बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन 2022

Best 64MP camera Smartphones Under 30,000 2022 - 64MP कैमरा के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share
  • 30,000 रूपए से कम में उपलब्ध हैं ये 64MP कैमरा फ़ोन 2022

पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन शायद लोगों की सबसे बड़ी ज़रुरत बन गया है और इसी को देखते हुए सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोनों हर साल कुछ बेहतर करने की कोशिश करती हैं। स्मार्टफोनों में सबसे बड़े बदलाव कैमरा टेक्नोलॉजी में ही देखने को मिले हैं। सभी स्मार्टफोन ब्रैंड साल-दर-साल कैमरा को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां पहले केवल महंगे स्मार्टफोनों में ही अच्छे कैमरा नज़र आते थे अब मिड-रेंज यानि 30,000 रूपए तक में भी अच्छे कैमरा के साथ स्मार्टफोन आसानी से मिल जाते हैं। अगर आपका बजट भी यही है और आपको अच्छे कैमरा के साथ स्मार्टफोन चाहिए, तो ये लेख आपके लिए ही है, जहां हमने 30,000 रूपए में बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट बनायी है। आप इन्हें देखने के बाद अपना नया कैमरा फ़ोन आसानी से चुन सकते हैं।

ये पढ़ें: अगस्त 2022 में लॉन्च होंगी ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें – Upcoming Electric Cars in August 2022

तो, आइये शुरू करते हैं –

30,000 रूपए में बेस्ट 64MP कैमरा फ़ोन – 2022 (Best Smartphones with 64MP Camera Under 30,000 – 2022)

1. OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 5G इसी साल लॉन्च हुआ है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है, जिसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी रियर कैमरा मॉड्यूल में शामिल हैं। बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में ये एक अच्छा विकल्प है।

इसके अलावा इस फ़ोन में 6.43-इंच की फुल एचडी+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 900 चिपसेट, 4500mAh की बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं। फ़ोन का डिज़ाइन भी अच्छा है, जो आपको एक ग्लास जैसी फिनिश देता है। फ़ोन में ये सभी पावरफुल स्पेसिफिकेशन तो हैं ही, और ये इस बजट में एक बेहतर 64MP कैमरा फ़ोन है।

  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज – 23,999 रूपए
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज – 24,999 रूपए

2. Poco F4 5G

Poco F4 5G में ओक्टा कोर Snapdragon 870 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। हालांकि टॉप-एन्ड वैरिएंट 30,000 से ऊपर चला जाता है, लेकिन बाकी दोनों इसी बजट में मिलते हैं।

POCO F4 | POCO Global

इस स्मार्टफोन में भी 64MP मुख्य कैमरा के साथ 8MP एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। इसमें फ्रंट पर भी 20MP का सेल्फी कैमरा आपको मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है और अंदर 4500mAh की बैटरी है जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

  • 6+128GB – 27,999 रूपए
  • 8+128GB- 29,999 रूपए
  • 12+256GB- 33,999 रूपए  

3. iQOO Neo 6 5G

iQOO Neo 6 पिछले महीने ही भारत में आया है और इसमें भी 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही मौजूद है। फ़ोन में बाकी दो कैमरे 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इस फ़ोन का प्राइमरी सेंसर भी काफी अच्छे और डिटेल के साथ फोटो क्लिक करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेंसर पंच-होल में दिया गया है।

iQOO-Neo-6-review-pros-cons-7-scaled

iQOO Neo 6 में 6.62-इंच फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन में Snapdragon 870 के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज भी हैं, और ये सब मिलकर इस बजट के अनुसार काफी अच्छी परफॉरमेंस देते हैं। लेकिन इसकी एक और ख़ास बात ये है कि इसमें आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

  • 8GB + 128GB – 29,999 रूपए।
  • 8GB + 256GB – 33,999 रूपए।

ये पढ़ें: पावरफुल Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन

4. Oppo Reno 7 5G

Oppo Reno 7 5G एक बेहतरीन कैमरा फ़ोन है। इसका 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा आपको काफी अच्छी तसवीरें क्लिक करके देता है, जिनमें डिटेलिंग और रंग अच्छे नज़र आते हैं। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर भी यहां पर है। सेल्फी के लिए भी इसमें 32MP का कैमरा पंच-होल में मौजूद है, जिसका परफॉरमेंस आपको पसंद आएगा।

इसके अलावा ये फ़ोन Dimensity 900 चिपसेट पर काम करता है। फ़ोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 256GB की स्टोरेज और 4500mAh बैटरी के साथ 65W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कुल मिलाकर ये विकल्प भी आप बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन के रूप में चुन सकते हैं।

  • 8+256GB – 28,999 रूपए।

5. Vivo V23

Vivo V23 सीरीज़ इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुई, जिसमें बेस मॉडल Vivo V23 30,000 के बजट में मिलता है, लेकिन Pro वैरिएंट महंगा है। V23 में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। जबकि फ्रंट पर इसमें भी एक नौच है, जिसमें दो 50MP सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। इस रेंज में 50MP सेल्फी कैमरा के साथ ये एक ही फ़ोन है।

