साल 2020 में उपलब्ध 12GB रैम वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी बेहतर करने के लिए स्मार्टफोन मेकर अब सिर्फ चिपसेट को ही नहीं बल्कि रैम को भी अपग्रेड कर रहे है। कुछ समय पहले तक 6GB रैम काफी अधिक मानी जाती थी लेकिन अब समय के साथ 12GB रैम क्षमता वाले स्मार्टफोन भी बाज़ार में दिखाई देते है। तो क्या स्मार्टफोन में ज्यादा रैम का मतलब है बेहतर प्रदर्शन? या ये सिर्फ एक मार्केटिंग लाइन साबित होती है? (Read in English)

ज्यादा रैम = बेहतर परफॉरमेंस?

मुख्य रूप से रैम का काम प्रोसस को बिना किसी धीमेपन और रूकावट के पूरा करना होता है लेकिन यह जरूरी नहीं है की ज्यादा रैम होगी तो परफॉरमेंस बेहतर होगा। अगर निजी अनुभव के आधार पर कहूँ तो आपको OnePlus 6T और McLaren एडिशन के परफॉरमेंस में आपको कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

इसके बाद हम यह भी कहेंगे की आज के समय में आपको VR गेम्स, AR गेम्स और फोल्डेबल फोन जैसे नए कांसेप्ट देखने को मिल रहे है। तो इन्ही को देखते हुए हम कह सकते है की आगे भविष्य में आपको रैम की काफी जरूरत होने वाली है क्योकि हाई-एंड गेम के लिए ज्यादा रैम की तो जरूरत होगी ही।

चाहे वजह कुछ भी हो लेकिन ज्यादा रैम को देखकर यूजर उत्साहित तो जरुर ही होते है इसलिए 2019 में उपलब्ध कुछ नए और आकर्षक 12GB रैम वाले फ़ोनों पर नज़र डालते है:

साल 2020 में उपलब्ध 12GB रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy S20 / S20 Plus / S20 Ultra

सैमसंग हमेशा से ही डिस्प्ले के मामले में सबसे आगे दिखाई देता है और इस साल की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S20 सीरीज में भी कंपनी ने आपको हाई-रिफ्रेश रेट के साथ sAMOLED डिस्प्ले पेश की है जो पंच-होल नौच के साथ आती है।

Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया है। डिस्प्ले यहाँ QHD+ रेज़ोलुशन का सपोर्ट मिलता है लेकिन 120Hz रिफ्रेश रेट सिर्फ FHD+ तक की सीमित रखा गया है। हार्डवेयर के मामले में फोन में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट/Exynos 990 चिपसेट के साथ आपको 16GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया है।

2. OnePlus 8 Pro

वनप्लस ने इस साल की अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 8 को लांच कर दिया है जिसमे आपको 12GB रैम तक का ऑप्शन दिया गया है। बेहतर रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ  आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट भी दी गयी है। सामने आपको 2K AMOLED डिस्प्ले भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर क्वैड कैमरा सेटअप के तहत दिया गया है। सामने 16MP का सेल्फी कैमरा आपको पंच होल के साथ मिलता है।

3. Relame X50 Pro

इस लिस्ट में यह रियलमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको 12GB तक की रैम के साथ हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलता है। Realme X50 Pro 5G में नाम के अनुसार 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी आता है। फोन में सामने 6.4-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ HDR10 सपोर्ट भी दिया है।

Realme X2 Pro

Realme X50 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पॉवर के लिए 4,200mAh की बड़ी बैटरी 65W SuperDart चार्जर के साथ दी गयी है। सामने की तरफ 32MP सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया है।

4. Asus ROG Phone 2

Asus ROG Phone 2 को लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ इंडिया में लांच आकर दिया गया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 12GB तक की रैम और 512GB UFS 3.0 स्टोरेज मिलती है। सबसे खास यहाँ दी गयी 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सुपोर्ट के साथ आती है।

