अभी Xiaomi और iQOO ने अपने 1 और 2 दिसंबर 2022 को होने वाले लॉन्च इवेंट स्थगित किये थे, जिसमें Xiaomi 13 फ्लैगशिप सीरीज़ और iQOO 11 सीरीज़ लॉन्च होने वाले थे। आज Xiaomi ने इस लॉन्च इवेंट की नयी तारीख़ की घोषणा कर दी है। वहीँ iQOO द्वारा अभी उनके लॉन्च इवेंट की नयी तारीख आना बाकी है। अब Xiaomi 13 स्मार्टफोन सीरीज़, MIUI 14, Xiaomi Buds 4 और Watch S2 8 दिसंबर 2022 को लॉन्च होंगे। फिलहाल ये इवेंट चीन में ही है, लेकिन इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने के आसार भी नज़दीक ही दिखाई दे रहे हैं।
ये पढ़ें: Redmi 11A और POCO X5 5G को मिला IMDA, SIRIM सर्टिफिकेशन
Xiaomi 13 सीरीज़ में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आएगा और साथ ही LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज होंगे। इन फीचरों की पुष्टि खुद कंपनी ने ही की है। इस सीरीज़ के स्मार्टफोनों में आपको Android 13 मिलेगा, जिस पर जल्दी ही लॉन्च होने वाली MIUI 14 स्किन नज़र आएगी।
Xiaomi 13 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
ये तो कंपनी ने खुद भी बता दिया है कि इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की स्मूथ परफॉरमेंस मिलने वाली है। इसके अलावा चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर Xiaomi 13 Pro की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं और इन तस्वीरों के अनुसार इन स्मार्टफोनों में Leica के कैमरे होंगे। इसके वाला इस स्मार्टफोन में 6.73-इंच की 2K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकती है। कंपनी यहां LTPO पैनल का इस्तेमाल भी कर सकती है। ये डिस्प्ले 1920Hz PWM सपोर्ट के साथ आ सकती है और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होना भी पूरी तरह संभव है।
ये भी पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स
इसके अलावा Xiaomi 13 Pro में Leica के ट्रिपल रियर कैमरे आएंगे। इनमें प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा, जो Sony IMX989 1-इंच सेंसर के साथ यहां मौजूद होगा। इसके अलावा 75mm Leica ऑप्टिमाइज़्ड टेलीफ़ोटो लेंस आएगा (ये भी 50MP का ही हो सकता है) और तीसरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा, जो Samsung JN1 सेंसर के साथ आएगा।
इसके अलावा Xiaomi 13 Pro में आपको 120W की फ़ास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है, हालांकि इसकी बैटरी क्षमता 4820mAh है।
इस स्मार्टफोन के अलावा इस सीरीज़ में Xiaomi 13 भी लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।