बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफ़ोन्स

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 दिसंबर 2021 में लॉन्च हुआ था और ये 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेसर पर आधारित एक पावरफुल चिपसेट है, जो इस साल आये लगभग सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में देखा जा सकता है। इस समय भारत में बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफ़ोन्स की सूची में अब तक कई फ़ोन आ चुके हैं। इसमें एक Cortex-X2 प्राइम कोर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.0 GHz तक है, 3 Cortex-A710 परफॉरमेंस कोर हैं, जो 2.5GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं और 4 Cortex-A510 एफ्फिएन्सी कोरों की स्पीड 1.8GHz है। साथ ही ये पहला चिप है, जिसमें Armv9 आर्किटेक्चर का इस्तेमाल हुआ है।  

इस चिपसेट में पिछले के मुकाबले नया नोमेनक्लेचर है और Snapdragon 888 से AI कम्प्यूटेशन में ये 4 गुना तेज़ है, साथ ही 25% पावर एफिशिएन्ट भी। साथ ही ये दुनिया का पहला चिपसेट है, जिसमें 5G मॉडम-RF सॉल्यूशन है। इसमें Snapdragon 888 के मुकाबले यहां 20% बेहतर CPU परफॉरमेंस और 30% बेहतर GPU परफॉरमेंस देखने को मिलती है। इसके अलावा कैमरा परफॉरमेंस भी यहां काफी बेहतर किया गया है। 

ये पढ़ें: Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन

इस साल में हमने काफी स्मार्टफोन इसी फ्लैगशिप चिपसेट के साथ देखे हैं, जिनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। साथ ही बाकी फ़ीचर भी इन स्मार्टफोनों में आपको निराश नहीं करेंगे। अगर आप भी कोई अच्छा फ्लैगशिप फ़ोन तलाश रहे हैं, तो एक बार बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफ़ोन्स की लिस्ट को ज़रूर देख लें। ये फ़ोन आने वाली दिवाली सेल में और भी कम दाम में मिल सकते हैं। 

इसके अलावा कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न Snapdragon 8+ Gen 1 भी लॉन्च किया है, जिसकी परफॉरमेंस में थोड़ा सा ही अंतर है, उसके साथ उपलब्ध फ़ोन भी आप इस लिस्ट में देख सकते हैं। 

Snapdragon 8 Gen 1 के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन -Best Snapdragon 8 Gen 1 Phones 2022  

1. Moto Edge 30 Pro

Motorola Edge 30 Pro एक काफी अच्छा फ्लैगशिप फ़ोन है, जिसकी कीमत फिलहाल Flipkart पर मात्र 42,999 रूपए से शुरू है। फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ 12GB तक की LPDDR5 RAM, 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज और  68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलते हैं। साथ ही इसमें मिलने वाला स्टॉक Android जैसा अनुभव इसे और भी बेहतर स्मार्टफोन बनाता है। 

इसके अलावा Edge 30 Pro में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 576Hz ट्विच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलती है। फ़ोन में 60MP का सेल्फी कैमरा भी इसी डिस्प्ले के बीचों-बीच पंच होल कटआउट में मौजूद है। रियर पैनल पर आपको 50+50+2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 

2. Realme GT 2 Pro

Realme ने इसी साल Snapdragon 8 Gen 1 के साथ Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत भी 50,000 से कम ही है। फ़ोन में 6.7-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले, QHD+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, HDR10+ सपोर्ट के साथ मौजूद है। यहां आपको Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 सॉफ्टवेयर मिलता है, जिसमें अच्छे फीचर हैं। 

फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर सेंसर मिलेंगे, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं। अन्य फीचरों में 12GB तक करें, 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज, 65W चार्जिंग, 32MP सेल्फी सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट शामिल हैं। 

3. Xiaomi 12 Pro

बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफ़ोन्स में Xiaomi का Xiaomi 12 Pro भी एक बेहद प्रीमियम डिवाइस है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के अलावा OLED डिस्प्ले, 32MP का सेल्फी कैमरा और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। हालांकि इसकी कीमत लगभग 63,000 रूपए से शुरू है, लेकिन आपको अनुभव भी यहां अच्छा मिलता है। 

फ़ोन में 6.73-इंच की बड़ी QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले, HDR 10+, 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर और सामने 32MP का सेल्फी कैमरा है। साथ ही इसमें आपको 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो साथ आने वाले चार्जर से लगभग 30 मिनटों में फुल चार्ज हो जाती है। 

4. Samsung Galaxy S22 Series

Samsung Galaxy S22 Series

Samsung की लेटेस्ट S-सीरीज़ में भी यही चिपसेट है और ये तीनों ही फ़ोन बेहद प्रीमियम हैं। साथ ही जहां Samsung हर बार भारत में Exynos चिपसेट के साथ ही फ़ोन लॉन्च करता है, इस बार इन तीनों फोनों में लेटेस्ट फ्लैगशिप Snapdragon चिपसेट ही आया है। इन तीनों स्मार्टफोनों में Galaxy S22, Galaxy S22+, और S22 Ultra शामिल हैं। 

