Realme 10 5G vs Realme 10 4G

Realme 10 4G और 5G में  केवल चिपसेट और कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि बाकी फीचरों में भी काफी अंतर है। 

डिस्प्ले 

Realme 10 4G में AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है, जबकि Realme 10 5G में 60Hz LCD डिस्प्ले है। 

चिपसेट 

Realme 10 4G में MediaTek Helio G99 चिपसेट है, जबकि 5G वैरिएंट को आप Dimensity 700 चिपसेट के साथ खरीद पाएंगे।

रियर कैमरा 

दोनों ही स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर हैं। लेकिन 5G मॉडल में केवल एक नंबर बढ़ाने के लिए 0.3MP का डेप्थ सेंसर भी जोड़ दिया गया है।

फ्रंट कैमरा 

Realme 10 4G में 16MP का सेल्फी सेंसर पंच होल कटआउट में मौजूद है, वहीँ 10 5G में 5G सपोर्ट तो मिलेगा, लेकिन फ्रंट कैमरा 8MP का कर दिया गया है और वो भी वॉटरड्रॉप नौच के साथ दिया गया है।

बैटरी 

Realme 10 5G और 4G दोनों में 5000mAh बैटरी है और 33W का फ़ास्ट चार्जर बॉक्स में मिलेगा , जो इसे 1 घंटे और 15 मिनटों में फुल चार्ज करने में सक्षम है।

कीमतें 

 8+128- 1299 युआन (लगभग ₹14,500)  8+256- 1599 युआन (लगभग ₹18,000)

4+64 - 230 USD (18,700) 4+128-  250 USD (20,300) 6+128 - 270 USD (21,900) 8+128 - 280 USD (22,700) 8+256 - 300 USD (24,393)