Home बेस्ट 5 आगामी 2018 में 15,000 रुपए से कम कीमत में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

आगामी 2018 में 15,000 रुपए से कम कीमत में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

0

पिछले एक साल में प्रीमियम स्मार्टफोन की श्रेणी में काफी अच्छा विकास देखा गया है लेकिन भारतीय बाज़ारो में सही मायने में सबसे ज्यादा ध्यान किफायती 15,000 कीमत श्रेणी के स्मार्टफोनों पर ही रखा जाता है। किफायती कीमत की श्रेणी में आपको हमेशा कुछ समझौते करने पड़ते है इसलिए 10000 से 15000 कीमत की ये श्रेणी स्मार्टफोन निर्माताओ को काफी ज्यादा स्वतंत्रता दे देता है ताकि वह अपने ग्राहक को सबसे अच्छा प्रोडक्ट और सबसे बेहतरीन अनुभव प्रदान करे।(Read in English)

यहाँ सबसे ज्यादा देखने वाली बात यह है की इस प्राइस-सेगमेंट में शाओमी की काफी अच्छी पकड़ है, लेकिन अन्य सभी निर्माता भी अब इस श्रेणी में अपने प्रोडक्ट उतार कर मुकाबले को काफी अच्छा बनाने में पूरी तरह समर्पित है। आइये देखते है की 15000 की कीमत में कौन सा स्मार्टफोन आपकी तलाश पूरी करेगा।

यह भी पढ़े:UPI-आधारित एप्लीकेशनो की तुलना: Whatsapp Payment, Google Tez, Paytm

1. Redmi Note 5 Pro

शाओमी द्वारा अभी लांच किये गए नोट 5 प्रो (क्विक-रिव्यु) ने थोड़ी ही देर में हर सूची में अपने आपको सबसे आगे खड़ा कर लिया है। फ़ोन में आपको 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले मिलती है तथा यह क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमे आपको 2 रैम विकल्प दिए गए है पहले 4GB रैम और दूसरा LPDDR4X 6GB रैम।

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है और रियर में 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा भी दिया गया है। अन्य सुविधा में आपको 4000mAh बैटरी, 64GB इंटरनल स्टोरेज और MIUI 9 सॉफ्टवेयर शामिल है।

तो अगर आपकी तलाश एक पॉवरफुल ऑल-राउंडर परफॉर्मर की है तो आपके लिए रेडमी नोट 5 प्रो सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।

डिस्प्ले: 5.99-इंच (18:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 636 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 4GB/6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड  7.0 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 180g | माप: 158.6 x 75.4 x 8.05mm |बैटरी: 4000mAh

Xiaomi Redmi Note 5 Pro lowest price and full specifications

Redmi Note 5 Pro की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • सँभालने में आसान
  • पावरफुल परफॉर्मर
  • 18:9 डिस्प्ले
  • 20MP सेल्फी कैमरा

कमियाँ

  • एंड्राइड ओरेओ का ना होना
  • ह्यब्रीड सिम स्लॉट

2. Xiaomi Mi A1

शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो और MI A1 दोनों की फ़ोन समान कीमत में उपलब्ध है और दोनों ही फ़ोन लेटेस्ट ट्रेंड वाले सभी फीचर से युक्त है। लेकिन शाओमी का MI A1 अपने लिए एक अलग जगह बनता है जो रेडमी फ़ोन की खासियत है।

इस लिस्ट में जगह बनाने के A1 के पास 2 खूबियाँ है – सॉफ्टवेयर और डिज़ाइन। हालाँकि MI A1 के पास आपको 18:9 रेश्यो डिस्प्ले नहीं मिलेगी लेकिन इसमें आपको काफी अच्छी मेटल बैक मिलेगी। दूसरी ओर यह गूगल द्वारा संचालित स्टॉक एंड्राइड पर कार्य करता है जो MIUI 9 से बेहतर है। MI A1 में आपको पोर्ट्रेट मोड में इमेज काफी अच्छी क्वालिटी की प्राप्त होती है जो अपनी श्रेणी का अभी तक सबसे बेहतर आउटपुट है।

डिस्प्ले: 5.5 -इंच (16:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 625 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड  8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 5MP | वजन: 165g | माप: 155.4 x 75.8 x 7.3mm |बैटरी: 3080mAh

Mi A1 lowest price and full specifications

Xiaomi Mi A1 की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • एंड्राइड ओरेओ
  • पावरफुल परफॉरमेंस
  • बेहतरीन रियर कैमरा
  • फुल मेटल बॉडी

कमियाँ

  • रेगुलर १६:९ डिस्प्ले
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

3. Redmi note 5

शाओमी ने अपने रेडमी नोट 4 का अपग्रेडेड वर्ज़न रेडमी नोट 5 हाल ही में लांच किया है। रेडमी नोट 4 पिछले साल शाओमी का सबसे बेहतरीन फ़ोन साबित हुआ जो काफी मजबूत और अच्छा परफ़ॉर्मर था। इसी क्रम में शाओमी ने लेटेस्ट ट्रैंड के अनुसार इसको 18:9 डिस्प्ले से लैस करके बाजार में उतारा है।

फ़ोन के अन्य सुविधाएँ लगभग सामान ही है लेकिन शाओमी ने अपने कैमरा क्वालिटी में काफी सुधार करने का दावा किया है। कुल मिलकर यह रेडमी नोट 4 का एक पतला और बेहतर संस्करण है जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है ।

डिस्प्ले: 5.99 -इंच (18:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 625 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 3GB/4GB | स्टोरेज: 32GB/64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.0 | रियर कैमरा: 12MP | फ्रंट कैमरा: 5MP | वजन: 180g | माप: 158.5 x 75.5 x 8.1mm |बैटरी: 4000mAh

