Asus Zenfone 5Z Review in Hindi | आसुस जेनफोन 5Z का रिव्यु : क्या किफायती कीमत बनाती है इसको OnePlus 6 का बेहतर विकल्प?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Xiaomi और OnePlus जैसे स्मार्टफोन मेकर अपने-अपने प्राइस वर्ग में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए लोकप्रिय बने हुए है। लेकिन इस साल Asus ने अपने नए स्मार्टफोन को काफी किफायती कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ पेश करके इन दोनों ही कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। (Read in English)

अभी हाल ही में लांच किये गये Zenfone Max Pro M1 ने जहाँ पर रेड्मी नोट 5 प्रो के साथ टक्कर ली वही पर नए लांच हुए Zenfone 5Z ने सीधे सीधे OnePlus 6 के विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाई है। स्पेसिफिकेशन शीट की बात करे तो दोनों ही फ़ोनों में आपको लगभग समान स्पेसिफिकेशन मिलते है लेकिन कीमत को देखे तो Asus यहाँ पर 5 हज़ार रुपए कम की कीमत में मिलता है।

तो चलिए नज़र डालते है Zenfone 5Z के रिव्यु पर और जानते है की कीमत के हिसाब से कितनी परफेक्ट है यह डिवाइस?

ASUS Zenfone 5Z (Z5620KL) के स्पेसिफिकेशन

  • 6.2-इंच (2246 × 1080 pixels) FHD+ 19:9 2.5D curved glass सुपर IPS डिस्प्ले, 500 nits ब्राइटनेस, Corning गोरिल्ला ग्लास के साथ
  • 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC, Adreno 509 GPU के साथ
  • 4GB/6GB LPDDR4x रैम+64GB/128GB स्टोरेज, जिसको माइक्रो SD की मदद से 2TB तक बढाया जा सकता है।
  • एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) के साथ ZenUI 5.0, जो एंड्राइड P में अपग्रेड हो सकता है।
  • ड्यूल VoLTE के साथ हाइब्रिड ड्यूल-सिम (nano+nano/microSD)
  • 12MP रियर कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ, Sony IMX363 सेंसर, ड्यूल-पिक्सेल PDAF, 4-एक्सिस OIS/EIS, Pro mode with RAW support, सेकेंडरी 8MP 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ f/2.0 अपर्चर
  • f/2.0 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, OV8856 सेंसर, 83-डिग्री वाइड एंगल लेंस
  • रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
  • ड्यूल स्पीकर NXP 9874 Smart AMP, Hi-Res ऑडियो 192kHz/24b-bit, 7.1 चैनल सराउंड साउंड के लिए DTS Headphone:X, ड्यूल माइक्रोफोन
  • माप: 153×75.65×7.85mm; वजन: 155g
  • 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB Type-C (2.0)
  • 3300mAh बैटरी जो ASUS बूस्टमास्टर फ़ास्ट चार्जिंग और AI चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Asus Zenfone 5Z रिव्यु : डिजाईन और बिल्ड

Asus Zenfone 5Z में आपको ग्लास बॉडी दी गयी है जिसमे आपको Asus का पारम्परिक रिंग-केन्द्रित डिजाईन के साथ बैक-पैनल पर लाइट का रिफ्लेक्ट होना काफी आकर्षक लगता है। फोन का बैक पैनल पूरी तरह फ्लैट है लेकिन चारों घुमावदार कोने इसको काफी बेहतर ग्रिप प्रदान करते है।

Zenfone 5Z, OnePlus 6 की तुलना मे काफी कॉम्पैक्ट और हल्का लगता है लेकिन बैक पैनल पर कर्व का ना होना थोड़ा कमी महसूस कराता है।

सामने की तरफ आपको Zenfone 5Z में एक शानदार और आकर्षक फुल-व्यू स्क्रीन दी गयी है जिसमे नौच की सुविधा भी दी गयी है लेकिन जिनको पसंद नहीं है उनके लिए नौच को छुपाने की भी सुविधा दी गयी है। कुल मिलकर Zenfone 5Z आपके एक प्रीमियम फील देता है।

