WhatsApp पर कई तरह के स्कैम चल रहे हैं, जिसमें सबसे खतरनाक Sextortion Scam है। इसकी वजह से लोगों ने आत्महत्या तक कर ली है, लेकिन अब कंपनी ने इसकी गंभीरता को समझते हुए Whtsapp अपडेट के साथ एक नया फीचर शामिल करने वाला है, जिससे इस स्कैम से बचा जा सकता है। यदि आपको नहीं पता है, कि Sextortion Scam क्या है, और WhatsApp का नया फीचर कैसे इससे बचने में सहायता करेगा?, तो आगे हमनें इसके बारे में विस्तार से बताया है।
ये पढ़ें: एयर कूलर खरीदते समय ये गलती न करें, पूरी गर्मी पछताना पड़ेगा
Sextortion Scam क्या है?
ये एक ऐसा स्कैम है, जिसमें लोगों की गलत वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है, और उनसे पैसे ठगे जाते हैं। दरअसल, स्कैमर आपको किसी भी अनजान नंबर से WhatsApp परवीडियो कॉल करता है, और जब आप उस वीडियो कॉल को उठाते हैं, तो सामने किसी लड़की का वीडियो चल रहा होता है, जिसमें वो नग्न अवस्था में होती है।
ऐसे में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से स्कैमर्स इस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं, जिसमें आपका चेहरा भी नजर आ रहा होता है। फिर स्कैमर्स आपको ब्लैकमेल करना शुरू करते हैं, कि पैसे दो नहीं तो वीडियो को लीक कर देंगे। कई लोग इसका शिकार हो कर लाखों रुपया गंवा चुके हैं, और कई लोगों ने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली है।
WhatsApp का नया फीचर Sextortion Scam से कैसे बचाएगा?
Whatsapp ने नए अपडेट के तहत अपने ऐप में वीडियो कॉल के लिए एक नया फीचर शामिल करने वाला है। इस फीचर की सहायता से अब Sextortion Scam से बचा जा सकता है। दरअसल, स्कैम वीडियो कॉल पर हमारा चेहरा दिखने की वजह से होता है, क्योंकि हमें पता नहीं होता है, कि वीडियो कॉल किसका आ रहा है, और हम बिना सोचे समझे उठा लेते हैं।
पहले वीडियो कॉल उठाते ही हमारा कैमरा ऑन हो जाता था। रिपोर्ट्स के अनुसार अब नए अपडेट के बाद वीडियो कॉल के दौरान हमारा कैमरा बंद रहेगा और बाद में हम उसे ऑन कर सकते हैं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस फीचर का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन जल्द ही ये फीचर हमें WhatsApp पर “Turn off your video” या ऐसे ही किसी नाम से देखने को मिल सकता है।
ये पढ़ें: realme P3 Ultra लूनार डिजाइन के साथ अंधेरे में चमकेगा, इस तारीख को काफी कम कीमत पर हो रहा है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।