भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जाने जाने वाले ब्रैंड Flipkart ने अब डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में अपना कदम रखने का निर्णय लिया है। हाल ही में कंपनी ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप करके Flipkart UPI को लॉन्च किया। इस नए लॉन्च के साथ अब ये कंपनी डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में PhonePe, Google Play जैसी ऐप्स को टक्कर देगी। साथ ही पिछले कुछ समय से Paytm Payments Bank के खिलाफ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जो निर्देश जारी किये हैं, उनका लाभ भी इसे मिलेगा।
अब प्रश्न ये है कि नए Flipkart UPI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कैसे कर सकते हैं ? क्या ये भी आपको PhonePe और Paytm की ही तरह UPI ID द्वारा पैसों का आसानी से लेन-देन करने, बाज़ार में कहीं भी QR कोड स्कैन कर भुगतान करने, बिल इत्यादि भरने जैसी सभी सेवाएं देने में सक्षम है या नहीं ? आइये जानते हैं –
Flipkart UPI को कैसे इस्तेमाल करें ?
- सबसे पहले आपके फ़ोन में Flipkart ऐप होनी चाहिए। यदि नहीं है तो Play स्टोर से डाउनलोड करें।
- अब इसमें होम पेज पर ‘Scan and Pay’ के विकल्प पर जाएँ।
- अब नीचे अन्य दो विकल्प भी होंगे – Send Money और My UPI।
- My UPI में जाकर आप ‘Add bank account’ बटन पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट यहां लिंक कर सकते हैं।
- बैंक अकाउंट लिंक हो जाने के बाद आप इस ऐप से आसानी से ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं।
- बायीं तरफ मौजूद Send Money में जाकर किसी भी कॉन्टैक्ट को पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं।
- बीच में मौजूद ‘Scan and Pay’ विकल्प पर टैप करके जिसे पेमेंट करनी हो, उनके QR कोड को स्कैन करें और भुगतान कर दें।
दूसरा तरीका –
- Flipkart ऐप में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते जाएँ, तो आपको Money+ का आइकॉन नज़र आएगा।
- यहां आपको Flipkart UPI के सभी विकल्प मिलेंगे।
- इसमें Scan and Pay, Pay on Phone Number, पहले शॉपिंग करने और बाद में EMI में भुगतान करने, गाड़ियों के इंश्योरेंस करवाने जैसे कई सर्विसों के विकल्प मिलेंगे।
- इसके अलावा आप Bills and Recharges आइकॉन पर क्लिक करके, फ़ोन रिचार्ज और बिजली के बिल भी भर सकते हैं।
Flipkart UPI, Axis बैंक के साथ पार्टनरशिप में आयी है। फिलहाल इसमें ऑनलाइन पेमेंट्स, बिजली के बिल, शॉपिंग करके EMI में भुगतान करने, 1 लाख तक का क्रेडिट लेने, जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हालांकि गैस का बिल, यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना, इत्यादि सुविधाएं अभी नहीं है। साथ ही ये UPI सर्विस फिलहाल Android यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है और iPhones के लिए शायद ये निकटतम भविष्य में रोलआउट की जाएगी।
Flipkart भारत में Amazon का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है और अब Flipkart UPI के साथ ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में भी Amazon Pay को कड़ी टक्कर दे सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।