भारत में उपलब्ध UPI ऐप्स PhonePe, Google Pay, और BHIM से आप केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। UPI ( यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) के साथ अब आपको किसी भी विदेशी सफर की योजना के लिए करेंसी एक्सचेंज (भारतीय रुपए को वहाँ की मुद्रा के साथ बदलना) कराने की ज़रुरत नहीं है। आप विदेशों में अपनी इन्हीं ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स से भुगतान कर सकते हैं। विदेशों में जाकर UPI International द्वारा किसी को पैसे ट्रांसफर करना या वहाँ दुकानों में कोई भी सामान खरीदकर QR कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा के साथ लोगों को अपने अंतर्राष्ट्रीय सफर पर आर्थिक रूप से काफी आसानी होगी।
हालांकि इंटरनेशनल पेमेंट करने से पहले इन ऐप्स में UPI International को एक्टिवेट करना ज़रूरी है। ये एक आसान प्रक्रिया है, जिसे आप यहां जान सकते हैं। केवल कुछ आसान स्टेप्स के साथ आप अपने फ़ोन में मौजूद पेमेंट्स ऐप्स में UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नोट: अंतर्राष्ट्रीय UPI पेमेंट करने पर आपको कुछ कन्वर्शन चार्ज, एक्सचेंज फीस, इत्यादि देना होगा। फिलहाल UPI International कुछ देशों में उपलब्ध है और धीरे धीरे अन्य देशों में ये सेवा विकसित हो रही है। यात्रा शुरू करने से पहले जाँच लें कि जिस देश में आप जा रहे हैं, वहाँ आप UPI ट्रांसैक्शन कर सकेंगे या नहीं।
PhonePe पर UPI इंटरनेशनल कैसे एक्टिवेट करें
- फ़ोन पर PhonePe ऐप खोलें।
- अब ऊपर बायीं तरफ के कोने में मौजूद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- अब नीचे Payment Management में International विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपके बैंक अकाउंट के आगे Activate बटन को क्लिक करें।
- अब ये आपसे UPI PIN मांगेगा, उसे भरें और बस आपका UPI International एक्टिवेट हो जायेगा।
कैसे इस्तेमाल करें ?
- PhonePe खोलें > QR कोड स्कैन करें > विदेशी मुद्रा में रकम भरें > Pay बटन दबाएं > PIN डालें। बस पेमेंट हो जाएगी।
Google Pay पर UPI International कैसे एक्टिवेट करें
- ऐप को अपने फ़ोन पर खोलें।
- विदेश में जहां पैसों का भुगतान करना है, वहाँ मौजूद QR कोड को स्कैन करें।
- अब वहाँ की करेंसी में रकम को भरें। (अमाउंट एंटर करते ही स्क्रीन पर आपको ये रकम भारतीय करेंसी में भी दिखाई जाएगी)
- अब नीचे Activate UPI International का बटन आएगा, उस पर टाइप करें।
- इस रकम में बैंक विदेश में पैसे ट्रांसफर करने का कुछ शुल्क भी जोड़ेगा।
- अब पैसे आपके अकाउंट से कट जायेंगे और इसके बाद आपका UPI इंटरनेशनल 1 सप्ताह तक एक्टिवेट ही रहेगा और जैसे आप अपने देश में भुगतान करते हैं, वैसे ही कर सकेंगे। एक सप्ताह के बाद अगर आप विदेश में ही हैं, तो आपको पेमेंट करने के लिए फिर से प्रक्रिया दोहरानी होगी।
BHIM पर यूपीआई इंटरनेशनल कैसे एक्टिवेट करें ?
- BHIM ऐप खोलें।
- प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अब My Linked Bank Accounts में जाकर बैंक अकाउंट चुनें।
- यहां UPI Global के विकल्प पर क्लिक करें और जितने दिन के लिए इंटरनेशनल पेमेंट एक्टिवेट करना चाहते हैं, उसकी अवधि चुनें।
- अब PIN भरें।
कैसे इस्तेमाल करें ?
ऐप खोलें > QR कोड स्कैन करें > विदेशी मुद्रा में रकम भरें > जिससे पेमेंट करनी है, वो बैंक अकाउंट चुनें > Pay बटन दबाएं > PIN डालें।
Paytm पर UPI International कैसे एक्टिवेट करें ?
- Paytm ऐप फ़ोन पर खोलें।
- अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- यहां UPI and Payment Settings में जाकर UPI Settings पर क्लिक करें।
- अब UPI International पर टैप करें।
- अब अगले पेज पर बैंक अकाउंट नंबर के सामने Activate बटन आएगा, उसे टैप करें।
- अब UPI PIN भरें और बस हो गया।
कैसे इस्तेमाल करें ?
- Paytm ऐप खोलें > QR कोड स्कैन करें > विदेशी मुद्रा में रकम भरें > जिससे पेमेंट करनी है, वो बैंक अकाउंट चुनें > Pay बटन दबाएं > PIN डालें।