फोन में आपको पहली बार 120HZ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और HDR10 के साथ आती है। कैमरा की जहाँ तक बात है तो इसमें 48MP+13MP ड्यूल रियर कैमरा और 24MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5. Vivo iQOO 3

Best 12GB RAM Phone

iQOO इस लिस्ट का दूसरा गेमिंग फोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 44W फ़ास्ट चार्जिंग और 12GB रैम दी गयी है। इसी के साथ 4000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज, एंड्राइड 9.0 पाई, जिसे फीचर भी दिए गये है। पीछे की तरफ 12MP+13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप तथा सामने 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

6. Realme X2 Pro

Realme X2 Pro

रियलमी ने इंडियन मार्किट में अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro पेश कर दिया है। फोन में आपको लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर के साथ 12GB तक की मैक्सिमम रैम दी गयी है जिसमे 256GB स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, रियर साइड क्वैड कैमरा सेटअप, 64MP प्राइमरी सेंसर जैसे ट्रेंडी फीचर दिए गये है। साथ ही इसमें आपको Realme की लेटेस्ट 50W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAH की बड़ी बैटरी दी गयी है।

7. Samsung Galaxy Fold

Best 12GB RAM Phone

Samsung के पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold में भी आपको 12GB की रैम दी गयी है जो अगले कुछ महीनों में भारतीय बाज़ार में भी लांच किया जा सकता है। फोन में आपको 5G सपोर्ट वाली स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 512GB स्टोरेज, 4,380mAh बैटरी के अलावा एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर दिए गये है।

Galaxy Fold में आपको कुल मिलकर 6 कैमरा सेंसर देखने को मिलते है। जिनमे से 3 सेंसर रियर साइड, 2 सेंसर फुल स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के रूप में मिलते है तथा 1 सेंसर बाहर की कॉम्पैक्ट स्क्रीन पर भी दिया गया है।

8. Xiaomi Mi 10 Pro

शाओमी का यह लेटेस्ट 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन मार्किट में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश की गयी है। पॉवर के लिए आपको 4,500mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

फोन आपको एंड्राइड 10 आधारित MIUI सॉफ्टवेयर पर रन करती है।  जहाँ तक कैमरा की बात है पीछे की तरफ आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर इसको काफी ख़ास बनाता है।

9. Motorola Edge+

मोटोरोला ने भी काफी दिनों के बाद 12GB की रैम के साथ अपनी फ्लैगशिप डिवाइस Edge+ को इंडिया में भी लांच कर दिया है।

आंतरिक रूप से फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का लेटेस्ट प्राइमरी सेंसर और 25MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी यहाँ पर 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

10. Samsung Galaxy Note 10 Plus

Best 12GB RAM phones

सैमसंग के नोट-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन यानि Galaxy Note 10 Plus में आपको 12GB रैम और 512GB तक की रैम दी गयी है जिसको 1TB तक बढ़ा सकते है। फोन में चिपसेट के तौर पर Exynos 9825 / स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है।

सॉफ्टवेयर के लिए फोन में एंड्राइड पाई 9.0 आधारित OneUI को दिया गया है। फोन में 4,300mAH की बड़ी बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। पीछे की तरफ 12MP + 12MP + 16MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 10MP का सेल्फी कैमरा सामने की तरफ दिया गया है। साथ ही S-पेन और Dex यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ा देता है।

Samsung Galaxy Note 10 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन

11. Xiaomi Mi 9 EE

Best 12GB RAM Phone

Xiaomi Mi 9 EE के आकर्षक डिजाईन के साथ यहाँ बेहतर स्पेसिफिकेशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देने के साथ 3300mAh की बैटरी (फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट) भी दी गयी है।

सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधिरत MIUI स्किन, कैमरा पीछे की तरफ 48MP+16MP+12MP तथा सामने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