Redmi Note 5 lowest price and full specifications

Redmi Note 5 की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • सँभालने में आसान
  • विश्वसनीय परफॉर्मन्स
  • संतोषजनक बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • एंड्राइड ओरेओ का ना होना
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

4.Honor 9 Lite

एक खूबसूरत फ़ोन जिसमे बेसिक यूजर के जरूरत की सभी सुविधा हो ऐसे फ़ोन की तलाश करने वालो के लिए Honor 9 Lite(रिव्यु)एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हम मानते है की जब प्रदर्शन की बात आती है तब यह रेडमी नोट 5 या रेडमी नोट 5 प्रो के मुकाबले थोड़ा कमजोर नजर आता है लेकिन देखने के हिसाब से यह काफी अच्छा फ़ोन है।

फ़ोन में फ्रंट और रियर साइड ग्लास दिया गया है जिस कारण यह काफी सुन्दर दिखाई देता है जो काफी कॉम्पैक्ट और आरामदायक भी है। इस स्मार्टफोन का शीर्ष मॉडल आपको 14999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है लेकिन यह उतना प्रभावित नहीं करता इसलिए इसका बेसिक संस्करण आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

डिस्प्ले: 5.65 -इंच (18:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: किरिन 659 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 3GB/4GB | स्टोरेज: 32GB/64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.0 | रियर कैमरा: 13MP+2MP | फ्रंट कैमरा: 13MP+2MP | वजन: 149g | माप: 151 x 71.9 x 7.6mm |बैटरी: 3000mAh

Honor 9 Lite lowest price and full specifications 

Honor 9 Lite की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • प्रीमियम डिज़ाइन
  • डिस्प्ले क्वालिटी
  • एंड्राइड ओरेओ

कमियाँ

  • औसत परफॉरमेंस
  • बैटरी बैकअप
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

5.Samsung Galaxy On Max

अगर आपको कोई बड़े ब्रांड का स्मार्टफोन लेना है तो सैमसंग गैलेक्सी ओन मैक्स शायद आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह फ़ोन 5.7-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ आता है जिसमे आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंटरफ़ेस मिलता है और जल्द ही एंड्राइड ओरेओ अपडेट भी मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको एक अच्छा कैमरा सेट दिया हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स 18:9 डिस्प्ले या ड्यूल-कैमरे जैसी लेटेस्ट फीचर के साथ नहीं आता है, लेकिन यह इस बजट में एक भरोसेमंद फोन है जो सैमसंग का सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट है।

डिस्प्ले: 5.7 -इंच (16:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: 1.6GHZ मीडिया टेक हेलिओ P20 ओक्टा-कोर | रैम:4GB | स्टोरेज: 32GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.0 | रियर कैमरा: 13MP | फ्रंट कैमरा: 13MP | वजन: 179g | माप: 156.7 x 78.8 x 8.1mm |बैटरी: 3000mAh

Samsung Galaxy On Max lowest price and full specifications

Samsung Galaxy On Max  की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • सैमसंग पे मिनी
  • समर्पित माइक्रो-sd कार्ड स्लॉट
  • अच्छी कैमरा क्वालिटी

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिग नहीं
  • 18:9 डिस्प्ले नहीं

6. Vivo V7

विवो V7 (समीक्षा) 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ आता है जो स्नैपड्रगन 450 प्रोसेसर से संचरित है और ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध है। अन्य फीचर में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ एक समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

वीवो अपने स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा पर काफी ज्यादा धयान देता है जिसके कारण उसके परिणाम काफी अच्छे आते है।

डिस्प्ले: 5.7 -इंच (18:9) HD+ IPS | प्रोसेसर: 1.8GHz स्नैपड्रगन 450 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 4GB | स्टोरेज: 32GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 24MP | वजन: 139g | माप: 149.3 x 72.8 x 7.9mm |बैटरी: 3000mAh

Vivo V7 lowest price and full specifications

Vivo V7 की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • अच्छा डिज़ाइन
  • फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर
  • समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट
  • अच्छा सेफ्ली कैमरा

कमियाँ

  • लो-डिस्प्ले रेसोलुशन
  • आगामी फ़ोन

आगामी फ़ोन:

7. Moto G6-Series

मोटोरोला जल्दी ही अपनी G6-सीरीज पेश करने वाला है जिसमें तीन फोन शामिल हैं: जी6, जी6 प्ले, और जी6 प्लस। तीनो ही फ़ोन 18:9 रेश्यो की FHD+ डिस्प्ले और ड्यूल-कैमरा (12MP +5MP) से लैस हो सकते है। वही प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रगन 630 ओक्टा-कोर चिपसेट दी जाने की उम्मीद कर सकते है।

जी-6 श्रृंखला जल्द ही MWC 2018 में आधिकारिक रूप से पेश हो जाएगी।

2018 में खरीदने के लिए 15,000 रुपये के तहत सर्वश्रेष्ठ फोन

15000 रुपए की कीमत में काफी अच्छे विकल्प मौजूद है जिनमे से आप अपने लिए नयी डिवाइस चुन सकते है। इनके अलावा कुछ नए एवं अपरिचित ब्रांड के भी स्मार्टफोन अच्छे विकल्प हो सकते है लेकिन हमने इस सूची में केवल टेस्ट किए गए विकल्पों को शामिल किया है। हम आगे भी फ़ोन अपडेट करते रहेंगे ताकि यह सूची आपके लिए लाभदायक बनी रहे।

10 Best Phones Under Rs. 30,000 You Can Buy In 2018

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version