  • अभी के लिए Zenfone 5Z की ग्लास बॉडी काफी अच्छी महसूस होती है।
  • OnePlus 6 से तुलना करने पर 5Z थोडा कॉम्पैक्ट और हल्का महसूस होता है लेकिन फ्लैट बैक होने के कारण यह थोडा मोटा प्रतीत होता है।
  • साइड के मेटल फ्रेम में आपको ड्यूल-चेम्फरड किनारे मिलते है जो फोन को पकड़ने में आसान बनाते है। सभी बटन, पोर्ट्स और फिंगरप्रिंट सेंसर काफी आराम से उपयोग किये जा सकते है।
  • Asus ने फोन के साथ एक अच्छी क्वालिटी का TPU केस भी दिया है। इसके साथ आपको अच्छी क्वालिटी के हैडफ़ोन भी दिए गये है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक, लाउडस्पीकर, और USB टाइप-C पोर्ट नीचे किनारें पर दिए गये है।

Asus Zenfone 5Z रिव्यु : डिस्प्ले

6.2-इंच की 19:9 रेश्यो वाली LCD डिस्प्ले आपको FHD रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। यह डिस्प्ले पैनल आपको OLED पैनल से थोडा ज्यादा शार्प महसूस होता है। डिस्प्ले में आपको wide color gamuts का सपोर्ट, वाइट बैलेंस एक दम न्यूट्रल, और इसके अलावा सॉफ्टवेयर आपको कलर टेम्परेचर और सेचुरेशन में बदलाव की सुविधा भी देता है। लेकिन स्क्रीन पर रेड टोन थोडा ज्यादा दिखाई देता है जो हमको थोडा कम पसंद आया।

ब्लैक कलर काफी गहरा, कंट्रास्ट ज्यादा है, और व्यू एंगल भी काफी अच्छे है। डिस्प्ले को आप आउटडोर में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है।

यह एक अच्छी क्वालिटी की IPS LCD स्क्रीन है शायद से इस साल की सबसे बेहतर स्क्रीन में से एक भी हो सकती है। OnePlus 6 की AMOLED स्क्रीन के सामने इसका प्रदर्शन कैसा है ? तो हम यही कहेंगे की OnePlus 6 की स्क्रीन हमको थोडा  सा बेहतर महसूस होती है लेकिन काफी यूजर ऐसे भी होंगे जिनको Zenfone 5Z की डिस्प्ले पसंद आयेगी।

  • Zenfone 5Z में शार्प और Vivid FHD IPS LCD डिस्प्ले मिलती है।
  • कलर काफी वाइब्रेंट है और कंट्रास्ट भी काफी ज्यादा है. वैसे सेटिंग में से आप स्क्रीन के कलर टेम्परेचर और सेचुरेशन में बदलाव की भी सुविधा भी दी गयी है।
  • कुल मिलकर, डिस्प्ले आँखों के लिए हल्का है और डिस्प्ले जरा भी ब्लू कलर की तरफ झुकी हुई नहीं लगती है।
  • डिस्प्ले पर आपको ओलीयोफोबिक कोटिंग भी दी जाती है जो इसको धब्बों से बचाती है।
  • डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है।
  • नौच का आकार थोडा बड़ा है जिसके दोनों तरफ आपको सिस्टम/एप्लीकेशन नोटिफीकेशन आइकन दिखाई देते है।
  • आप स्टेटस बार पर कही पर भी टैप करके सभी नोटिफीकेशन देख सकते है।

Asus Zenfone 5Z रिव्यु : प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

जब आप OnePlus 6 जैसे स्मार्टफोन से टक्कर लेते है तो प्रदर्शन के मामले में कोई भी कमी नज़रन्दाज नहीं की जा सकती है। Asus Zenfone 5Z में आपको ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गयी है और यह इस वर्ग में अकेला फोन है जो स्टोरेज और रैम क्वालिटी के मामले में OnePlus 6 की बराबरी कर सकता है। जी हाँ, Asus ने यहाँ पर भरपूर रैम और स्टोरेज विकल्प दिए है जिनमे बाद फोन के परफॉरमेंस में कोई कमी दिखाई नहीं देती है।

अगर हम बात करे सॉफ्टवेयर की तो ZenUI 5.0 काफी हद तक हमको स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस देता है। Asus ने अभी तक की Zen UI की लगभग सभी कमियों को दूर करते हुए सिर्फ अच्छे फीचर पेश किये है। हमको सच में ZenUI का ये नया रूप काफी बेहतर लगता है।

