यूँ तो हर सप्ताह OTT प्लैटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब-सीरीज़ रिलीज़ होती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं, जो देश और विदेश भर के लोगों पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ जाती हैं। Prime Video OTT चैनल, जिसके दुनिया भर में लाखों सब्सक्राइबर हैं, पर भी ऐसी ही कुक वेब-सीरीज़ हैं, जिनके रिलीज़ होने के बाद लोग उन्हें आज तक भूल नहीं पाए। इन वेब सीरीज़ को लोगों ने कई कई बार देखना और भारत ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इन्हें सराहा गया। Prime Video की ऐसी ही 10 वेब-सीरीज़ के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जिन्हें अगर आपने अब तक नहीं देखा है, तो आपका Prime Video का सब्सक्रिप्शन बेकार जा रहा है।
ये पढ़ें: IPL 2024 टिकट: इस तरह ऑनलाइन खरीद सकते हैं IPL 2024 की टिकटें
Inside Edge
Inside Edge Prime Video के सबसे पहले Amazon India Original वेब-सीरीज़ में से एक है। पहला सीज़न 2017 में रिलीज़ हुआ था, जिसमें भारत के T-20 क्रिकेट मैचों के पीछे की कहानी दिखती है, जिसमें ग्लैमर, खिलाड़ियों की आपसी खटास, इस क्रिकेट के पीछे पैसों की राजनीति सब देखने को मिलता है। इसके अलावा खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को बढ़ाने वाली ड्रग्स, मैच फिक्सिंग, जीतने पर खिलाड़ी पर चढ़ने वाले गुरूर से इस कहानी में और मसाला भरा गया है।
इस सीरीज़ के तीन सीज़न हैं। इनमें कई मुख्य किरदार, जिसमें सबसे दिलचस्प है वाई राघवन यानि तनुज विरवानी। इसके अलावा ऋचा चढ़ा, विवेक ओबेरॉय, सिद्धांत चतुर्वेदी, अंगद बेदी, आमिर बशीर जैसे मशहूर अभिनेता भी इस वेब-सीरीज़ का हिस्सा हैं।
Mirzapur
Mirzapur वेब-सीरीज़ के बारे में किसी को भी बताने की ज़रुरत नहीं है। कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच की दुश्मनी भारत ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फेमस हो गयी है। इसके तीसरे सीज़न का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे हैं, जो इसी साल रिलीज़ किया जायेगा। इस वेब-सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और विजय वर्मा मुख्य कलाकार हैं।
कहानी में कालीन भैया जो कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कहीं स्थित मिर्ज़ापुर में कालीन के बड़े व्यापारी है और इसकी आड़ में बंदूकों का व्यापर करते हैं, अपने प्रदेश में सबसे बड़े डॉन हैं। इनका बीटा मुन्ना, जो किसी भी तरह इनकी गद्दी को पाना चाहता है। गुड्डू भैया जो नौकरी की खोज में कालीन भैया के अवैध कामों में इनका साथ देते हैं। इनका छोटा भाई बबलू जो कि एक सीधा और पढ़ाकू लड़का है, इनके साथ इसी गलत काम में जुड़ जाता है। एक शादी समारोह में एक झड़प के बीच मुना की गोली बबलू को लग जाती है और साथ ही वो स्वीटी को मार देता है, जो कि गुड्डू की पत्नी है। यहां से शुरू होती है इनके बदले की कहानी। इस सीज़न के रिलीज़ के साथ ही पंकज त्रिपाठी बेहद लोकप्रिय हो गए थे।
The Family Man
The Family Man एक देशभक्त NIA के इंटेलिजेंस ऑफिसर की कहानी है, जिसमें वो देश पर आने वाले हर खतरे से लड़ता है। वहीँ दूसरी तरफ इस कारण वो अपने घर की ज़िम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभा पाता। ये एजेंट और कोई नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी हैं और उनकी पत्नी का यहां प्रियमणि ने निभाया है। इस वेब-सीरीज़ के दो सीज़न आ चुके हैं, जिनमें ये देखना बेहद दिलचस्प है कि देश के प्रति अपना फ़र्ज़ और घर की जिम्मेदारियों में ये फैमिली मैन कैसे सामंजस्य बिठाता है।
Made In Heaven
प्रचलित फिल्म निर्देशकों द्वारा रिलीज़ की गयी वेब-सीरीज़ Made In Heaven, एक बेहतरीन ड्रामा सीरीज़ है। जिसमें आप वेडिंग प्लानरों की थोड़ी ज़िन्दगी और हाई-सोसाइटी में होने वाली शादियों के पीछे का उच्च दर्द और सच देख पाएंगे। इसमें मुख्य किरदार हैं तारा और करन, जो कि मेड इन हेवन नाम की वेडिंग प्लान करने वाली कंपनी चलाते हैं, जो कि हाई-सोसाइटी वाली शादियों को करवाते हैं। इन शादियों में दुल्हन, दूल्हे की बेहतरीन तस्वीरों के साथ अंधविश्वासों, दहेज़, रंग के चलते शादी में रुकावट जैसी कई समस्याओं पर रौशनी डाली गयी है।
