Samsung Galaxy S10e रिव्यु (समीक्षा): सैमसंग S10+ के कॉम्पैक्ट वरिएन्त से कुछ ज्यादा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने साल 2019 में अपने फ्लैगशिप S10 स्मार्टफोनों को इंडिया में लांच कर दिया है जिनको हम ग्लोबल लांच के बाद से ही इस्तेमाल कर रहे थे। इस सीरीज में सबसे खास मॉडल है Samsung Galaxy S10e क्योकि इस साल आपको यह एक लाइट-वर्जन की तरफ पेश किया गया है जो सीरीज का सबसे किफायती और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है। (Samsung Galaxy S10e Review Read in English)

कॉम्पैक्ट होने की वजह से ऐसा नहीं है की इसमें आपको S10-सीरीज की तुलना में कोई कमी देखने को मिले। तो अगर आप इस फ्लैगशिप सीरीज का आनंद उठाना चाहते है लेकिन कीमत थोडा चिंता देती है तो आप आसानी से S10e को एक विकल्प के तौर पर देख सकते है। हमने काफी दिनों तक S10e का इस्तेमाल किया और देखा की इस कॉम्पैक्ट वर्जन में क्या कम है और क्या ख़ास? तो चलिए शुरू करते है Samsung Galaxy S10e का रिव्यु (समीक्षा):

एडिटर नोट: Galaxy S10e के काफी फीचर Galaxy S10/1!0+ के समान ही रखे गये है तो यहाँ हर चीज को बताना सही नहीं होगा तो आप इसके साथ Galaxy S10+ के रिव्यु को भी डिटेल्स के लिए पढ़ सकते है।

Samsung Galaxy S10 Plus, S10 और S10e की इंडिया में कीमत

मॉडल Galaxy S10+ Galaxy S10 Galaxy S10e
12GB+1TB स्टोरेज 1,17,900 रुपए
8GB+512GB स्टोरेज 91,990 रुपए 84,990 रुपए
8GB+128GB स्टोरेज 73,900 रुपए 66,900 रुपए
6GB+128GB स्टोरेज 55,900 रुपए

Galaxy S10e रिव्यु: डिजाईन और डिस्प्ले

पिछले पुरे साल 6-इंच के स्मार्टफोनों को इस्तेमाल करने के बाद Galaxuy S10e को हाथ में पकड़ना काफी अच्छा अनुभव देता है। यह पिछले साल पेश किये गये Galaxy S9 से भी थोडा कॉम्पैक्ट है और कॉम्पैक्ट फोन चाहने वाले लोगो के लिए एक आकर्षक फ्लैगशिप-ग्रेड विकल्प बन जाता है। यह बहुत ही मामूली सा मोटा है लेकिन सिर्फ 150ग्राम वजन के साथ यह इस्तेमाल करने में काफी आरामदायक है।

Galaxy S10e में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पॉवर बटन का भी काम करता है। सैमसंग की Galaxy S10-सीरीज के बाकि फ़ोनों में पॉवर बटन थोडा उपरी किनारे की तरफ मिलता है लेकिन S10e में यह काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर शुरूआती इस्तेमाल में काफी अच्छा काम करता है। इसके अलावा आप फिंगरप्रिंट पर ऊँगली को ऊपर से नीचे की तरफ स्वाइप करकर नोटिफिकेशन पैनल को भी खोल सकते है।

5.8-इंच की 1080p या FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले S10 और S10+ की ही तरह यहाँ भी डिफ़ॉल्ट रूप में मिलती है। अगर तीनो की तुलना करे तो तो S10/ S10+ में थोडा बेहतर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है लेकिन S10e की डिस्प्ले भी काफी आकर्षक है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10+ का रिव्यु: होगा साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Galaxy S10e समीक्षा: परफॉरमेंस, सॉफ्टवेयर और बैटरी

डिवाइस का प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर आपको अन्य Galaxy S10 सीरीज जैसा की सॉफ्टवेयर और एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। Galaxy S10e में आपको Exynos 9820 चिपसेट दिया गया है जो हर तरह के टास्क करने में सक्षम है। चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी देखने को मिलता है।

