डुअल सेल्फी कैमरा वाले Vivo X9s और Vivo X9s Plus हुए लॉन्च, जानिए इनके ख़ास फीचर्स

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बीजिंग में अपने एक कार्यक्रम के दौरान दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X9s और Vivo X9s Plus लॉन्च किये हैं। अपनी पीढ़ी के नए संस्करणों के रूप में लॉन्च होने वाले इन फोनों में वीवो द्वारा नई डिज़ाइन दिए जाने का दावा किया जा रहा है। दोनों ही फोन देखने में काफी स्लिम हैं, इन फोनों की अन्य विशेषताओं व स्पेसिफिकेशन्स पर आइये एक नज़र डालें।

यह भी पढ़ें: Samsung Pay के साथ Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max हुए भारत में लॉन्च

डिज़ाइन व डिस्प्ले

फोन की डिज़ाइन की बात करें तो एलुमिनियम बॉडी वाले ये फोन अपने पिछले संस्करणों से काफी स्लिम प्रतीत होते हैं जिनमें वीवो X9s की मोटाई 6.99 मिमी है वहीं वीवो X9s Plus 7.25 मिमी मोटा है। दोनों ही फोनों में U आकार के एंटीना बैंड्स दिए गए हैं।

मुख्य कैमरे तथा फ़्लैश को ऊपर बायीं ओर रखा गया है; सामने की तरफ Vivo X9s स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल-HD (1080×1920 pixels) AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जबकि Vivo X9s Plus में भी 5.85 इंच की फुल-HD (1080×1920 pixels) AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 835 और Quick Charge 4+ वाला ZTE Nubia Z17 हुआ लॉन्च

प्रदर्शन

Vivo X9s एंड्रॉइड 7.1 नोगाट पर आधारित फ़नटौच ओएस 3.1 पर चलता है जिसमें एक दो सिम स्लॉट मौजूद हैं, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर द्वारा संचालित होता है। वहीं Vivo X9s Plus में स्नैपड्रगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है, तथा इसमें भी 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम भी X9s के समान है।

कैमरा

कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोनों में सामने की ओर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। जिनमें से soft-LED फ़्लैश के साथ एक 20MP का सेंसर है वहीं दूसरा सेंसर 5MP का है। इसके अलावा दोनों फोनों में PDAF तथा LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ 16MP का मुख्य कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Vivo X9s स्मार्टफोन में 3320mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, वहीं दूसरा वेरिएंट Vivo X9s Plus 4015mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है। जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं।

कीमत और उपलब्धता

Vivo X9s और Vivo X9s Plus की कीमत क्रमश: 2698 युआन (लगभग 25,600 रुपये) और 2998 युआन (लगभग 28,500 रुपये) है। इन फोनों को आप गोल्ड, रोज गोल्ड और मैट ब्लैक रंगों में खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 20,000 रूपये से कम कीमत वाले 5 सर्वश्रेष्ठ सेल्फी फोन

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

ImageVivo X60 Pro स्मार्टफोन 29 दिसंबर को होगा लॉन्च, सामने आई स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो 29 दिसंबर को नया स्मार्टफोन Vivo X60 Pro लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी के X50 Pro का सक्सेसर मॉडल होगा, जो बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आएगा। हाल ही में यह स्मार्टफोन चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया था, जिससे इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो …

Imageअगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Upcoming Phones In August 2022

जून-जुलाई 2022 में हमने एक से बढ़कर एक फ़ोन देखे। OnePlus Nord 2T ने मिड-रेंज बाज़ार में अपना कदम रखा और नए ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ Nothing Phone (1) भी बाज़ार में उतारा गया। Moto G42 और Galaxy M13 व Galaxy F13 जैसे स्मार्टफोन एंट्री-लेवल की प्रतियोगिता को बढ़ाते नज़र आये। लेकिन आने वाला महीना …

ImageMotorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion हुए लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, और कीमत के बारे में

Motorola ने अपने दो नए फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फ़ोन को कंपनी द्वारा वैश्विक बाज़ार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फ़ोन में Qualcomm Snapdragon chipsets का उपयोग किया गया है, इनके अतिरिक्त कंपनी ने edge सीरीज का एक और फ़ोन Motorola Edge 50 Pro …

ImageVivo V30e 5500 mAh बैटरी के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में होगा लॉन्च

Vivo जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन Vivo V30e पेश करने वाला है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फ़ोन में 5,500 mAh का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, जो 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता। कंपनी ने बैटरी हेल्थ के विषय में 4 साल का वादा करते हुए ये भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products