12. Black Shark 2

Best 12GB RAM Phone

Black Shark 2 एक गेमिंग फोन है जिसके लिए इसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलती है। फोन में 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी गयी है। इसके अलावा फोन में लिक्विड कुलिंग, और CPU/GPU के लिए AI ऑप्टिमाइजेशन के साथ-साथ कुलिंग केस भी दिया गया है।

पीछे की तरफ 48MP+12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, सामने 20MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है। अन्य फीचर में, एंड्राइड पाई 9.0 सॉफ्टवेयर, 27W फस्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

13. Lenovo Z6 Pro

Best 12GB RAM Phone

Lenovo Z6 Pro फ़ोन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन को हां लही में इंडियन मार्किट में भी लांच किया किया गया था। फोन में आपको एंड्राइड पाई आधारित ZUI 10 सॉफ्टवेयर, 4000mAh बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प के साथ-साथ पीछे की तरफ 48Mमेगापिक्सेल वाला क्वैड-रियर कैमरा तथा सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसके अलावा Lenovo के ही Z5 Pro GT में पहली बाद 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट को देखा गया था।

14. Nubia Red Magic 3

Best 12GB RAM Phone

गेमिंग फोन के सेगमेंट में लेटेस्ट लांच हुई डिवाइस Red Magic 3 में टॉप मॉडल में भी आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन में गेमिंग के लिए 5,000mAh बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। इसके अलावा हीट को कम रखने के लिए टर्बो फेन के साथ लिक्विड कुलिंग का इस्तेमाल किया है। Nubia ने पीछे की तरफ 48MP कैमरा सेंसर तथा सामने 16MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध करवाया है।

15. Xiaomi Mi Mix Alpha

Best 5G phones

शाओमी के 180%+ स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो वाले स्मार्टफोन Mi Mix Alpha में आपको काफी आकर्षक फीचर दिए गये है जिसमे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज भी एक आकर्षण है। स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, एंड्राइड 10 आधारित कस्टम स्किन भी इसको काफी ख़ास बनाते है।

फोन में दिए ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 20MP वाइड-एंगल सेंसर और 12MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ भी स्क्रीन दिए जाने की वजह से इसी सेटअप को सेल्फी कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 के 4-रियर कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

12GB रैम वाले साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन

अभी के लिए 12GB रैम के साथ बताये गये लगभग सभी फ़ोनों को इस सूची में जगह दी गयी है लेकिन जल्द ही और भी डिवाइस लांच होने के लिए तैयार है। तो जैसे-जैसे नए फोन लांच होते रहेंगे वैसे हम इस लिस्ट को अपडेट करते रहेंगे। तब तक बने रहे हमारे साथ!!!

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

Imageबेस्ट 10 स्मार्टफोन जिनमे मिलती है आकर्षक ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश

आज के समय में ग्लास-फिनिश डिजाईन स्मार्टफोन का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है। अगर हम एक दो स्मार्टफोन मेकर या प्राइस सेगमेंट को छोड़ दे तो लगभग सभी फ़ोनों में आपको आकर्षक ग्लास ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिलती है। सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में ही नहीं किफायती कीमत मे भी आपको ग्रेडिएंट डिजाईन दिया गया …

Image50,000 रुपए से कम कीमत वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन

कुछ समय पहले तक 50,000 रुपए के स्मार्टफोन को एक प्रीमियम टॉप टियर डिवाइस कहा जाता था। पर इस 2020 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस टैग में थोडा बढ़ोतरी हुई है और अब 50,000 रुपए के अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर के साथ पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा फोन मिल सकता है। तो, …

Imageभारत में भी Moto G54 लॉन्च, किफायती दाम पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देने वाला पहला स्मार्टफोन

Motorola ने हाल ही में चीन में अपना नया Moto G54 स्मार्टफोन पेश किया था। अब भारत में भी इस डिवाइस को दो वैरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। खरीदने के लिए यह 13 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, चीन में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में पेश किए जाने वाले इस फोन …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Discuss

1 Comment
User
Mdjihad
Anonymous
1 year ago

20.76 GB Available of 64.00 GB

Reply

Related Products