आखिर क्यों Airtel सीईओ ने दी e-SIM इस्तेमाल करने की सलाह ? भारत में कैसे एक्टिवेट करें Airtel, Jio e-SIM ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Bharti Airtel के सीईओ गोपाल विट्टल Airtel के सभी ग्राहकों को फिज़िकल या रेगुलर सिम कार्ड की जगह ई-सिम (e-SIM) का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि साधारण सिम कार्ड को छोड़कर e-SIM का इस्तेमाल करने से ग्राहकों को कई लाभ भी मिलेंगे और बेहतर सुरक्षा भी। उन्होंने हाल ही में सभी Airtel उपयोगकर्ताओं को इसको लेकर एक मेल भी भेजा है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर ई-सिम क्या है और आखिर क्यों इसका इस्तेमाल फिज़िकल सिम कार्ड के मुकाबले बेहतर बताया जा रहा है। साथ ही आप भारत में Airtel, Jio और Vi पर इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

ये पढ़ें: कैसे अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करें – ये हैं आसान तरीके

e-SIM क्या है ?

e-SIM का अर्थ है – इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी माड्यूल। e-SIM भी एक रेगुलर सिम कार्ड की ही तरह काम करता है, लेकिन ये एक वर्चुअल सिम कार्ड जैसा है, जो आपके स्मार्टफोन में ही इन-बिल्ट होता है। फिज़िकल सिम के मुकाबले इसमें सबसे बड़ा अंतर ये है कि आपके कार्ड स्लॉट नहीं लगानी होती, बल्कि ये आपके फ़ोन में चिप की तरह ही पहले से एम्बेड होता है और ये काम करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करती है।

e-SIM

इस्तेमाल करे में आसान है e-SIM ?

एयरटेल सीईओ विट्टल ने Airtel के सभी ग्राहकों को एक ई-मेल किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से फिज़िकल सिम छोड़ e-SIM इस्तेमाल करने को कहा है। इस मेल में उन्होंने e-SIM के फायदों के साथ ये भी बताया है कि ये इस्तेमाल करने में काफी आसान है।

  • सबसे पहले तो e-SIM को एक्टिवेट करना काफी आसान है। फिज़िकल सिम कार्ड को बाज़ार से खरीदना, फिर सिम इजेक्टर की मदद से डिवाइस में ठीक तरह से लगाना पड़ता है, जिसके बाद भी कुछ घंटों में एक्टिवेट होता है। वहीँ e-SIM मोबाइल नेटवर्क द्वारा रजिस्टर होती है और एक QR कोड द्वारा मात्र 15 मिनट में एक्टिवेट हो जाती है।
  • e-SIM के साथ एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में स्विच करना काफी आसान हो जाता है।
  • फोनों के अलावा जो भी डिवाइस e-SIM तकनीक को सपोर्ट करते हैं, उन सभी में आप ई-सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर स्मार्टवॉच में भी है, तो आप फ़ोन के साथ अपनी स्मार्टवॉच में भी उसी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये पढ़ें: गलती से हो गयी UPI पेमेंट – वापस पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

e-SIM के फायदे

  • फिज़िकल सिम की तरह सँभालने की ज़रुरत नहीं है और डिवाइस में सिम कार्ड स्लॉट की भी आवश्यकता नहीं होती।
  • ई-सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको नज़दीकी मोबाइल ऑपरेटर से भी संपर्क करने की ज़रुरत नहीं है। इसके लिए आप
  • फ़ोन चोरी हो जाने की स्थिति में चोर सबसे पहले फिज़िकल सिम को निकालकर फ़ेंक देते हैं, जबकि e-SIM को निकलना उनके लिए आसान नहीं है, जिससे फ़ोन को ट्रैक करना आसान हो जाता है।
  • आने वाले समय में IoT डिवाइसों में भी e-SIM सपोर्ट उपलब्ध होगा, जिसके साथ उन्हें भी सेलुलर नेटवर्क से जोड़ना और इस्तेमाल करना आसान होगा।

भारत में e-SIM कैसे एक्टिवेट करें ?

e-SIM

सबसे पहले ये आवश्यक है कि कि आपके फ़ोन में e-SIM सपोर्ट हो। तभी आप e-SIM अपने फ़ोन में एक्टिवेट करवा सकते हैं।

Airtel e-SIM कैसे एक्टिवेट करवाएं ?

  • Airtel के ग्राहक eSIM < रजिस्टर की हुई मेल आईडी> लिखकर 121 पर भेज दें।
  • इसके बाद 121 से मैसेज आएगा, जिसके अनुसार आपको 1 टाइप करके इसी नंबर पर दोबारा भेजना है।
  • फिर इसी नंबर से कॉल पर अनुमति लेने के लिए एक और मैसेज आएगा।
  • ये अनुमति देने के बाद एक कॉल आएगा, जिस पर e-SIM के लिए आपको कंसेंट या अनुमति देनी है।
  • इसके बाद आपको 121 द्वारा एक QR code भेजा जायेगा, जिसे स्कैन करके आप अपना नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं।

Jio e-SIM कैसे एक्टिवेट करवाएं ?

