22 मार्च, 2024 से IPL का नया सीज़न शुरू हो रहा है। ये IPL 2024 का 17वां सीज़न है, जिसके लिए भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के सभी मैचों और शुरू होने की तारीख़ BCCI द्वारा सामने आ चुकी है। इसका पहला मैच 16वें सीज़न में विजेता रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings – CSK) और रप्याल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore – RCB) के बीच होगा। अगर आप इस पहले और दिलचस्प मैच को या बाकी के मैचों को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं और अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन क्रिकेट मैचों की टिकट (IPL 2024 टिकट) ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं। ये काफी आसान है, आइये आपको बताते हैं कि IPL 2024 टिकट कब और कैसे ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।
ये पढ़ें: कैसे अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करें – ये हैं आसान तरीके
IPL 2024 टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कब से शुरू होगी ?
BCCI ने आईपीएल 2024 की घोषणा तो की है, लेकिन अभी केवल 7 अप्रैल, 2024 तक के क्रिकेट मैचों की अनुसूची (स्केड्यूल) सामने आयी है। इसके बाद के क्रिकेट मैच लोक सभा चुनाव की तारीखों को देखते हुए ही निश्चित किये जायेंगे। ऐसे में अभी कोई निश्चित तिथि सामने नहीं आयी है, जिससे IPL 2024 की टिकटों की बिक्री शुरू होगी। हालांकि अक्सर लीग शुरू होने से एक हफ्ते पहले ही टिकटों की ऑनलाइन सेल शुरू होती है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से जल्दी ही इस पर कोई घोषणा किये जाने की सम्भावना है।
ये पढ़ें: ये हैं Prime Videos की 10 बेस्ट वेब-सीरीज़, अगर नहीं देखीं, तो आपका सब्सक्रिप्शन लेना है बेकार
आईपीएल 2024 टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें ?
IPL 2024 की ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए या तो आप आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट पर जा सकते हैं, या BookMyShow, और PayTM Insider से टिकट बुक कर सकते हैं। BookMyShow आईपीएल का अधिकृत टिकटिंग पार्टनर है। आईपीएल 2024 टिकट की कीमत इस पर निर्भर करती है कि आप कौन सी सीट चुनते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 499 / 990 रुपए है और प्रीमियम सीटों, लोकेशन के आधार पर ये कई हज़ारों तक जाती है।
आइये अब आपको बताते हैं कि ऑनलाइन इसकी बुकिंग कैसे करें।
BookMyShow से IPL 2024 टिकट कैसे बुक करें ?
- BookMyShow ऐप या वेबसाइट पर जाएँ।
- अब Sports विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहां नीचे मैच के कई विकल्प आएंगे, इनमें से आप जिस मैच को देखना चाहते हैं, वो चुनें। (अभी आईपीएल के मैच नज़र नहीं आएंगे, क्योंकि बुकिंग नहीं खुली हैं)
- अब मोबाइल नंबर के साथ Sign in या register करें।
- अब Book पर क्लिक करें और कितनी सीट चाहिए, वो नंबर क्लिक करें।
- अब ये आपको पेमेंट पेज पर ले जायेगा, वहाँ UPI, या कार्ड से पेमेंट करें।
- इसके बाद आपको आपके e-mail पर टिकट मिल जाएँगी।
Mumbai Indians की टिकटें चरणों में सेल की जा रही हैं। तीन चरण ख़त्म हो चुके हैं और चौथा चरण 13 मार्च, 2024 को शुरू होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।