अभी यह साफ़ नहीं हुआ है की क्या यहाँ पर भी आपको कुलिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है या नहीं और इसके लिए हमे हाई-एंड गेमिंग के साथ टेस्ट करना होगा।

OneUI सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित मिलता है जो काफी आकर्षक है और यह हमको काफी पसंद भी आया है।

S10e में आपको Samsung Dex सपोर्ट नहीं दिया गया है।

एक चीज जो हमको थोडा हैरान करती है वो है डिवाइस में मिलने वाली 3100mAh की बैटरी। वैसे तो Galaxy S10+ पिछले साल पेश किये गये Galasy S9 से ज्यादा बैटरी एफ्फिसिएंट है तो उम्मीद यही है की Galaxy S10e भी आपको बेहतर बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

यहाँ पर कंपनी ने आपको रिवर्स चार्जिंग या पॉवर शेयर के फीचर को टॉप मॉडल तक ही सीमित नहीं रखा है। आपको Galaxy S10e में यह दोनों ही फीचर देखने को मिलते है।

Galaxy S10e रिव्यु: कैमरा प्रदर्शन

Galaxy S10e में आपको समान प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक नया अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर देखने को मिलता है। टेलीफ़ोटो लेंस का ना होना कोई दिक्कत नहीं है क्योकि लो-लाइट फोटोग्राफी के समय 2x ज़ूम के लिए यह प्राइमरी सेंसर पर ही निर्भर रहता है तो S10e के यूजर कुछ ज्यादा मिस नही करेंगे। सेल्फी कैमरा भी Galaxy S10 की ही तरह यहाँ भी वही सेंसर देखने को मिलता है।

Galaxy S10e रिव्यु (समीक्षा): क्या है इसमें अलग?

चलिए अब बात करते है Galaxy S10 की तुलना में यहाँ पर क्या अलग मिलता है?

  • अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह यहाँ पर साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेंसर इस्तेमाल में काफी सुविधाजनक और तेज़ है।
  • Galaxy S10e में आपको 1080p रेज़ोलुशन की डिस्प्ले दी गयी है जबकि बाकि दोनों में 2K रेज़ोलुशन मिलता है।
  • यहाँ पर बाकि दोनों फ़ोनो की तरह कर्व-एज डिस्प्ले देखने को नहीं मिलता है।
  • यहाँ पर 2x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए टेलीफ़ोटो लेंस नहीं दिया गया है।
  • Galaxy S10e में आपको हार्ट रेट मोनिटर और ऑक्सीजन सचुरेशन फीचर नहीं दिया गया है।
  • Galaxy S10e में Samsung Dec का सपोर्ट भी देखने को नहीं मिलता है।

अपने नाम की ही तरह यह डिवाइस S10 के थोडा सा कॉम्पैक्ट करिएन्त की तरह ही पेश किया गया है। सैमसंग ने यहाँ पर आपको लगभग सभी फीचर दिए गये है सिर्फ कुछ फीचर ही Galaxy S10e से दूर रखे गये है।

इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसका कॉम्पैक्ट डिजाईन, अच्छा प्रदर्शन और किफायती कीमत।

Galaxy S10 में काफी अच्छा कॉम्पैक्ट फोन है तो अगर आपके लिए बजट कोई सीमा नहीं है तो Galaxy S10/S10+ आपके लिए बेहतर है लेकिन अगर आप बजट को लेकर सीमित है और ब्रांड फ्लैगशिप डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते है तो Galaxy S10e अभी तक के बेस्ट फ्लैगशिप किफायती स्मार्टफोनों में से एक है। हम यहाँ पर सिर्फ बैटरी बैकअप को लेकर थोडा असमंजस में है।

Samsung Galaxy S10e Vs Galaxy S10/S10+ की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy S10 Plus Samsung Galaxy S10 Samsung Galaxy S10E
डिस्प्ले 6.4-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल  (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 6 6.1-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल  (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 6 5.8-इंच, 1080 x 2280 पिक्सेल (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर
  • Exynos 9820 ओक्टा-कोर(8 nm)