Asus ने यहाँ पर कुछ AI- फीचर भी दिए है। वैसे तो वे कोई नए फीचर नहीं है और हमने उनको पहले भी कुछ अन्य फ़ोनों में देखा है लेकिन यहाँ पर दिए सभी फीचर काफी उपयोगी साबित होते है।

Suggested Apps और Optiflex काफी अच्छे फीचर है। Suggested Apps AI की मदद से आपके द्वारा ज्यादातर उपयोग की जाने वाली एप्लीकेशनों को एप्प-ड्रावर के नीचे दिखता है जहाँ  से उनको जल्द और आसानी से ओपन किया जा सकता है। Optiflex एप्लीकेशनों को तेज़ी से ओपन करने में सहायक है।

  • Asus ने अभी तक के बेस्ट परफॉरमेंस वाले हार्डवेयर इस्तेमाल में किया है जिसका प्रदर्शन काफी शानदार है।
  • Asus यहाँ पर आपको 100GB का फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज एक साल के लिए उपलब्ध करवाता है।
  • ZenUI 4.0 सॉफ्टवेयर काफी हल्का, स्मार्ट और फीचर सम्पन्न है। निजी रूप से ये कस्टम स्किन मुझे काफी पंसद आई है जिसके अलावा दिए गये कुछ AI फीचर भी अक्फी उपयोगी साबित होते है।
  • हैंडसेट को वैसे तो DRM L1 सर्टिफिकेट मिला हुआ है लेकिन यह Netflix और Amazon prime से HD स्ट्रीमिंग की सुविधा नहीं देता है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज़ और विश्वसनीय है। आप इसके माध्यम से नीचे की तरफ स्वाइप करके नोटीफीकेशन पर देख सकते है।
  • फेस अनलॉक भी काफी तेज़ है और अच्छे से काम करता है। यहाँ पर डिवाइस द्वरा आपका चेहरा स्कैन करने के बाद ही लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाए जाये है।
  • Zenfone 5Z में आपको FM रेडियो की सुविधा भी दी गयी है।
  • OnePlus 6 की ही तरह Asus Zenfone 5Z में भी आपको वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गयी है।

Asus Zenfone 5Z रिव्यु : कैमरा प्रदर्शन

आज के समय में कैमरा इतना जरूरी आइटम बन गया है की काफी यूजर इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे इसिलिएय यहाँ पर कैमरा प्रदर्शन भी काफी मायने रखता है। और दोनों ही फ़ोनों Asus Zenfone 5Z और OnePlus 6 में इन्ही का मुख्य अंतर है।

Zenfone 5Z में आपको पीछे की तरफ 12MP का Sony IMX363 सेंसर दिया गया है जिसमे बड़ा पिक्सेल साइज़, वाइड f/1.8 अपर्चर लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन की सुविधा मिलती है। इसके साथ आपको मिलता है 120-डिग्री वाला 8MP का वाइड एंगल लेंस जो वाइड व्यू शॉट्स और पोर्ट्रेट मोड में फोटो लेने ले किये इस्तेमाल किया जा सकता है। सेल्फी कैमरा से रूप में यहाँ पर 8MP का f/2.0 अपर्चर लेंस वाला सेंसर दिया है।

ZenUI कैमरा एप्लीकेशन में काफी अच्छे फीचर दिए गये है। AI द्वारा यह आसानी और तेज़ी से इमेज की पहचान करके इमेज सेटिंग को बेहतर आउटपुट के लिए सेट कर देता है।

अब हमने कैमरा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ काफी समय बिताया है। तो समय है कैमरा प्रदर्शन के लिए निष्कर्ष देने का:

क्या Zenfone 5Z का कैमरा प्रदर्शन OnePlus 6 के कैमरा प्रदर्शन से बेहतर है?

