कैसे अपने Gboard या एंड्राइड की-बोर्ड पर Undo बटन का इस्तेमाल करे

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Gboard आज के समय में सबसे लोकप्रिय और शायद सबसे बेहतर कीबोर्ड है जो एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। लेकिन इसके बावजूद भी इसमें कुछ कमियाँ भी नज़र आती है। जिसमे निजी रूप से मुझे इसमें Undo और Redo विकल्प का ना होना एक बड़ी कमी लगती है क्योकि इसकी वजह से कभी-कभी परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता है।

कुछ वजहों से एंड्राइड ने अभी भी इस जरुरी फीचर को शामिल नहीं किया है लेकिन आप अपने इस लगभग परफेक्ट कीबोर्ड में इस Ctrl + z टाइप के फीचर का सपोर्ट इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए नजर डालते है इस पूरी प्रोसेस पर:

यह भी पढ़िए: WhatsApp में कैसे करे डार्क मोड का इस्तेमाल

Gboad शॉर्टकट: Ctrl+Z या Undo (अनडू) फीचर

Gboard undo deletion

Gboard में किसी लम्बे टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए हॉरिजॉन्टल स्वाइप जैसी शॉर्टकट दी गयी है जिसके लिए आपको “इनेबल जेस्चर डिलीट” एक्टिव होना जरूरी है। इस ऑप्शन को Gboard सेटिंग्स के तहत “Glide typing” से ऑन कर सकते है। जितना ज्यादा आप स्वाइप करेगे उतना ज्यादा ही टेक्स्ट ही सेलेक्ट होगा और जेसे ही आप अपने फ़ोन से ऊँगली को उठाएंगे सेलेक्ट किया गया टेक्स्ट डिलीट हो जायेगा। अगर आपने जरूरत से ज्यादा टेक्स्ट सेलेक्ट कर लिया है तो भी वापस से राईट स्वाइप करके आप टेक्स्ट सिलेक्शन को मॉडिफाइड कर सकते है।

इसके साथ ही सबसे बड़ी प्रॉब्लम सामने आती है जो है गलत से किसी लम्बे टेक्स्ट को डिलीट कर देना। लेकिन डिलीट किया गया टेक्स्ट ऊपर सजेशन बार में दिखाई देता है तो आप इसको वापस लिख सकते है।

पर कोई-कोई यूजर इस बार का इस्तेमाल ही नहीं करते है या टेक्स्ट डिलीट करने के बाद बार पर ध्यान ना देते हुए कुछ और लिख देते है जिस कारण टेक्स्ट को वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है इसी वजह से यह अलग प्रोसेस आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

Inputting+ Android App के साथ Undo फीचर ऐड करना

How to enable undo option in Gboard

काफी यूजर अपने स्मार्टफोन में नए अफीचर ऐड करने के लिए काफी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशनों का इस्तेमाल करते है।

एप्प स्टोर में और भी काफी एप्लीकेशन दी गयी है लेकिन हमें Inputting+ एप्प काफी ज्यादा उपयोगी प्रतीत होती है इसमें आपको Undo ऑप्शन के अलावा आपको Redo, “Find and Replace” जैसे आकर्षक फीचर का सपोर्ट भी मिलता है तो चलिए नज़र डालते है इस पूरी प्रोसेस पर:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। फ्री वर्जन में आपको सीमित Undo सपोर्ट मिलता है।

  • एक बार एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आपको एक्सेसिबिलिटी फंक्शन रिक्वेस्ट को ऑन करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने और कीबोर्ड इनपुट को इस्तेमाल करने की परमिशन मिल जाती है। ये एप्लीकेशन आपके प्राइवेट डाटा और बैंक डाटा को इस्तेमाल ना करना का भी दावा करती है।

  • अब आप एप्लीकेशन इंटरफ़ेस में जाकर ट्रिपल डॉट पर क्लिक करके एप्लीकेशन सेटिंग्स में जाएँ। स्टाइल सेक्शन में से नोटिफीकेशन या फ्लोटिंग बबल के बीच में से एक को चुन सकते है।

  • अब आप जब भी टेक्स्ट को डिलीट करते है आप नोटिफिकेशन स्ट्रिप या फ्लोटिंग बबल पर क्लिक करके टेक्स्ट को देख सकते है।

Gboard undo option

  • इसके अलावा Undo (Ctrl+Z) एरो आइकन के अलावा Redo (Ctrl+Y) एरो आइकन और फाइंड एंड रिप्लेस आइकन भी देखने को मिलते है जो आसानी से इस्तेमाल किया जा सकते है।

Android Keyboard पर Ctrl+Z यानि की Undo फीचर का कैसे करे इस्तेमाल

वैसे तो इस शॉर्टकट का इस्तेमाल काफी कम देखने को मिलता है लेकिन जब भी कभी इसकी आपको जरूरत होगी तो यह सपोर्ट आपके पास होना चाहिए। यह भी सच है की किसी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन के कीबोर्ड के इस्तेमाल और बैकग्राउंड में एप्प के चलते रहने से सिक्यूरिटी को लेकर थोडा चिता होती है तो हम गूगल और एंड्राइड डेवलपर से उम्मीद करते है की GBoard में जल्द ही कुछ नया अपडेट देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Image10 बेस्ट कीबोर्ड एप्लीकेशन आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

आज के समय में स्मार्टफोन यूजर अपनी डिवाइस को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना काफी पसंद करते है लेकिन जिस चीज का लगभग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है उसी के लिए डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन पर ही निर्भर रहते है। हम यहाँ बात कर रहे है एंड्राइड डिवाइस में उपलब्ध कीबोर्ड एप्लीकेशन की। गूगल प्ले स्टोर …

Imageकैसे अपने PC या लैपटॉप पर उठाये PUBG Mobile का आनंद; जाने पूरी प्रक्रिया

PUBG (PlayerUnknown’s Battleground) आज के समय का सबसे बेहतर ऑनलाइन शूटिंग गेम साबित हो चुका है जिसका सबूत है गूगल प्ले के 2018 में इसको बेस्ट गेम का अवार्ड मिलना। पिछले साल लांच किये गये इस गेम को सबसे पहले विंडोज के लिए लांच किया गया था लेकिन फिर इसके मोबाइल वर्जन को भी पेश …

Imagewhatsapp के एक ऐप पर पर दो मोबाइल नंबर का उपयोग कैसे करें?

आज के समय में सभी whatsapp का उपयोग करते है, और कई बार हमें दो अलग अलग नंबर से whatsapp account बनाने की जरुरत पड़ जाती हैं। इसके लिए पहले हमें Clone ऐप या business whatsapp का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब whatsapp के नए अपडेट में हम एक ही whatsapp ऐप में दो …

Imageफ़ोन और वेबसाइट से Facebook Profile Lock कैसे करे

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहाँ हम अपने फोटोज शेयर करते, नए दोस्त बनाते हैं। फेसबुक अकाउंट पब्लिक होने की वजह से उस पर मौजूद कोई भी व्यक्ति हमारी जानकारी जैसे फोटोज या शेयर की गयी लोकेशन देख सकता है। ऐसे में यदि आप चाहते कि आपके अकाउंट की जानकारी सिर्फ आपके दोस्त ही …

Discuss

Be the first to leave a comment.