इस स्मार्टफोन के बाकी फ़ीचर भी काफी अच्छे हैं। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच की AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 920 चिपसेट, और 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी दी गयी है।

  • 8GB+128GB – 29,990 रूपए।

6. Samsung Galaxy A53 5G

Galaxy A53 5G में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 12MP का है। साथ में 5-5 MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी मौजूद हैं। इसकी प्राइमरी कैमरा की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। जिन्हें आप रिव्यु में देख सकते हैं। इसका सेल्फी सेंसर भी काफी अच्छा काम करता है, जो 32MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आता है।

Galaxy A53 5G में 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। फ़ोन में Exynos 1280 चिपसेट है और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी इसमें मौजूद है। फ़ोन 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा। Samsung ने अब काफी समय से अपने फोनों के साथ चार्जर देने बंद कर दिए हैं।

  • 6+128GB- 28,990 रूपए
  • 8+128GB – 30,380 रूपए

7. iQOO Z6 Pro 5G

iQOO Z6 Pro भी अप्रैल 2022 में Snapdragon 778G चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फ़ोन में भी 64 + 8 + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें भी कैमरा आपको काफी पसंद आएगा और अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं तो इसमें फ्रंट पर 16MP का कैमरा है, जो अच्छे शॉट लेता है।

iQOO का ये फ़ोन 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फ़ोन में एक पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी हैं, तो यहां अच्छे कैमरा के साथ परफॉरमेंस भी अच्छी मिलती है। साथ ही फ़ोन में 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

  • 6+128GB – 23,999 रूपए
  • 8+128GB – 24,999 रूपए
  • 12+256GB – 28,999 रूपए

8. OPPO F21 Pro 5G

OPPO F21 Pro 5G में भी 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा है और साथ में 2+2 MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा फ़ोन में 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें स्क्रीन के बायीं तरफ ऊपर पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। इसमें भी प्राइमरी कैमरा की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, हालांकि सेकेंडरी कैमरा यहां कारगर नहीं है।

बाकी स्पेसिफिकेशनों की बात की हाय तो, इसमें आपको Snapdragon 695 चिपसेट, 4500mAh की बैटरी, और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, जबकि बाकी के फ़ोन 90Hz / 120Hz के साथ आते हैं। लेकिन यहां इसका 64MP कमर और इसका ग्रेडिएंट डिज़ाइन इसकी ख़ासियत है।

  • 8+128GB = 26,999 रूपए।

9. Realme 9 Pro 5G

Realme 9 Pro 5G भी 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, जो आपको और कम दाम में मिलेगा। इसमें ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट, 6.59 इंच की फुल एचडी+ 120Hz LCD डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।

फ़ोन में 64MP मुख्य कैमरा है, जो अच्छा काम करता है, साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस इसमें भी मौजूद है। इसमें ProLight इमेजिंग टेक्नोलॉजी, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड 2.0 (Street Photography Mode 2.0) और 90s पॉप फ़िल्टर (90s Pop Filter) जैसे नए कैमरा फ़ीचर भी हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Image2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

भारत में सरकार द्वारा पिछले साल 5G ऑक्शन (नीलामी) पूरे होने के बाद अब धीरे धीरे Jio, Airtel व Vi पूरे देश में 5G रोलआउट कर रहे हैं। सभी मेट्रो शहरों के साथ और भी बहुत से शहरों में 5G आ चुका है और इस साल के अंत तक ये भारत के कोने-कोने में पहुँच …

ImageSnapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Qualcomm ने पिछले साल ही अपना लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 लॉन्च किया, जिसके साथ इस साल कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिले हैं। लेकिन पिछले साल जो फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुए, वो भी एक पावरफुल पैकेज थे और अब भी कई कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी Snapdragon 888 …

Imageबेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023: जानिये कौन से स्मार्टफोनों से आप ले सकते हैं DSLR जैसी तस्वीरें

आजकल, कई लोग बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए भी स्मार्टफोन खरीदते हैं। इस समय भारतीय बाज़ार में कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिनसे यूज़र चाहे तो हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है या रात के समय में बेहतरीन लो-लाइट शॉट ले सकता है। स्मार्टफोन के साथ हर जगह अगर कैमरा साथ नहीं …

Image30,000 रुपए में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023

एक बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन चुनना अब इतना आसान नहीं है। स्मार्टफोन के शुरूआती दिनों में स्मार्टफोनों में कैमरा को इतना महत्वपूर्ण नहीं माना जाता था और उस समय iPhones के कैमरे ही, हर तरह से बेहतर थे। लेकिन अब समय बदल चुका है, Samsung, Vivo, OnePlus जैसे Android ब्रैंड भी अब बाज़ार में है। …

Discuss

Be the first to leave a comment.