  • Zenfone 5Z द्वारा ली गयी इमेज में आपको बेहतर डिटेल्स देखने को मिलती है। OnePlus 6 का कैमरा ISO को स्थिति अनुसार बढ़ा देता है जिससे लो-लाइट में इमेज काफी सॉफ्ट आती है।
  • Zenfone 5Z के इमेज आउटपुट में काफी हद्द तक नेचुरल कलर दिखाई पड़ते है लेकिन कभी कभी इमेज अंडर-एक्सपोज्ड रह जाती है।
  • पोर्ट्रेट मोड की बात करे तो Zenfone 5Z आगे और पीछे दोनों ही कैमरा में बेहतर रिजल्ट देता है।
  • OnePlus6 में आपको बेहतर मीटरिंग मिलती है जिसके इमेज अच्छी तरफ एक्सपोज्ड होती है। इसका HDR मोड भी काफी कंसिस्टेंट और संतुलित है।
  • OnePlus 6 से प्राप्त इमेज में आपको 5Z की तुलना में बेहतर डायनामिक रेंज देखने को मिलती है।
  • Zenfone 5Z का प्रो मोड काफी बेहतर है. जिसका कुछ यूजर काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। PixelMaster कैमरा एप्लीकेशन काफी अच्छी और फीचर संपन है।
  • OnePlus 6 में दिया गया समर एप्लीकेशन थोडा सिंपल है जिसको सभी यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  • OnePlus 6 में दिया गया एक्स्ट्रा सेंसर पूरी तरफ इस्तेमाल नहीं किया गया है। Zenfoen 5Z में आप एक्स्ट्रा सेंसर द्वारा वाइड-एंगल व्यू वाले लैंडस्केप फोटो ले सकते है. प्रो मोड में भी आप सेकंड सेंसर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • सेल्फी और विडियो रिकॉर्डिंग के मामले में OnePlus 6 थोडा बेहतर मालूम होता है।

वैसे पोर्ट्रेट मोड और इमेज डिटेल्स के मामले में Zenfone 5Z, OnePlus 6 से बेहतर दिखाई देता है लेकिन कुछ सिचुएशन ऐसी भी है जहाँ आपको OnePlus 6 अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देता है। हमको OnePlus 6 में पहली बार में ही आकर्षक इमेज मिलती है लेकिन यह बात हम Zenfone 5Z के लिए हमेशा नहीं कह सकते है।

दोनों ही फ़ोनों में से किसी एक को बेहतर बताना काफी मुश्किल है। अगर आप फोटोग्राफी को लेकर काफी उत्साहित रहते है जिसमे ट्राई-पोड का इस्तेमाल और मैन्युअल सेटिंग का अच्छे से इस्तेमाल शामिल है, तो आपके लिए Zenfone 5Z एक बेहतर विकल्प साबित होगा। लेकिन अगर आप चाहते है की बेहतर आउटपुट के लिए सिर्फ आपका कैमरा काम करे और कलर थोडा असंतुलित हो तो भी कोई परेशानी नहीं है तो OnePlus 6 आपके लिए आकर्षक विकल्प साबित होती है।

Asus Zenfone 5Z कैमरा सैंपल

Asus Zenfone 5Z रिव्यु : बैटरी और ऑडियो

3300mAh की बैटरी Zenfone 5Z को आराम से एक दिन का बैकअप देने में सक्षम है फोन के साथ दिए गये 18W चार्जर से फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी काफी जल्दी चार्ज हो जाता है।

Zenfone 5Z ऑडियो के मामले में काफी बेहतर नज़र आता है. हैंडसेट आपको लाउड और क्लियर स्टीरियो स्पीकर्स देता है जिनसे आपको काफी बेहतर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करती है। डिवाइस के साथ आपको अच्छी क्वालिटी का हैडफ़ोन भी दिया गया है। फोन में आपको नॉइज़ कैंसलेशन के लिए तीन इंटरनल माइक्रोफोन भी दिए गये है।

  • 3300mAh बैटरी आपको आसानी से एक दिन का बैकअप देती है। फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की वजह से चार्ज भी तेज़ी होती है।
  • AI-चार्जिंग बैटरी हेल्थ को संतुलित बनाये रखती है। यह उन लोगो के लिए काफी सुविधाजनक है जो अपने फोन को पूरी रात चार्ज करते है।
  • ऑडियो आउटपुट भी काफी बेहतर है. Zenfone 5Z यहाँ पर DTS और Hi-res ऑडियो को सपोर्ट करता है।
  • Asus के Zenfone 5Z के साथ अच्छी क्वालिटी के हैडफ़ोन भी दिए गये है।

Asus Zenfone 5Z रिव्यु : क्या आपको यह खरीदना चाहिए?