साथ ही तारा और करन की अपनी निजी ज़िन्दगी में चल रहे उतार चढ़ाव भी दिखाए गए हैं, जिसमें तलाक, समलैंगिकता, जैसे कई मुद्दे हैं। मुख्य भूमिकाओं में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचिन, जिम सरभ जैसे अभिनेता हैं।
Panchayat
Amazon India Original वेब-series Panchayat ने ये साफ़ कर दिया कि क्राइम थ्रिलर देखने वाले लोगों को कॉमेडी से भी प्रभावित किया जा सकता है। इस वेब-सीरीज़ में जीतेन्द्र कुमार, रघुबीर और नीना गुप्ता के अभिनय ने लोगों से खूब तालियां बजवायीं। इस वेब-सीरीज़ का दूसरा सीज़न भी Prime Video पर उपलब्ध है।
पंचायत वेब सीरीज़ एक युवक की कहानी है, जो इंजीनियरिंग करने के बाद भी उत्तर प्रदेश में अच्छी नौकरियों के अभाव के कारण एक पंचायत सेक्रेटरी की नौकरी स्वीकार कर लेता है। फुलेरा गाँव में जिस तरह वो वहाँ के लोगों से मिलता है, पंचायत ऑफिस का हाल और उसका रहन-सहन बड़े ही हास्यमय तरीके से दिखाया गया है।
Paatal Lok
हाथी राम चौधरी, ये नाम सुना सुना सा लगता है न ! जी हाँ ! 2020 में आयी Paatal Lok वेब-सीरीज़ के हाथीराम चौधरी यानि जयदीप अल्हावत ने इसमें ऐसा अभिनय किया है कि लोग भुलाये नहीं भूलते। ये कहानी दिल्ली के क्राइम की है, जहां एक सीनियर और प्रसिद्द पत्रकार की मौत की साजिश के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। इस केस के इंचार्ज जयदीप अहलावत हैं। दूसरा सबसे दिलचस्प किरदार यहां अभिषेक बनर्जी का है, जिन्हें आप स्त्री और भेड़िया जैसी फिल्मों में भी देख चुके हैं। लेकिन इस कहानी में वो एक बेहद संजीदा और खतरनाक अपराधी हैं।
Tandav
Tandav एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसे अली अब्बास ज़फ़र ने निर्देशित किया है। ये Amazon Prime Video की सबसे प्रचलित वेब-सीरीज़ में से एक है, जिसमें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े अभिनेताओं ने काफी अच्छी भूमिकाएं निभायीं हैं। इसके अलावा इस सीरीज़ में सुनील ग्रोवर, गौहर ख़ान, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, कृतिका कामरा, तिग्मांशु धूलिया, और अनूप सोनी भी नज़र आते हैं।
Bandish Bandits
जहां Prime Video पर अधिकतर क्राइम थ्रिलर या कॉमेडी वेब-सीरीज़ हैं, वहीँ Bandish Bandits सबसे अलग कहानी के साथ आयी है। ये पूरी तरह से एक म्युज़िक पर आधारित कहानी है, जिसमें आपको शास्त्रीय संगीत का महत्व समझ आएगा और उनसे जुड़े घरानों की कहानी देखने को मिलेगी। इसमें नसरुदीन शाह, राजेश तलंग, अतुल कुलकुर्णी, और शीबा चड्ढा जैसे ऐसे कलाकार हैं। इसमें नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के बीच संगीत को लेकर वाद-विवाद, नए गानों के मुकाबले, पुराने साहित्यिक संगीत का महत्व और प्रतियोगिता बहुत ही प्यारे ढंग से दिखाई गयी है। इस सीरीज़ की सफलता बताती है कि बिना गाली गलौंच या रोमांस के भी दर्शकों का दिल जीता जा सकता है।
Breathe
Breathe एक क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज हैं, जिसमें ये दिखाया गया है कि जब परिवार में कोई किसी को सबसे ज़्यादा प्यार करता है और उस पर कोई मुसीबत आती है, तो वो व्यक्ति उसे बचाने के लिए किस हद तक जाता है। इस वेब-सीरीज़ के कुल तीन सीज़न हैं, जिनमें सबसे पहले में आर.माधवन लीड रोल में हैं और बाकी दो में अभिषेक बच्चन का बेहद संजीदा अभिनय नज़र आता है। बाप-बेटे के रिश्ते को बेहद सस्पेंस के साथ दिखाने वाली ये वेब-सीरीज़ काफी दिलचस्प है।
Farzi
OTT चैनलों पर वेब-सीरीज़ में सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज कलाकारों के अलावा एक और नाम जुड़ा है। ये नाम है शहीद कपूर का और Amazon Prime Video पर इनकी वेब-सीरीज़ Farzi ने काफी शोहरत बटोरी है। ये सबसे ज़्यादा देखि जाने वाली वेब-सीरीज़ में से एक है। ये पूरी सीरीज़ नकली नोटों की कहानी बयां करती है। इसमें शहीद कपूर एक कलाकार हैं और मजबूरी में उन्होंने नकली नोटों को बनाने की शुरुआत की, लेकिन उनकी कला से वो असली नोट के बेहद करीब दिखने वाले नकली नोट बनाने में सफल हुए और फिर कहानी और दिलचस्प होती गयी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।