2×2.7 GHz Mongoose M4 + 2×2.3 GHz Cortex-A75 + 4×1.9 GHz Cortex-A55

रैम 12GB/8GB 8GB 8GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 1TB तक, 512GB तक बढ़ा सकते है (हाइब्रिड सिम स्लॉट) 512GB तक, 512GB तक बढ़ा सकते है (हाइब्रिड सिम स्लॉट) 256GB तक, 512GB तक बढ़ा सकते है (हाइब्रिड सिम स्लॉट)
सॉफ्टवेयर                       एंड्राइड 9.0 पाई आधारित One UI
रियर कैमरा
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल PDAF, OIS
  • टेलीफ़ोटो: 12 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो), 1/3.6″, 1.0µm, AF, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
  • Ultrawide: 16 MP, f/2.2, 12mm
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल  PDAF, OIS
  • टेलीफ़ोटो: 12 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो), 1/3.6″, 1.0µm, AF, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
  • Ultrawide: 16 MP, f/2.2, 12mm
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल l PDAF, OIS
  • अल्ट्रावाइड: 16 MP, f/2.2, 12mm
फ्रंट कैमरा
  • 10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF
  • 8 MP, f/2.2, डेप्थ सेंसर
10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF 10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF
माप और वजन 157.6 x 74.1 x 7.8 mm and 175 gram 149.9 x 70.4 x 7.8 mm, 157 grams 142.2 x 69.9 x 7.9 mm, 150 grams
अन्य अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मोस, ड्यूल-बैंड, Wi-Fi IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस स्टीरियो स्पीकर, USB 3.1 टाइप-C पोर्ट अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मोस, ड्यूल-बैंड, Wi-Fi IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस स्टीरियो स्पीकर, USB 3.1 टाइप-C पोर्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मोस, ड्यूल-बैंड, Wi-Fi IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस स्टीरियो स्पीकर, USB 3.1 टाइप-C पोर्ट
बैटरी 4100mAh, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 3400mAh, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 3100mAh, फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

 

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageSamsung Galaxy S10 सीरीज हुई इंडिया में लांच; Galaxy Watch और Galaxy Buds भी किये पेश

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप S10-सीरीज स्मार्टफोन को इंडिया में आज आधिकारिक रूप से लांच कर दिए गये है। DJ Koh, सैमसंग मोबाइल डिवीज़न के चीफ ने नयी दिल्ली में Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e को पेश किया है। साउथ कोरिया की कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ Galaxy Watch Active और Galaxy bud को …

ImageSamsung Galaxy S10 का 5G वरिएन्त हुआ लांच: मिलेगा बेहतर कैमरा और तेज़ चार्जिंग के साथ

Samsung Galaxy S10-सीरीज ने साल 2019 के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोनों के लिए बार को काफी ऊँचे लेवल पर सेट कर दिया है। लांच इवेंट में ही सैमसंग ने अपने S10 के 5G वरिएन्त के बार में बात की थी और जल्दी ही लांच करने का वादा भी किया गया था। S10 5G वरिएन्त में आपको …

ImageSamsung Galaxy S24 रिव्यु: कॉम्पैक्ट प्रीमियम फ़ोन

छोटे स्मार्टफोनों को पसंद करने वाले लोग अब भी काफी हैं, लेकिन बदलते चलन के साथ बाज़ार में फिलहाल स्टैण्डर्ड साइज़ 6.7-इंच है। ऐसे में बाज़ार में जो मिलता है, उन्हें लेना पड़ता है। फिलहाल Samsung, Apple, और Google, यही तीन कम्पनियां हैं, जो छोटे और प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आती हैं और इन सभी में …

Imageआर्डर करते ही मात्र 10 मिनटों में होगी Samsung Galaxy S24 सीरीज़ फोनों की डिलीवरी

Samsung Galaxy S24 सीरीज़ हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है और आज इस सीरीज़ को मात्र कुछ मिनटों में आप तक पहुंचाने के लिए सैमसंग ने क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की घोषणा की है। अब भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में Galaxy S24 सीरीज़ के फ़ोन मात्र 10 मिनटों में …

Discuss

Be the first to leave a comment.