Zenfone 5Z यहाँ पर वैल्यू फॉर मनी डिवाइस के रूप में बेहतर विकल्प है। Asus ने यहाँ पर OnePlus 6 के विकल्प के रूप में एक काफी बेहतर और किफायती डिवाइस पेश की है। Asus द्वारा दिया गया सॉफ्टवेयर काफी बेहतर है जो काफी बेहतर इमेज आउटपुट देने में सक्षम है।

बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा के साथ 29,999 रुपए में उपलब्ध है जबकि 8GB और 128GB स्टोरेज के लिए 32,999 रुपए की कीमत तय की गयी है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए आपको 36,999 रुपए खर्च करने होंगे।

हम यह नहीं कहेंगे की यह डिवाइस OnePlus 6 को पूरी तरफ से पीछे छोड़ देती है लेकिन यह डिवाइस आपको कभी यह महसूस होने नहीं देगी को आप एडजस्ट कर रहे है। हमारे विचार से, Zenfone 5Z अन्य OnePlus 6 विकल्पों जैसे Honor 10 और Vivo X21 से काफी बेहतर साबित होता है।

अगर आप सोचते है की OnePlus 6 थोडा महंगा है तो आप बिना कुछ सोचे Zenfone 5Z को खरीद सकते है।

Asus Zenfone 5Z की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ 

  • बेहतर ऑडियो आउटपुट
  • शानदार परफॉरमेंस
  • आकर्षक डिस्प्ले क्वालिटी
  • अच्छा कैमरा
  • बेहतर बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • वाटर-रेसिस्टेंट नहीं
  • गोरिल्ला ग्लास 5 नहीं

 

Related Articles

Imageअपने फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में कैसे जानें ?

फ़ोन का प्रोसेसर कैसे चेक करें ? – स्मार्टफोन आज के दौर में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बटन वाले फ़ीचर फ़ोन से एक बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन तक पहुँचने के बाद हम लगभग हर काम के लिए अपने फ़ोन पर ही निर्भर हैं, फिर चाहे सुबह का अलार्म हो …

ImageOnePlus 6T के 9 बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

OnePlus प्रीमियम एंड्राइड मार्किट के अंदर भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड बना चुकी है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कंपनी द्वारा एक के बाद एक आकर्षक कीमत पर दमदार प्रदर्शन करने वाली डिवाइस को लांच करना। (Read in English) OnePlus 6T अभी तक का कंपनी द्वारा पेश किये गया सबसे महंगा स्मार्टफोन है …

ImageSamsung Galaxy M20 बनाम Asus Zenfone Max Pro M2; कौन बनेगा इस सेगमेंट का बेस्ट फ़ोन?

पिछले कुछ सालों में किफायती कीमत के सेगमेंट में शाओमी सबसे लोकप्रिय ब्रांड साबित होता दिखाई देता था। लेकिन हाल ही के दिनों में Asus, Vivo और Oppo इस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है जिसको देखते हुए Samsung ने भी इसी कीमत में अपने एक नए स्मार्टफोन Galaxy M20 को लांच किया है। (Read …

ImageGoogle Pixel 8a रिव्यु: कम बजट में Pixel 8 से बेहतर विकल्प

Pixel 8a का इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है और ये फ़ोन भारत में उपलब्ध है। लेकिन सवाल ये है कि क्या जिस कीमत पर ये आया है, उतना पैसा वसूल परफॉरमेंस यूज़र्स को मिलेगा ? हम इस फ़ोन को कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और Google ने Pixel 8a को इस बार …

ImageNothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: 30 ,000 के बजट में कौन देता है बेहतर परफॉरमेंस ?

Nothing Phone (2a) Plus हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन इसी वर्ष आये Phone (2a) का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें उससे बेहतर चिपसेट, थोड़ा बेहतर कैमरा और बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग है। इसके कीमतें भी उसके मुकाबले में थोड़ी ज़्यादा हैं। Phone (2a) Plus ने भारतीय बाज़ार में 27,999 रुपए की कीमत पर …

Discuss

Be the first to leave a comment.