. Samsung Galaxy S10e, S10

Samsung Galaxy S10e (रिव्यु) सैमसंग द्वारा पेश की Galaxy S10-सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट वरिएन्त है जिसमे आपको सामने की तरफ 5.8-इंच की 1080p FHD+ sAMOLED HDR 10 सपोर्ट वाली आकर्षक डिस्प्ले दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12MP+16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 10MP का फ्रंट कैमरा पंच-होल के रूप में मिलता है।

डिवाइस अनलॉक करने के लिए आपको साइड में पॉवर-बटन के साथ फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। एंड्राइड पाई आधिरत OneUI सॉफ्टवेयर पर रन करने वाली Galaxy S10e डिवाइस Exynos 9820 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है।

3. iPhone XR

सैमसंग की ही तरफ iPhone ने भी अपने iPhone Xs के कॉम्पैक्ट वरिएन्त को लांच किया था। यहाँ पर आपको एप्पल की A12 bionic चिप के साथ iOS12 सॉफ्टवेयर देखने को मिलता है। डिवाइस के सॉफ्टवेयर को इस तरह ऑप्टीमाइज़्ड किया है की 3GB रैम ही पर्याप्त साबित होती है। तो अगर आप iOS सिस्टम का हिसा बनना चाहते है तो iPhone XR आपके लिए इस कीमत में बेस्ट डिवाइस साबित होता है।

सामने की तरफ 6.1-इंच की 1792×828 पिक्सेल वाली डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। पीछे की तरफ 12MP का कैमरा सेंसर तथा सामने 7MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इन सबके अलावा आपको एक टॉप सिक्यूरिटी के साथ iOS इकोसिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है।

4. Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro शाओमी द्वारा पेश किया गया लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB सपोर्ट भी मिलता है। MIUI सॉफ्टवेयर और Adreno 640 GPU आपको बेहतर परफॉरमेंस में मदद करता है।

सामने की तरफ FHD+ AMOLED डिस्प्ले 6.39-इंच साइज़, 19.5:9 रेश्यो के साथ मिलती है। 20MP का सेल्फी कैमरा पॉप-अप सेटअप में दिया गया है। 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा 13MP और 8MP कैमरा सेंसर  कॉम्बिनेशन के साथ आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी है।

5. Oppo Reno 10x Hybrid Edition

Oppo Reno OnePlus का सबसे करीबी विकल्प है जिसमे आपको 7nm ओक्टा-कोर 2.84GHz स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट AI इंजन Adreno 640 GPU के साथ मिलती है। इसके साथ यहाँ 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फ़ोन में आपको 4065mAh की बड़ी बैटरी भी 20W VOOC चार्जिंग के साथ दी गयी है।

सामने की तरफ यहाँ 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले (2340 x 1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन) 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। Oppo का Reno में शार्क-फिन डिजाईन वाला पॉप-अप कैमरा दिया है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro रिव्यु: iPhone Xs और Galaxy S10+ को देगा टक्कर?

6. Zenfone 6 or Asus 6Z

अपने पिछले साथी Zenfone 5Z (रिव्यु) को जिस तरह OnePlus 6 (रिव्यु) के विकल्प के तौर पर पेश किया गया था ठीक उसी तरह Zenfone 6 को भी OnePlus 7 Pro के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इसके आपको Samsung Galaxy A80 की ही तरह रोटेटिंग कैमरा सेटअप के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का सेकंड्री सेंसर के साथ दिया गया है।

सामने की तरफ 6.4-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा यहाँ पर 1TB स्टोरेज के सपोर्ट वाला डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी दिया गया है।

7. OnePlus 7

OnePlus ने Pro वरिएन्त के साथ इसका बेस मॉडल OnePlus 7 भी लांच किया था। इसमें सामने की तरफ 6.4-इंच की FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले ड्यू-ड्राप नौच के साथ दी गयी है जिसमे 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। पीछे की तरफ आपको 48MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

OnePlus 7 में भी आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी दी गयी है। डिवाइस में 3700mAh की बैटरी 20W वार्प चार्जर के साथ मिलती है जिसके साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर भी देखने को मिलता है।

8. LG V40 ThinQ

इस लिस्ट में अब नंबर आता है LG V40 ThinQ का जो शायद से LG का भी तक का सबसे अंडर-रेटेड स्मार्टफोन है जिसमे आपको हाई-स्पेसिफिकेशन मिलते है। इसमें आपको कुछ चीजे तो OnePlus 7 Pro से भी मिलती है जैसे 3.5mm ऑडियो जैक, मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आपको फ्रंट ड्यूल कैमरा भी देखने को मिलता है। सामने की तरफ 6.4-इंच P-OLED फुल विज़न डिस्प्ले 8MP+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ मिलती है।

आंतरिक प्रदर्शन की बात करे तो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज (कार्ड स्लॉट के साथ) का विकल्प मिलता है। डिवाइस आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करती है जिसके अलावा यहाँ क्विक  चार्ज 3.0 का सपोर्ट 3300mAh की बैटरी के साथ दिया गया है।

9. Samsung Galaxy A80

सैमसंग की प्रीमियम A-सीरीज में लांच किया गया Galaxy A80, सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको रोटेटिंग कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। रोटेटिंग कैमरे में आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 3D डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलता है।

यह मार्किट में उपलब्ध पहला स्मार्टफोन है है जिसमे स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलता है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया है। इसके साथ यहाँ 3,700mAh की बड़ी बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

10. Honor 20 Pro

Honor 20 Pro, Huawei के सब-ब्रांड Honor की सबसे लेटेस्ट डिवाइस साबित होने वाली है जो कल ग्लोबली लांच भी होगी।  इस डिवाइस में आपको 48MP SonyIMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP की बेस्ट आउटपुट इमेज देने की क्षमता के साथ 16MP का सुपर-वाइड एंगल, और 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा यहाँ पर 2MP का माइक्रो लेंस भी दिया जायेगा।

इसके अलावा डिवाइस में 2.6GHz Kirin 980 चिपसेट, 3750mAh की बैटरी मिलती है।  यह डिवाइस लांच होने के साथ ही OnePlus 7 Pro के एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखी जा सकती है।

OnePlus 7 Pro के 10 बेस्ट अल्टरनेटिव स्मार्टफोन

फ़ोन स्कोर
Google Pixel 3 XL 8.6
Samsung Galaxy S10e 8.5
iPhone XR 8.4
Redmi K20 Pro 8.3
OPPO Reno 10X Zoom 8.2
Asus 6Z or  Zenfone 6 8.2
OnePlus 7 8.2
LG V40 ThinQ 8.1
Samsung Galaxy A80 8.0
Honor 20 Pro 8.0

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version