इनमें S22 Ultra ही है, जो आपको Galaxy Note का भी अनुभव देता है और इनबिल्ट S-Pen के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 1 TB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प है। फ़ोन में 6.8-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले, 108MP का कैमरा समेत चार रियर कैमरे जैसे फ़ीचर शामिल हैं। 

इसके अलावा S22 और S22+ भी बेहतरीन डिवाइस है, जिन्हें आप Snapdragon 8 gen 1 चिपसेट, 512GB तक की स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ खरीद सकते हैं। 

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

5. iQOO 9 Pro

iQOO 9 Pro

iQOO 9 Pro भी इसी बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफ़ोन्स की सूची में शामिल है। फ़ोन में 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। इसमें आपको Funtouch UIमिलेगी, जो Android 12 पर ही आधारित है। इसके अलावा इसमें भी 120W का चार्जर बॉक्स में साथ आता है, जिससे इसकी 4700mAh की बैटरी 0 से 100% तक मात्र 20 मिनटों में चार्ज हो जाती है।  

इसके अलावा iQOO 9 Pro में 50 MP + 50 MP + 16 MP के ट्रिपल रियर कैमरे, 16MP का सेल्फी कैमरा, 256GB तक की मेमोरी जैसे फ़ीचर हैं। 

6. OnePlus 10 Pro

OnePlus-10-Pro-review-1-scaled

OnePlus 10 Pro का डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम है। फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 के अलावा कई प्रीमियम फ़ीचर हैं, जैसे Hassleblad के कैमरे, LTPO AMOLED डिस्प्ले, 80W फ़ास्ट चार्जिंग, इत्यादि। 

OnePlus 10 Pro में 6.67-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही आती है। इसमें भी 12GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। फ़ोन में 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड और एक 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस रियर पैनल पर फिट किये गए हैं और फ़ोन को पावर देने वाली बैटरी 5000mAh की है। 

7. Vivo X80 Pro

Vivo X80 Pro में 6.78 इंच की QHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले है। इसमें भी Snapdragon 8 Gen 1 के साथ 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। फ़ोन में 50+ 48MP+ 12MP+ 8MP के चार रियर कैमरे हैं और सेल्फी के लिए यहां 32MP का सेंसर है। 

इसके अलावा इसमें आपको 80W चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है। 

8. OnePlus 10T

OnePlus 10T with 16GB RAM

OnePlus 10T, कंपनी का नया फ्लैगशिप फ़ोन है,जिसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ ये भी बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में आने वाला लेटेस्ट फ़ोन है, जिसमें 16GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है।

इसके अलावा इसमें 50+8+2 MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 16MP का सेल्फी शूटर है। साथ ही इसमें आपको 4800mAh की बैटरी, 150W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है, जो इसे मात्र 15 मिनटों में फुल चार्ज करने में सक्षम है।

9. Motorola Edge 30 Ultra

Motorola Edge 30 Ultra

इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आगे , है और पीछे वेलेवट AG ग्लास लगा है। फ़ोन के अंदर 4610mAh बैटरी है, जो 125W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। 8GB की रैम और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज इसमें दी गयी है, लेकिन माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है।

Edge 30 Ultra में 14 5G बैंडों का सपोर्ट है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, तीन माइक्रोफोन, ब्लूटूथ 5.2, NFC, IP52 सर्टिफिकेशन जैसे फ़ीचर भी हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

ImageQualcomm Snapdragon 6 Gen 1 और Snapdragon 4 Gen 1 5G चिपसेट लॉन्च : जानें कौन-से स्मार्टफोनों में आएंगे ये नए चिपसेट

Qualcomm ने मिड-रेंज स्मार्टफोनों के लिए नया Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और किफ़ायती रेंज के स्मार्टफोनों के लिए नया Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट लॉन्च किये हैं। Snapdragon 6 Gen 1 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है और वहीँ एंट्री-लेवल SD 4 Gen 1 को 6nm फेब्रिकेशन मोड पर तैयार किया गया है। ये दोनों …

ImageSnapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट लॉन्च हुए, जानें क्या ख़ास है इस बार

Qualcomm ने आज दो नए चिपसेट मार्किट में पेश किये हैं। इनमें Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट शामिल हैं। जहां Snapdragon 8+ Gen 1, पिछले साल के अंत में आये Snapdragon 8 Gen 1 का सक्सेसर है और आगे फ्लैगशिप फोनों में नज़र आएगा। वहीँ Snapdragon 7 Gen 1, अपनी …

ImageOnePlus Ace 3 Pro: क्या कंपनी कर रही है Snapdragon 8 Gen 4 फ़ोन की तैयारी

OnePlus Ace 3 सीरीज़ में कंपनी अब तक दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है और अब तीसरे की तैयारी कर रही है। कंपनी ने जनवरी में Ace 3 लॉन्च किया था, जिसे बाद में विश्व स्तर पर OnePlus 12R के तौर पर लॉन्च किया गया और हाल ही में चीन में OnePlus Ace 3V भी …

ImageiQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?

iQOO 12 और OnePlus 12 दोनों ही Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन iQOO 12 भारत में इस नवीनतम चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन है। OnePlus के फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर OnePlus 12 को ही पेश किया है, लेकिन iQOO ने iQOO 12 …

Discuss

Be the first to leave a comment.