जल्द आने वाला है व्हाट्सएप्प में ये नया बदलाव कोई नहीं खोल पायेगा आपकी चैट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जब भी आप किसी मैसेंजर की बात करते है तो सबसे पहले WhatsApp Messenger का नाम ही सामने आता है। यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया के साथ-साथ भारतीय यूजर को भी काफी पसंद आती है जिसका सबूत है की 1.5 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर।

पिछले अपडेट में जहाँ पर आपको स्टीकर के रूप में एक फीचर फीचर प्राप्त हुआ है उस से पहले भी समय-समय पर पेश किये अपडेट एप्लीकेशन को और मजेदार और सुरक्षित बनाते है। हाल ही में प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही आपको WhatsApp का एक नया अपडेट देखने को मिल सकता है जिसमे कुछ नए और बेहतर सुधार पेश किये जायेंगे। तो चलिए डालते है उनपर एक नज़र:

यह भी पढ़िए:

WhatsApp पर उपलब्ध होने वाले आगामी अपडेट

1. फिंगरप्रिंट अनलॉक

WhatsApp में जल्द ही आपको फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन का फीचर दिया जा सकता है। इस नए फीचर के बाद व्हाट्सएप्प के सेटिंग्स के तहत एक नया फिंगरप्रिंट सेंसर का विकल्प दिया जायेगा जिसको आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकते है। इस फीचर के बाद WhatsApp पर की गयी आपकी चाट पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। यूजर को अप्प्लिकैतोन खोलने के लिए हर बार अपने फिंगरप्रिंट का सितेमाल करना होगा।

2. ऑडियो पिकर

व्हाट्सएप्प में आपको वौइस मैसेज भेजने के लिए आपको ऑडियो फाइल बार-बार सेलेक्ट करनी पड़ती है और आप भेजने से पहले उसको सुन भी नहीं सकते है तो अब व्हाट्सअप्प अपने नए अपडेट के साथ आपको अब एक साथ 30 ऑडियो फाइल भेजने की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही आप फाइल भेजने के साथ उसका प्रीव्यू भी भी देख सकते है।

3. डार्क मोड

अज एक समय में यूजर को रात को फोन चलने की काफी आदत हो गयी है जिसको देखते हुए सभी लोकप्रिय एप्लीकेशन अपने डार्क मोड को पेश कर रही है और इसी क्रम में अप व्हाट्सएप्प भी आपके लिए जल्द ही डार्क मोड फीचर लेन की पूरी तैयारी कर चूका है। उसके बाद आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते है और यह आपकी आँखों को भी सुरक्षित रखेगा।

4. मीडिया प्रीव्यू

यहाँ अपर अगर रिपोर्ट्स सच साबित होती ई तो WhatsApp में अब आपको कोई मीडिया फाइल प्राप्त होने पर आपको एप्लीकेशन को खोले बिना सिर्फ नोटिफिकेशन बार के जरिये इस फाइल का प्रेविरे देख सकते है। यह फीचर उन लोगो के लिए काफी फायदेमद साबित हो सकता है जो ज्यदा ऑनलाइन रहना पसंद नहीं करते है।

व्हाट्सएप्प से जुडी नये फीचर

उपरोक्त बताये गये सभी फीचर यहाँ पर रिपोर्ट्स के आधार पर सूची में रखे गये है। यह अपडेट आपको कुछ समय में बीटा अपडेट के साथ प्राप्त हो जाएँगी तो अगर आपको कोई भी समस्या को या कोई और अपडेट के बारे में जानकारी मिले तो नीचे कमेंट सेक्शन में साझा करे।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageजल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

WhatsApp काफी समय से अपनी एप्लीकेशन को iOS, एंड्राइड और विंडो फ़ोनों के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट पेश करते रहते है। WhatsApp ने अब यूजर के लिए चाट को और भी बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर को भी उपलब्ध करवाने की तैयारी आकर ली है। अभी यह फीचर …

ImageWhatsApp में कैसे करे डार्क मोड का इस्तेमाल अपने एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन में

WhatsApp पर हर महीने लगभग 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर के साथ आज तक की सबसे लोकप्रिय कम्युनिकेशन एप्लीकेशन साबित हुई है। सबसे आगे होने के बावजूद भी फेसबुक के स्वामित्व वाली हमेशा ही अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर रोल-आउट करती रहती है। इन सब नए फीचर में सबसे खास है …

Imageएक्सक्लूसिव : vivo V40e 5G कैमरा, IP रेटिंग, और अपेक्षित कीमत हुई रिवील; जल्द होगा भारत में लॉन्च

हाल ही में vivo ने V40 सीरीज लॉन्च की थी, कंपनी इस सीरीज में जल्द ही एक और नए स्मार्टफोन vivo V40e 5G को शामिल करने वाली है। ये एक मिड रेंज फ़ोन होने वाला है, जिसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गयी हैं, हालाँकि हमारे सूत्रों से इसके कुछ फीचर्स की …

ImageHONOR 200 Lite इन शानदार फीचर्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च; जानें लॉन्च की तारीख और फीचर्स

HONOR जल्द ही 200 सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Amazon पर इसका टीज़र साझा किया है, जिसमें फ़ोन के कलर ऑप्शंस और फीचर्स के जानकारी शामिल हैं। ये एक 5G फ़ोन होने वाला है, जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा, और AMOLED डिस्प्ले के साथ …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products