Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp यूज़र को एक ही फोन पर जल्द ही दो एकाउंट चलाने की अनुमति देगा। कंपनी Android ऐप पर Multi Account फीचर लाने के बेहद करीब है। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही और जल्द ही इसे रोलआउट कर दिया जाएगा। वैसे भी, भारत में दो सिम वाले स्मार्टफोन ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे में यूज़र चाहते हैं कि वे एक ही फोन पर दो WhatsApp एकाउंट चला सकें, जिसकी अनुमति उन्हें जल्द ही मिल सकती है। आइए जानते हैं WhatsApp Multi Account Feature के बारे में।
ये पढ़ें: Moto G84 vs Realme 11 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: कौन है किससे बेहतर, जानते हैं सबकुछ
WABetaInfo एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी WhatsApp सेटिंग के साथ एक मल्टी एकाउंट का फीचर देने वाली है। यह नया अपेडट शुरुआती चरण में Android बीटा यूज़र के लिए फिलहाल रोलआउट किया गया है। नए अपडेट में कंपनी इस फीचर को दूसरों के लिए भी शुरू कर देगी। कंपनी उन टेस्टर्स के लिए वर्जन संख्या 2.23.18.21 के साथ बीटा ऐप जारी कर रही है, जिन्होंने Google Play Store के माध्यम से इसके लिए साइनअप किया है।
यह वर्जन कथित तौर पर अधिक बीटा टेस्टर्स के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर को सीडिंग कर रहा है क्योंकि पहले केवल चुनिंदा बीटा उपयोगकर्ता ही इस फीचर तक पहुंच सकते थे। अगले कुछ महीनों में सामान्य यूज़र की पहुंच में भी यह सुविधा आ सकती है। मल्टीएकाउंट फीचर की मदद से यूज़र एक ही डिवाइस पर एकाउंट को स्विच कर सकेंगे। सेटिंग पर यूजर को Add Account का विकल्प दिखेगा। फिलहाल, इसमें दो ही एकाउंट को चलाने की सुविधा मिलेगी। भविष्य में इसमें दो से अधिक एकाउंट जोड़ने की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा, एक अन्य सुविधा बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध है। वह है WhatsApp प्रोफ़ाइल और सामान्य सेटिंग्स को देखने और एडिट करने के लिए नया Profile टैब।
ये पढ़ें: OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की सारी लीक जानें यहां

बता दें कि WhatsApp एक के बाद एक करके नए फीचर लाता जा रहा है। कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा अपडेट देकर इस मेसेजिंग ऐप को लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाना चाहता है। हाल ही में WhatsApp चैट लॉक फीचर रोल आउट किया गया। इसमें आप WhatsApp में अलग अलग जिन चैटों पर लॉक लगाना चाहते हैं, वो लगा सकते हैं। इसके अलावा, WhatsApp पर HD तस्वीरें भी साझा कर सकते हैं। साथ ही HD वीडियो भेजने के लिए भी परीक्षण चल रहा है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।