Sticky Keys के बारे में आपने कभी न कभी सुना ही होगा, ये कीबोर्ड का एक फीचर है, जिसकी सहायता से आप आसानी से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक ही समय में एक साथ अलग अलग Keys को दबाकर रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं। ये एक अच्छा फीचर है, लेकिन कभी कभी परेशानी का कारण भी बन जाता है। यदि आप भी अपने विंडोज में इस फीचर को बंद करना चाहते है तो हमने इस लेख में Sticky Keys क्या होती है और विंडोज 11 पर Sticky Keys को कैसे बंद करें इसके बारे में जानकारी दी हैं।
Sticky Keys क्या होती हैं?
ये विंडोज का एक ऐसा एक्सेसिबिलिटी फीचर है, जिसे कीबोर्ड शॉर्टकट के उपयोग को आसान करने के लिए बनाया गया है। इसकी सहायता से आपको किसी भी टास्क को करने के लिए एक समय पर अलग अलग shortcut key को दबाकर रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं, आप किसी भी टास्क को करने के लिए एक key को दबा के छोड़ने पर दूसरी key को दबाकर उस टास्क को पूरा कर सकते हैं। इसका आसान उदहारण है, किसी भी चीज को कॉपी करने के लिए आपको जहाँ एक साथ Ctrl + C दबाना पड़ता है, वहीँ Sticky Keys चालू करने पर पहले आप Ctrl दबा कर छोड़ दे फिर C दबाये, आपका काम हो जायेगा। ये फीचर पहली key को दबाने पर उस key को दबाये रखता हैं।
Sticky Keys को बंद करने का तरीका
Sticky Keys को बंद करने के तीन आसान तरीके हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
कीबोर्ड शॉर्टकट से Sticky Keys को कैसे बंद करे
कीबोर्ड शॉर्टकट का पहला तरीका है, जिसमें आपको Shift key को 5 बार दबाना है, ऐसा करने पर विंडोज 11 में Sticky Keys का ऑप्शन बंद हो जायेगा।

सेटिंग्स मेनू से Sticky Keys को बंद करने का तरीका
आप सीधे सेटिंग्स मेनू में जाकर भी Sticky Keys को बंद कर सकते है। इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने विंडोज में “Settings” को ओपन करे।
- अब यहाँ पर लेफ्ट साइड ने “Accessibility” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- अब “Keyboard“ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
- अब “Sticky Keys” का ऑप्शन होगा, उसके सामने दिए गए टॉगल बटन को बंद करे।
- आपके विंडोज 11 में Sticky Keys का ऑप्शन बंद हो जायेगा।

एक्शन सेंटर से Sticky Keys बंद करने का तरीका
ये तीसरा तरीका है, जिसमे एक्शन सेंटर से Sticky Keys को बंद किया जा सकता है। लेकिन ये तरीका तभी काम करेगा जब आपने पहले से इस ऑप्शन को इनेबल कर रखा हो।
- सबसे पहले टास्कबार के दाहिनी ओर Wi-Fi, Sound, और Battery के icon पर क्लिक करे, या कीबोर्ड पर Windows key + A key दबाये।
- अब यहाँ “Accessibility” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।

- नई विंडो ओपन होगी, यहाँ नीचे “Sticky Keys” का ऑप्शन होगा, उसके सामने दिए गए टॉगल बटन को बंद करे।

- Sticky Keys बंद हो जाएगी।
निष्कर्ष
ये तीन तरीके है जिनसें विंडोज 11 में Sticky Keys को आसानी से बंद किया जा सकता है। यदि आपको Sticky Keys से परेशानी होती है तो आप इस ऑप्शन को बंद कर सकते हैं, अन्यथा कार्य को सहज बनाने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता हैं। ,