भारत में प्रीमियम या फ्लैगशिप स्मार्टफोनों की बजाय ज़्यादातर ख़रीददार किफ़ायती स्मार्टफोनों के हैं। यही कारण है कि अब 20,000 से कम में स्मार्टफोन बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। इसी कारण से सभी कम्पनियाँ अब महंगे मॉडल्स में ही बेहतरीन परफॉरमेंस नहीं दे रहीं, बल्कि अपने बजट स्मार्टफोनों में भी दमदार फीचर सेट ऑफर कर रहीं हैं। 20,000 रुपये तक के बजट में आपको ऐसे स्मार्टफोन्स (best phone under 20000) मिल सकते हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन के साथ आते हैं। चाहे गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग या कैमरा परफॉरमेंस, इस कीमत पर कई स्मार्टफोन्स आपकी हर ज़रुरत को पूरा करने में सक्षम हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको 20,000 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स (best smartphone under 20000) के बारे में बता रहे हैं, जिनका चुनाव हमने उनकी परफॉर्मेंस, फीचर्स और यूज़र एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए किया है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये गाइड (best mobile under 20000) आपको अपने लिए सही विकल्प चुनने में मदद करेगी।
20000 से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Best Smartphone under 20000
1. iQOO Z9s 5G

iQOO Z9s 5G 20000 से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन (best phone under 20000) की सूची में एक पावरफुल परफ़ॉर्मर है। ये फ़ोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलता है, जिसके साथ एक स्मूथ परफॉरमेंस मिलता है। इसमें 6.77-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो HDR10+, 1800 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में रियर पैनल पर 50MP का Sony IMX 882 सेंसर है और इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर आता है। वहीँ फ्रंट पर 16MP का फ्रंट कैमरा है। 5500mAh की बैटरी के साथ, ये फ़ोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। iQOO Z9s 5G की शुरूआती कीमत इस समय कीमत लगभग 19,436 रुपये है और ये Amazon व Flipkart दोनों इसे आप ओनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट रंगों में खरीद सकते हैं।
2. OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 इस लिस्ट (best mobile under 20000) का सबसे आकर्षक डिज़ाइन और पावर परफॉरमेंस के साथ आने वाला फ़ोन है। इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और सॉफ्टवेयर में OxygenOS 14 उपलब्ध है। परफॉरमेंस के साथ साथ, इसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसरों के साथ फोटोग्राफी में भी ये काफी अच्छा है। साथ ही 16MP का सेल्फी सेंसर इसमें मौजूद है। इसके अलावा ये फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 5500mAh की बैटरी से लैस है, जो लंबे समय तक चलती है।
ये एक पावरफुल फ़ोन है, जो आपकी हर ज़रुरत को पूरा करता है, लेकिन इसकी कीमत 20,000 से थोड़ी ऊपर 21,488 रुपए है। हालांकि बैंक ऑफरों के साथ आपको इस पर कैशबैक मिल सकता है, जिसके बाद ये 20,000 से कम में आपको मिल जायेगा।
3. Poco X6 Pro

Poco X6 Pro भारत में 27,000 की कीमत पर आया था और अब 19,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ ये 20,000 रुपये में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन्स (best phone under 20000) की सूची का हिस्सा है। इसमें MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और बेहद स्मूथ परफॉरमेंस देता है। गेमिंग के लिए भी ये फ़ोन काफी अच्छा है। अन्य फीचरों की बात करें तो, इसमें 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। इस बजट में ये फ़ोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करता है। इसके अलावा Poco X6 Pro में फोटोग्राफी के लिए 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीँ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16MP का फ्रंट कैमरा ही मिलेगा। बैटरी की बात करें तो, ये फ़ोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Poco X6 Pro की कीमत भी इस समय 19,999 रुपये है और आप इसे Flipkart से खरीद सकते हैं।
4. Realme Narzo 70 Turbo

Realme Narzo 70 Turbo 5G तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलध है और इस समय इसके तीनों वैरिएंट 15,000 से 20,000 के बीच उपलब्ध हैं। MediaTek Dimensity 7300- Energy 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित इस फ़ोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसके अलावा कैमरा डिपार्टमेंट में, यहां 50MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप है।इसमें भी 5000mAh की बैटरी है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा 16MP सेल्फी सेंसर, Android 14 आधारित realme UI 5, 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज इसके अन्य फीचर हैं।
Realme Narzo 70 Turbo का 6+128GB वैरिएंट 15,214 रुपए, 8+128GB वर्ज़न – 16,435 रुपए और 12+256GB वैरिएंट 19,999 रुपए में उपलब्ध है। इसे आप Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं।
5. Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion, ओक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 2 पर काम करता है, जो कि एक अच्छा चिपसेट है। साथ इसमें फोटोग्राफी के लिए भी 50MP Sony LYT-700C सेंसर और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरे दिए हैं। हमारी इस बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20000 (good phone under 20000) की सूची में केवल रही फ़ोन है, जो 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक प्रीमियम डिज़ाइन और स्मूथ 6.7-इंच (2400×1080 pixels) फुल एचडी+ 10-बिट OLED डिस्प्ले है। ये फ़ोन 68W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Motorola Edge 50 Fusion को आप Amazon से बैंक ऑफरों के साथ खरीद सकते हैं। कुछ बैंक कार्डों के साथ इस पर 2,000 रुपए तक की छूट है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।