  • Jio ई-सिम एक्टिवेट कराने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर फ़ोन का IMEI नंबर नोट करें।
  • अब आपको “GETESIM” <32 अंकों वाला IMEI> <15 अंकों वाला EID> लिखकर 199 पर भेज देना है।
  • इसके बाद आपको 19 अंकों के eSIM नंबर के साथ आपके eSIM की कॉन्फ़िगरेशन डिटेल मैसेज द्वारा मिलेंगी।
  • अब आपको दोबारा 199 पर SIMCHG <19 अंकों का eSIM नंबर> मैसेज करना है।
  • इसके बाद eSIM प्रोसेसिंग को लेकर आपको 2 घंटों के अंदर एक मैसेज आएगा।
  • इस मैसेज के बाद आपको 183 पर 1 लिखकर कन्फर्म करना है।
  • अब आपको जिस नंबर से आप ये मैसेज कर रहे हैं, उस पर Jio द्वारा एक कॉल आएगी और आपसे 19 अंकों का e-SIM नंबर पूछा जायेगा।
  • इसके बाद आपको आपके नए e-SIM की कन्फर्मेशन का मैसेज मिल जायेगा और सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

ये पढ़ें: Google History या Google Activity को कैसे डिलीट करें

Vi e-SIM कैसे एक्टिवेट करें ?

  1. अपने Vi नंबर से eSIM  रजिस्टर e-mail आईडी लिखकर 199 पर भेज दें।
  2. मेल-आईडी सही होने पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
  3. इसके बाद रिप्लाई करते हुए ESIMY लिखकर भेजें।
  4. अब आपको कॉल द्वारा कंसेंट देने को लेकर एक मैसेज और आएगा।
  5. कॉल पर अनुमति देने के बाद, आपके रजिस्टर मेल आईडी पर आपको QR code के साथ एक मेल आएगा, जिसे स्कैन करने पर आपका Vi e-SIM एक्टिवेट हो जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme C65 Dimensity 6300 चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रुपए में लॉन्च

Realme ने अपनी बजट स्मार्टफोन C-सीरीज़ में नया फ़ोन Realme C65 5G पेश किया है। इस स्मार्टफोन में मात्र 10,000 रुपए में 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर Dimensity 6300 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलेंगे। ये स्मार्टफोन भारत में इस बजट में Galaxy F14 और Poco M6 Pro जैसे स्मार्टफोनों को टक्कर देगा। …

Imageफ्रॉड का नया तरीका – “सिम स्वैपिंग”, कैसे करें इससे अपना बचाव

स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है, लेकिन उसके अंदर डलने वाले सिम कार्ड उससे भी ज़रूरी हैं, क्योंकि सिम और मोबाइल नेटवर्क के बिना आपके स्मार्टफोन का कोई फायदा नहीं। किसी ऐप को इस्तेमाल करना, पेमेंट करना, सोशल मीडिया या कॉलिंग इनके लिए सिम और मोबाइल नेटवर्क का होना अनिवार्य है। लेकिन …

Imageसरकार ने 10 साल से पुराने आधार कार्ड को 14 दिसंबर तक अपडेट करने के दिए निर्देश; ऑनलाइन इस तरह से करें आधार अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट में लगने वाली 50 रुपए की फीस को 14 दिसंबर तक के लिए माफ़ कर दिया है। ये अवधि उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है, जिन्होंने अपने आधार कार्ड पिछले 10 सालों से अपडेट नहीं किये हैं। अगर आप भारत के निवासी हैं और …

Imageक्या है e-SIM? Android और iPhones में कैसे एक्टिवेट करें e-SIM?

भारत में धीरे धीरे e-SIM का उपयोग बढ़ रहा है और धीरे धीरे कंपनियां भी अपने फ़ोन में एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम का चलन बढ़ा रही हैं। eSIM को फिज़िकल सिम की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके काफी फायदे भी हैं। सबसे पहले तो ये फ़ोन में फिज़िकल सिम के …

ImagePhonePe, GPay को टक्कर देगा Flipkart UPI; जानें कैसे करें इस्तेमाल

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जाने जाने वाले ब्रैंड Flipkart ने अब डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में अपना कदम रखने का निर्णय लिया है। हाल ही में कंपनी ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप करके Flipkart UPI को लॉन्च किया। इस नए लॉन्च के साथ अब ये कंपनी डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में PhonePe, …

Discuss

Be the first to leave a comment.